feeling love quotes in hindi

feeling love quotes in hindi

hindi quotes on positive attitude


मै समंदर के किनारे खड़े होकर समंदर को घंटो देखता रहा
कभी लहरे शांत हो रही थी तो कभी लहरे ऊंची उठ रही थी
उन लहरो पर कुछ नाव चल रही थी
कुछ बड़े जहाज गुजर रहे थे
दूर से ये देखना अच्छा लग रहा था
पीछे सूर्यास्त होने की भनक पाकर पंक्षी
तेज गति से अपने घोसलो में पहुँचने की जल्दी में दिख रहे थे
ये सब देखना अद्धभुत लग रहा था
समंदर किनारे बहुत से लोग थे
बहुत सारे चेहरे थे वहाँ
कोई लहरो पर तैर रहा था
कोई इधर उधर भाग रहे था
कोई रेत से अपना आशियाना बना रहा था
कुछ लोग वहाँ कुछ सामान बेचने की कोशिश कर रहे थे
पास में ही उनके बच्चे फटे कपडे में खड़े
अपनी आंखों में दुनिया भर का आश्चर्य लेकर
सब कुछ सामने देख रहे थे
मै वहाँ जीवन के हर रंग देख रहा था
कैसे ये सूर्य अस्त हो रहा है सामने
लोग फिर भी उस पल को जी रहे हैं खुलकर
हाथो में हाथ डाले कोई अपने प्रेमिका के साथ
तो कोई अपने प्रेमी के साथ आने वाले
कुछ बच्चे अपने माँ बाप के साथ
कोई पोती अपने दादाजी के साथ
नये जीवन के सपने बुन रहे हैं
कितना अद्धभुत लग रहा था
सूर्यास्त हो रहा है और इतनी सारी आशाएं
वहाँ दिख रही थी कल सुबह सूर्योदय होगा
तब यहाँ वो सारे लोग नहीं होगे
बहुत सारे नये लोग आएंगे
कुछ सपने बुनने कुछ सामान बेचने
कुछ इस पल को हमेशा के लिए अपने कैमरे में कैद करने
ये हमारा जीवन भी शायद किसी समुद्र की ही तरह तो है
इस जीवन में हर रोज कितना कुछ देखते हैं हम
कभी कुछ खोते है तो कभी कुछ पाते हैं
कभी कुछ सीखते हैं मगर जीवन हर दिन
हार हाल में चाहे सूर्योदय चलती रहती है और
हर मायने में हर कोई अपने जीवन से प्यार करता है
अपने सपनो से प्यार करता है
अपनो से प्यार करता है
सब कुछ हर वक्त पाना चाहता है
कोई ऐसा नहीं है जो अपने जीवन में कुछ खोना चाहता है
यही सकारात्मक अंदाज जीवन जीने वाले लोगों का
इस जीवन को खूबसूरत बनाती है


hindi quotes about happiness

romantic love quotes in hindi


दो बात में समझ जाओ
तुम ना अब खुद में उलझ जाओ
कुछ ना कुछ बताया है वक्त ने
इस वक्त की खातिर बदल जाओ
तुम मेरे लिए मै तुम्हारे लिए
अब जी नहीं सकते एक दूसरे के बिना
दुनिया को बिना बताये आके
गले मेरे तुम अब लग जाओ

hindi quotes about life

feeling love quotes for her


मेरे शहर में क्या कुछ दिन तुम गुजारोगी
ठहरोगी साथ वहाँ जहाँ जिंदगी ठहर जाती है
जहाँ लगता है वो बचपन जैसे कल की ही तो बात है
मुझे लगता है मैने अब तक जिंदगी को पूरी तरह से
खुल के जीया है तो सिर्फ बचपन में
एक बार फिर से उस बचपन में मै लौट जाना चाहता हूँ
उस जिंदगी को दूबारा से जीना चाहता हूँ लेकिन
जब भी लौटूंगा तो तुम्हे साथ लेकर जाना चाहता हूँ
एक बार फिर से उस दौर में
क्या तुम साथ चलोगी साथ मेरे उस जमाने में
जब जीवन को मै बस जीया करता था खुलके

hindi quotes about love

feeling love quotes for him


तुम जब भी आना प्यार लेकर आना
माना मेरे पास कुछ नहीं है
मगर धीरे धीरे करके सब हासिल कर लेगे
हर मुश्किलों से लड़ लेगे
तुम साथ होगी तो मेहनत थोड़ी और कर लेगे
तुम जब भी आना विश्वास लेकर आना
माना मै बुरा हूँ मगर
तुम्हारी खातिर धीरे धीरे अच्छा बन जाऊँगा
तुम जब भी आना अपने आंखों में सपने लेकर आना
हम मिलकर तुम्हारे सपने पूरे करेगे
जो तुम्हारी आंखों ने देख रखे है
तुम जब भी आना एक वादा लेकर आना
कभी मुझे छोड़ कर नहीं जाओगी
जब आओगी प्यार निभाओगी
मगर तुम जल्दी आना
हाँ तुम जल्दी आना
अब मेरा मन नहीं लगता है
बस अब मेरा यहाँ जी नहीं लगता है

hindi quotes about success

feeling love quotes for husband


असफल होना आदत बन गयी है मेरी
सफल होना ख्वाहिश है मेरी
उतना मुश्किल भी नहीं मगर
मुश्किल क्यों ये लगता है
हाँ असफल होने से डर मुझे लगता है
पर कोशिश करना फितरत है मेरी
किसी दिन तो सूर्योदय होगा बस
कोशिश हर बार रात के बाद के
सूर्योदय के लिए हां सुबह के लिए
वो सुबह मुझे देखनी है
उस सूरज को उदय होते हुए देखना है मुझे
आंखों में यही सपने लिए हर रात मे मै सोता हूँ
जागता भी हूँ तब भी ये सपना आंखे देखती ही रहती है

hindi quotes about time

feeling love quotes for boyfriend


सब कुछ गलत इसलिए नही हो रहा था की वक्त बुरा था
बल्कि इसलिए हो रहा था की तुम साथ में नहीं थे
तुम साथ आ जाओ तो ये वक्त ठीक हो जाएगा
एक युग जैसे पीड़ा का लंबा सफर समाप्त हो जाएगा
तुम्हारे साथ नहीं होने से कितना फर्क पड़ा
फिर मै कुछ और ही बन गया
जो मै पहले कभी नही हुआ करता था
सब ने ताना दिया तुमने भी ताना मारा
तुम ताना मुझे नहीं मारते तो ऐसा नहीं होता
अगर तुम मुझे समझ पाते तो वक्त बुरा कभी नहीं आता
तुम मुझे क्यों नहीं समझ पाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *