deep love poems for her in Hindi

heart touching love poem in Hindi for girlfriend

दूर कही पहाड़ो के सबसे खूबसूरत जंगल में

दो खूबसूरत प्रेमी युगल रहा करत थे

उनका छोटा सा एक आशयाना हुआ करता था

एक बार एक तूफान क्या आया

सब कुछ बिगड़ गया

उनका घर उजड़ गया जिसे प्रेम की नींव से

बनाया गया था नीव इतनी कमजोर थी

एक मामूली से तूफान ने हिला दिला

तिनके तिनके में बिखरे दिया आसयाना

दोष तूफान का कहाँ था तूफान तो परखने आया था

पर विश्वास इतना कमजोर था नीव इतनी कमजोर थी

प्रेमी युगल ने घर को बचाने की कोशिश ही नहीं की

सब बिखर जाने दिया सब तूफान बहा ले गया

ये कैसी कमजोर प्रेम की दीवार थी

आज भी वहाँ कोई बैठा है अकेले

अपने आशियाने को दूबारा बनाने की कोशिश में

लेकिन अकेले आशियाना कैसे बन पाएगा भला

जब तक दोनो प्रेमी युगल एक ना होगे

आशियाना कैसे बनेगा

अपने आशियाने को दूबारा बनाने की कोशिश में बैठा है

deep love poems for her in Hindi

मैने तिनके जमा कर रखे है बस तुम्हारा इंतजार है

हम वो पंक्षी है जो अपना प्यार भरा घोसला

खुद ही बनाएंगे बस तुम्हारे आने की देरी है

साथ में एक लंबी उड़ान अभी शेष है

दूर पहाड़ो की सबसे ऊंची चोटी पर

हम घोसला बनाएंगे जहाँ

कोई तूफान भी उस घोसले को

हिला नही पाएगा ना सके

बस तुम्हारे आने की देरी है अपना प्यार भरा घोसला दूर पहाड़ो पर बनाएंगे

heart touching love poetry in Hindi

हर कोई कहता है मै बुरा हूँ

तुम्हे क्या लगता है

तुमने इस बारे में क्या सोचा है

क्या तुम्हे भी ऐसा लगता है बताओ

मै अच्छा हूँ या बुरा ये मै नहीं जानता

लेकिन मैने तुमसे प्रेम किया है

अच्छा बुरा सोचने की कभी फूर्सत ही नहीं मिली

मै तो बस तुम्हे प्यार करने में बस व्यस्त रहा

फैसला दिल से लेना शायद

तुम ने कभी तो प्यार के उस मंजर को साथ देखने की

ख्वाहिश की होती मै अकेला ही बस जलता रहा

मै अकेला ही जलता रहा ना जाने कब से

बस तुम्हारा इंतजार किया

मै अच्छा हूँ या बुरा ये मै नहीं जानता लेकिन मैने तुमसे प्रेम किया है

जीवन में प्रेम की दवा की आवश्यकता है

जो मन की सारी कड़वाहट दूर कर देती है

दो पल के जीवन में इतनी कड़वाहट

कभी तो सुनो वो प्रेम की आहट

मन शांत रहेगा भीड़ में भी

निर्मल एकांत रहेगा

जो पेड़ बबूल का बड़ा हो गया है

वो सदा के लिए फूलो का स्थान रहेगा

फेक दो इस विष के प्याले को

जिसे तुम नहीं पी सकते

प्रेम अमृत का प्याला है

ये कहाँ जानते हैं लोग

बस पी जाओ आखिरी पल तक जी जाओ

फिर किसी और यात्रा की आवश्यकता ही नहीं

सब कुछ थम जाएगा तुम्हारे लिए

जो चाहिए वही मिल जाएगा सदा के लिए

फिर ना वक्त गुजरेगा ना प्रेम गुजरेगा

सदा सदा के लिए तुम्हारे पास रहेगा

कभी ना खत्म होने वाला

आनंद और प्रेम का एहसास

प्रेम अमृत का प्याला है ये कहाँ जानते हैं लोग कभी ना खत्म होने वाला

heart touching love poems in Hindi for husband

हर किसी को प्रेम की तलाश है

मेरे लिए तो तुम्हारे द्धारा मुझ पर

फेंका गया पत्थर भी कैलाश है

वो मेरे लिए सब तीर्थों में खास है

तुमने कुछ तो दिया मुझे

यही क्या साधारण बात है

देने का तत्परता का भाव तुम्हारा

बड़ा ही खास है बड़ा ही खास है

क्रोध में प्रेम भी बन गया प्रकाश है

तुमने कुछ तो दिया मुझे वो मेरे लिए सब तीर्थों में खास है

deep love poems for him in Hindi

तुझे तेरा एक नया आसमान मिलेगा

सूरज की किरणों में अब तू ही

सुबह और शाम मिलेगा

तू देख तो एक बार खुद को

तुझमें ही खोया तूझे तेरा सम्मान मिलेगा

मरे हुए मुर्दा में भी नवजीवन प्राण मिलेगा

माना तू तिनका है लेकिन

पर्वतो में भी तुझे सबसे ऊंचा स्थान मिलेगा

छोड़ दे तू अंहकार के हठ को

तुझे तेरे सामने सृष्टि का भगवान मिलेगा

प्रेम के ही पथ पर ही तुझे

मोक्ष का वरदान मिलेगा

प्रेम के ही पथ पर ही तुझे पर्वतो से ऊंचा स्थान मिलेगा

true love poetry in Hindi

क्या खोया है क्या पाया है

ये सोच कर तू कितना घबराया है

तू शायद कितना रोया है

अभी ना ही तू ने कुछ खोया है

ना ही कुछ पाया है

तू तो बस समय के थपेड़ों से

बहुत घबराया है

तूने अब तक अपने मन को भरमाया है

जो जीवन चुना है तूने

उसमें ही तू उड़ान भर

अपने से प्रेम कर

दुख बीत चुका है तेरा उसमें ही

तू बस जीवन का सम्मान कर

तू बस जीवन का सम्मान कर

तू तो बस समय के थपेड़ों से घबराया है जो जीवन चुना है तूने उसमें उड़ान भर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *