all time best love poetry in Hindi

True love poetry in Hindi

जीवन में परिस्थियाँ बुरी होती नहीं

बल्कि हम स्वंय बनाते हैं

हम जो जैसा देखते हैं और समझते हैं

वैसा शायद ना हो

हम स्वंय उत्तरदायी है जो

आज हो रहा है उसके लिए

फूल अगर आपको तोड़ने है तो

आप कांटों की तरफ से लापरवाह नहीं हो सकते

जो सबसे सुंदर फूल होते हैं

उनके पास कांटे या कीचड़ होते ही है

आप ने क्या समझा और क्या किया

जिससे वो फूल शायद दूर हो गया

क्योंकि आप ने कभी प्रयास ही नहीं किया

आप ने सदैव कीचड़ और कांटों को ही देखा

फूल तोड़ने है तो इसके लिए तैयार रहे कांटे चुभेगे ही

कीचड़ में उतरना ही पड़ेगा अगर ऐसा नहीं है तो शायद

आप को उस फूल की कोई आवश्यक नहीं है

आप बनावटी बाजारों में बिकने वाले

फूलो से ही खुद को बहलाएं रखे

फूल तोड़ने है तो तैयार रहे कांटे चुभेगे ही

Heart touching love poem in Hindi

मैने एक बगीचे मे सबसे सुंदर फूल को देखा

उस फूल के चारो और कांटों का जाल बुना था

मै तब से ये समझने की कोशिश कर रहा हूँ

ये कांटों का जाल उस फूल की

सबसे बड़ी ताकत है

या सबसे बड़ी लाचारी है

फूल की कोई भी पंखूरी टूट कर

अगर गिरेगी भी तो

अपने ही कांटों के जाल पर

अपने ही कांटों से शायद खुद को ही तकलीफ पहुंचेगी

उस फूल को वही पर उस कांटों के

जाल में एक दिन सूख जाना है

या फिर उस फूल को दूसरे फूल से मिलकर

माला का निर्माण करना है

जिसकी सुगंध जहाँ तक फैले हर कोई आनंदित हो जाए

फूल को फूल से मिलकर माला का निर्माण करना है जिसकी सुगंध जहाँ तक फैले हर कोई आनंदित हो जाए

Heart touching love poem in Hindi for wife

मै जब भी कुछ लिखू कागज पर

उसकी स्याही तुम्हारे प्रेम के रंगों से रंगा हो

उसके हर एक शब्दो में मुझे तुम्हारा चेहरा नजर आए

वो शब्द नहीं बल्कि जादू हो

जिनमें मै खो जाऊँ हमेशा हमेशा के लिए

हर दिन जब मै तुम्हे देखता हूँ तो

मुझे तुमसे फिर से प्यार हो जाता है

मै फिर से बदहवास सा हो जाता हूँ

फिर मै ना जाने कहाँ खो जाता हूँ

जहाँ से मै जब देखता हूँ तो

मुझे बस तुम ही नजर आती हो हर जगह

फिर मुझे कुछ दिखाई ही नहीं देता

सिवाय एक तुम्हारे और फिर

मुझे लगता है की एक तुम्हारे अलावा

कुछ और मै देखना भी नही चाहता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *