love poem in hindi for girlfriend

love poem in hindi for girlfriend

कभी कही से कोई आवाज मुझे सुनाई दे
अपने कमरे में वो आवाज में अपनापन हो
उस आवाज में यकीन हो मुझ पर
वो आवाज जोर से मेरे कानो में सुनाई दे
हाँ मुझे यकीन है तुम पर
बुरा बहुत दौर है तुम्हारा मगर ये बुरा
वक्त निकल जाएगा
बस तुम यकीन करना खुद पर
ये वक्त है और वक्त पल पल बदलता है
ये भी बदलेगा बस तुम यकीन रखना खुद पर
मुझे पता है तुमने बहुत दर्द सहा है
बहुत तकलीफ उठाई है तुमने
काश तुम्हे ये सब नहीं सहना पड़ता

love poem in hindi for girlfriend


heart touching love poem in hindi for girlfriend

मेरे कमरे में घना अंधेरा रहता है
तुम्हारे नाम की रौशनी जला लेता हूँ
अपने कमरो को सितारों से सजा लेता हूँ
ख्यालो में ही सही तुम्हे अपना बना लेता हूँ

heart touching love poem in hindi for girlfriend


love quotes in hindi for girlfriend

हर पल तुम अब दिखते हो मुझे हर जगह
तुम्हारे ही रंगों में रंगता जा रहा हूँ मै
अब तो मुझे बस तुम्हारा इंतजार रहता है
एक बार नहीं सौ बार रहता है
चलो अपनी दुनिया बसाए हम
इस पूरी घरती को सितारों से सजाएं हम
जहाँ हर एक सितारा तुम्हारे और हमारे नाम का हो

love quotes in hindi for girlfriend


love shayari in hindi for girlfriend

हर सितारों पर मै अब तुम्हारा नाम लिख देना चाहता हूँ
दिन रात सुबह शाम लिख देना चाहता हूँ
तुम कौन हो ये दुनिया को बताना चाहता हूँ

love shayari in hindi for girlfriend


love poem in hindi for girlfriend

सुबह से रात होने तक मै कितना कुछ देखता हूँ
कुछ अच्छा तो कुछ बुरा
लेकिन राहत नहीं मिलती है मगर
सुकून तब मिलता है जब तुम्हारा चेहरा मै देखता हूँ
इस दुनिया में एक तुम्हारे चेहरे को देखने के
अलावा कुछ भी नहीं है देखने के लिए
फिर भी मुझे कितना कुछ देखना पड़ता है
मै आंखे भी बंद कर लेता हूँ एक तुम्हारे चेहरे के
सिवा कुछ भी ना देखूँ तुम्हारे चेहरे में सच्चाई दिखती है
मुझे इस दुनिया में कही तो अच्छाई दिखती है मुझे
मै तुम्हे हमेशा हमेशा के लिए इन आंखों में बंद
कर लेना चाहता हूँ इन आंखों में बंद किए हुए
तुम्हे यहाँ से दूर ले जाना चाहता हूँ मै
साथ दोगी मेरा साथ चलोगी मेरे
जहाँ मै तुम्हारे अलावा कुछ ना देखूँ
जहाँ भी देखूँ बस तुम्हे देखूँ
जब जब देखूँ तुम्हे देखूँ
साथ चल सकोगी मेरे
बताओ ना मुझे

love poem in hindi for girlfriend


love status in hindi for girlfriend

मै क्या लिखूँ जब तुम्हे देखता हूँ फिर
मै सब कुछ भूल जाता हूँ
मै कौन हूँ और
ये दुनिया कौन सी है
क्या ये वो दुनिया है
जहाँ मै रहता हूँ या
इस जीवन के बाद की दुनिया है ये
मै कहाँ आ गया हूँ
किसे देख लिया हूँ
तुम्हे देखने के बाद
मै भी नाकाम हो गया और
मेरे शब्द भी दोनों ने काम करना
जैसे बंद कर दिया है
ना कुछ सोच पाता हूँ
ना कुछ कह पाता हूँ और
ना ही तुम्हारे बिना रह पाता हूँ

love status in hindi for girlfriend


love poetry in hindi for girlfriend

ये आंखों पर कैसी धुंध छाई है
तुमने लगता है मुझे जी भर कर देखा है
इतने खुशनसीब हम कैसे हो गये
तुमने हमै दिल की नजर से देखा है

love poetry in hindi for girlfriend


love messages in hindi for girlfriend

तुम्हारे लिए दो शब्द भी कहना
जैसे दो युगों के जीने के बराबर है
दोनों युग बस तुम्हे देखते देखते ही बीत जाते हैं
फिर कोई कैसे भला कुछ लिख पाए
ऐसे दो शब्द तुम्हारे लिए
मै हर एक युग में लिखना चाहूंगा

love messages in hindi for girlfriend


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *