Self motivation poem in hindi

Self motivation poem in hindi

मै अंधेरो में इतना चला इतना चला की सुबह हो गई
हाँ मै डरा हुआ था लेकिन मैने अंधेरो में चलना बंद नहीं किया
तभी तो मैने सुबह की इतनी सुंदर लालिमा देखी
रौशनी देर से ही सही मगर आती है
बस अंधेरो से लड़ने का जज्बा होना चाहिए
माना मेरे हालात बुरे थे लेकिन
मै अंधेरो से डरा नही बल्कि लड़ा
रात के घने अंधेरों में मुझे लौ जलाना आता है
घने अंधेरों में भी राह बनाना आता है
माना अंधेरा घना है मगर उन घने अंधेरों को भी
मुझे हराना आता है
रूकेगे नहीं थकेले नहीं जब तक
पंखो को फैलाकर आसमान में उड़ेगे नहीं

Self motivation poem in hindi


motivational poem in hindi


हम ने जीवन के इम्तिहान से डरना छोड़ दिया
क्योंकि हम ने जीना सीख लिया
हमारे जीवन के पथ पर कितने
सारी मुश्किलें परेशानियां थी
आगे जाने के रास्ते में कितने पत्थर बिखरे थे
मगर हम ने कोशिश की उन बिखरे पत्थरो से
ही राह बनाने की क्योंकि अब वो
महज हमारे लिए पत्थर नहीं रह गए थे
बल्कि रास्ता बन चुके थे
जहाँ से मंजिल पर हम चल का जा सकते थे
ऐसा लगता था हमे परखने के लिए
सारा जहां ही पारखी हो गया था
ऊपर वाले का भरोसा हम पर इतना ज्यादा था
की जीवन के पथ पर हम कभी डगमगाए नहीं
इसलिए जीवन में परखने वालो की
कभी कोई कमी नहीं रखी

motivational poem in hindi


short motivational kavita in hindi


कांटों में कुछ तो बात होती है यूँ ही बेवजह
फूलों से लिपटे नहीं होते हैं
फूलों ने भी कांटों को अपने दामन से
यूँ संभाल कर रखा है ये कैसा ख्वाब सजा रखा है
सूरज भी क्यों आज उदास है
हवाओं में ये कैसा एहसास है
सूर्यमुखी क्यों आज बदहवास है
ये हर तरफ फैली कैसी प्यास है
माना कदम कदम पर हार हुई है मेरी
मगर जीत की दहलीज अब
यही कही आस पास है
हाँ मुझ में विश्वास है
कांटों को भी सीने से लगाकर रखकर
जीना ही तो मुझे बनाता खास है

short motivational kavita in hindi


student motivational poem in hindi


जीवन में अगर डर लगता है तो
ये निशानी है फ्रिक की परवाह की
खुद की कमियों पर ध्यान ना देकर
खुद की खूबियों पर ध्यान दे
खुद की खूबियां इतना बढ़ा ले की
सारी कमियाँ उन खूबियों में दब के रह जाए

student motivational poem in hindi


Motivational kavita in hindi


मैने सही राह चुनी है और सही राह पर चल रहा हूँ
तो फर्क नहीं पड़ता कोई मुझे क्या कहे
मुझे पता है मेरी कोशिशों को पता है
मेरे हर उन छोटे छोटे पलो को पता है
मै सब कुछ स्वीकार करके
जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश की है
ना ही मै अब किसी से कोई शिकायत करता हूँ और
ना ही किसी से कोई उम्मीद रखता हूँ
मै बस जीवन को जीने की कोशिश कर रहा हूँ
हर एक पल को जी भर कर
जीने की कोशिश कर रहा हूँ
मै कितना सफल हुआ और कितना असफल
ये मुझे मेरे सिवा कोई नहीं बताएगा क्योंकि
खुद के साथ जितनी ईमानदारी से मै फैसला करूँगा
कोई नहीं कर सकता है

Motivational kavita in hindi



motivational hindi poem


अक्सर कुछ पत्थर पहाड़ से टूटकर नीचे गिरते हैं और
वही कुछ लोग पत्थरो को लेकर पहाड़ पर जाते हैं घर बनाने
फर्क बस इतना है कही कुछ पंक्षियों का घोसला टूटते है तो
कही कुछ पंक्षियों का घोसला बनते है
पहाड़ से पत्थर टूटना स्वाभाविक क्रिया है लेकिन
पहाड़ पर पत्थर ले जाकर घर बनाना अस्वाभाविक क्रिया है
महत्वपूर्ण क्या है जीवन में
तोडना या जोड़ना महत्वपूर्ण है कोशिश करना
कही पत्थर पहाड़ से सरक कर पहाड़ का अस्तित्व हिला देता हैं तो
वही कुछ पत्थर पहाड़ पर एक नया निर्माण करते हैं
जहाँ से एक नया नवजीवन अंकुरित होता है
यही तो जीवन का सार है ये कितना आसान है लेकिन
समझ पाना जैसे किसी का उधार चुकाने जैसा है

motivational hindi poem



Inspiring hindi poetry


एक राह ऐसी थी जीवन की जहाँ पर चलने पर
मुझे लोगों ने पत्थर मारा ताने दिऐ
हर संभव कोशिश की मुझे चोट पहुँचाने की
लेकिन मै उस राह पर सबको माफ करके
आगे बढ़ता चला गया
कदम कदम पर उन राहो में
बाधाएँ खड़ी थी मेरा रास्ता रोकने के लिए
हर तरफ बस कांटे बिछा दिए मेरी राहो में
मगर मै उन राहो पर कांटों पर भी चलता गया
मुझे मंजिल पर पहुँचने की जिद थी
इसलिए नही की मुझे वहाँ ढ़ेर सारी दौलत कमानी थी
बल्कि मुझे वहाँ ढ़ेर सारा सुकून चाहिए था
दो पल के सुकून की बहुत बड़ी
कीमत वसूल करती है दुनिया यहाँ पर
यहाँ मरने से ज्यादा मुश्किल जीना है मगर
जीवन वही है जो आंधियों में भी
अपनी लौ को जलाए रखता है
अपना हौसला बनाएं रखता है
वजूद खुद के सपनो का बचाएं रखता है

Inspiring hindi poetry



Short Motivational Poems in Hindi About Success


आश्चर्य होता है सोच कर भला वो कैसे लोग है
जो मोबाइल में झांक कर आजकल
किसी का आकलन करते हैं
किसी के चरित्र का प्रमाण बांटते हैं
सच बात है दुनिया बदल रही है
संसार बदल रहा है लेकिन मै नहीं बदल रहा
मुझे भी अब समय के साथ बदलना चाहिए
तभी जी पाऊँगा इस संसार में
वरना जी पाना यहाँ बिना खुद को बदले
बहुत मुश्किल है बहुत मुश्किल है

Short Motivational Poems in Hindi About Success



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *