Motivational and inspirational quotes for life in hindi | 51+ बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

1. हर हार को जीत में किसी इंसान की संकल्प की शक्ति ने ही बदला है और इतिहास ऐसी गाथाओं से भरा पड़ा है संकल्प अंतर आत्मा की आवाज है मैं अपने हर हार को पुनः संकल्पित होकर जीत में परावर्तित कर सकता हूं

2. संकल्प हमें कभी ये भूलने नहीं देता की हम जीतने के लिए कार्य कर रहे हैं
हमारी कोशिशों का नतीजा क्या निकलेगा ये हमारी संकल्प की शक्ति ही तय करती है


3. भय का काम केवल भय उत्पन्न करना और तरक्की के मार्ग को बाधित करना होता है भय एक गंदा विचार है जिससे हम जितना दूर रहेंगे उतना हमारे लिए लाभकारी होगा


4. केवल आत्मविश्वास की शक्ति ही भय से मुक्ति दिला सकती है
हम आज जो हो सकते थे वो हम आज नहीं है उसका कारण ये भय ही तो है


5. डर पर काबू पाने का सबसे आसान तरीका है
मै इस काम को अभी तुरंत करूँगा ना की मै इस काम को किसी और दिन करूँगा

केवल आत्मविश्वास की शक्ति ही भय से मुक्ति दिला सकती है



6. जब आप अपनी इच्छा के विरुद्ध जब भी कोई काम करते हैं तो उसमें आपकी असफलता निश्चित है क्योंकि उसमें आपका डर सम्मिलित हैं जो आपको खुद के विचारों से दूर करता है जहाँ आपका मन आपके वश में नहीं होता है और आप से गलतियां होती है

7. डर से मुक्ति के लिए डर को स्वीकार करें जिससे आपके मन का बोझ भी हल्का होगा आप खुद को पहले से शांत महसूस करेगें आप अपने डर कर इलाज उस डर का सामना करके ही प्राप्त कर सकते हैं

8. बीमारी के डर का इलाज है संकट के समय हमे साहस से काम लेना चाहिए जब ऐसी परिस्थियाँ जीवन में आए तो खुश रहना मन में ये विश्वास रखना की ये समय भी बीत जाएगा हमे खुद को सकारात्मक रखना तथा अपने आस-पास के माहौल को भी सकारात्मक रूप से रखना चाहिए

9. मन में डर इसलिए रहता है की हम जो जीवन में करते हैं उसमें विश्वास से ज्यादा अविश्वास रहता है क्योंकि शब्दों से हमारा नजरिया झलकता है हमारी हार और जीत दोनों हमारे शब्द ही तय करते हैं

10. जब आप सामने वाले से नजरों को मिलाने से बचते हैं तो आप सामने वाले पर अच्छी छाप नहीं छोड़ते शायद आपका ये स्वभाव सामने वाले से ये कह रहा होता है की मै डरा हुआ हूँ मुझमें आत्मविश्वास की कमी है इस डर को जीतने का यही तरीका है की आप सामने वाले से नजरें मिलाकर बात करे नजरे मिलाकर बात करने से सामने वाले को ये संदेश जाता है मै ईमानदार और सच्चा हूँ

शब्दों से हमारा नजरिया झलकता है हमारी हार और जीत दोनों हमारे शब्द ही तय करते हैं



11. हम किसी भी कार्य को करने के लिए पूरी तरह संकल्पित नहीं होते हैं हमे कहीं न कहीं कोई न कोई आशंका घेरी रहती है अपने पहनावे को लेकर अपने रंग रूप को लेकर बाहर के किसी डर की वजह से दूसरे के तानो का डर सदैव झिझक उलझन बस यही हमे कभी संकल्पित होने नहीं देती है

12. हम जीवन में किसी भी काम को करने के लिए इसलिए संकल्पित नहीं होते हैं क्योंकि हम अपने जीवन की किसी अप्रिय स्थिति को बार -बार याद करके उन्हें अपने यादो मे सदैव ताजा रखते हैं इस तरह से हम जीवन में हर नकारात्मक यादों को जमा करते रहते हैं अपने यादो का उन्हें हिस्सा बना लेते हैं बस हर वक्त हमारे दिमाग में वही चलता रहता है जिससे हम कभी बाहर नहीं निकल पाते हैं

13. जो कार्य सबके लिए कठिन है लेकिन आप ने निर्णय लिया है खुद से वादा किया है कि इस कार्य को आप करके रहेंगे इसे ही तो संकल्प की शक्ति कहते है जब हमें खुद पर भरोसा हो जाता है तो हम खुद में ही अपनी सारी ऊर्जाओं के साथ संगठित हो जाते हैं और नयी गाथाओं को लिखने निकल पड़ते है

14. किसी महान इंसान ने कहा है कि जब मैं हारा तो अपने आप को मनाया बस एक बार और मैंने हर बार ऐसा ही किया और आखिरकार मैं जीत गया

15. जितना आप अपने जीवन में अपनी सफलता के लिए कार्य करेगें वो उतना ही आपके जीवन को प्रभावशाली बनाता रहेगा आप जितनी अपने अच्छे गुणो का विकास करेगें पुर्ण रूप से संकल्पित होकर उतना ही आपका व्यक्तिव निखरता जाएगा

जब मैं हारा तो अपने आप को मनाया बस एक बार और मैंने हर बार ऐसा ही किया और आखिरकार मैं जीत गया



16. जो लोग कहते हैं की ये तुम से नहीं होगा तो समझ लेना ये तुम से ही होगा जो सब कर रहे हैं अगर तुम वही करोगो तो शायद तुम कभी सफल नहीं हो पाओ लेकिन जो तुम दिल से कर सकते हैं लोगों को ना खुश करने के लिए ना ही जो सब कर रहे हैं वही करने के लिए बल्कि जो तुम्हे सुकून देती है और जिसे तुम करना चाहते हो

17. भगवान अगर दस बार तुम्हे असफलता देगा तो एक बार जरूर सफलता देगा और ये तुम्हारी सफलता उन दसो असफलता पर बहुत भारी पड़ेगी इसलिए कुछ हासिल करना है तो बस दिल की आवाज के साथ जाना

18. जिस दिन तुमने लोगो को ना देखकर खुद को देखकर कुछ करने का निर्णय ले लिया सफलता को उसी दिन से तुम्हारे पीछे हल्के हल्के कदमों से चलकर आना ही पड़ेगा उसे मजबूर होकर तुम्हारे पास आना ही होगा काम को जब लोग भारी समझने लगते हैं तो आसान काम भी भारी लगने लगता है और जब काम को आसान समझने लगते हैं तो भारी काम भी आसान बन जाता है

19. हजार बड़े बड़े जहाज अक्सर समंदर में डूब जाते हैं और कोई बस छोटी सी नाव में बैठकर समंदर को पार कर जाता है जिन्हें चप्पू चलाने के लिए खुद के हाथो पर भरोसा होता है वही तूफान से भरी ऊंची उठती लहरों में भी अपनी छोटी सी नांव के सहारे समंदर पार कर जाते हैं

20. जो मेरा है वहीं सबका है जो मेरी सफलता है वहीं सबकी सफलता है ये सोच ही मनुष्य को साधारण से असाधारण बनाती है
जिसके कर्म में ही कल्याण हो वही असाधारण मनुष्य हैं

21. जो समाज के सारे नैतिक मूल्यों से ऊपर उठकर समाज को नयी राह दिखाए वो मनुष्य साधारण नहीं होता
असाधारण मनुष्य ही लोगों में ऊर्जा का संचार करता है

22. लक्ष्य प्राप्ति के लिए जो मनुष्य दिन रात काम करता है जो कड़ी मेहनत करता है सदा आशावान रहता है वही साधारण से असाधारण बनता है धरातल से पर्वत की तरह ऊंचा उठने लगता है और देखते ही देखते जग पर छा जाता है

जो कड़ी मेहनत करता है सदा आशावान रहता है वही साधारण से असाधारण बनता है



23. साधारण से असाधारण हम तभी बन जाते हैं जब हमे अपनी गलतियों का पश्चाताप होता है और हम उस पर वाकई मे कार्य करने लगते हैं जब हम अपनी गलतियों के बोध से बाहर आते हैं तो हम स्वत: ही आर्थिक साक्षर होने लगते हैं, जब हम अपने खुद के काम पर पूर्णतः ध्यान केंद्रित करने लगते हैं, जब हम बिना समय गवाएं किसी चीज की बस शुरुआत कर देते हैं


24. एक साधारण इंसान का नजरिया हमेशा कमियो पर होता है लेकिन एक असाधारण इंसान उन कमियां के लिए अपनी जिम्मेदारी लेता है जब तक वह वास्तविक रूप से इसे स्वीकार कर लेता है ये उसकी ही गलती के वजह से उसकी स्थित चिंता जनक है और फिर वो इसे दूर करने के लिए पूरे दिल से जुट जाता है तो उसका नजरिया सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है

25. कोई खुद को महत्वपूर्ण नहीं मान कर दूसरो पर चिल्लाकर अपनी नाराजगी बता कर खुद को महत्वपूर्ण साबित करने की पूरजोर कोशिश करता है मगर अगर वो इसके बदले सामने वालो को चिल्लाने की अपेक्षा खुश रखने का प्रयास करे तो वो मनुष्य सब कुछ हार कर भी जीत जाएगा

26. जब मनुष्य खुद पर भरोसा करता है तो वह साहसी बन जाता है वह पूर्णतया भय मुक्त हो जाता है उसे अपने हार का कोई भय नहीं होता क्योंकि वह पुनः विषम परिस्थितियों में भी जीतने के लिए खड़ा हो जाएगा और वो तब तक प्रयास करेगा जब तक वो जीत नहीं जाता है

27. हार और जीत के बीच का सबसे बड़ा अंतर होता है विश्वास का आभाव अगर विश्वास है तो जीत होगी अगर विश्वास नहीं हार होगी
कोशिश की कमी हार और जीत के बीच का सबसे बड़ा अंतर है क्योंकि कोशिश जीतनी बार होगी असफलता का अंतर घटता जाएगा और अगर हम कोशिश ही नहीं करेंगे तो भला जीतना संभव है स्वयं ही कल्पना कर सकते हैं

28. खुद में अगर विश्वास है तो हम हार जीत के परिवर्तन के पार भी देख सकते हैं खुद की मेहनत से भविष्य की बुनियाद से मजबूत इमारत का सपना देख सकते हैं मगर हमे खुद पर विश्वास ही नहीं है तो सपने केवल मन की कल्पना तक ही सीमित रह जाएंगे

29. मेरी हार मुझे जीतने का मार्ग स्वयं ही दिखाएंगी
हर हार जीवन में एक महान परिवर्तन लाती है
हार तो मन का विकार है जब तक मैं ये नहीं मान लूं कि मैं हार गया हूं तब तक मैं नहीं हारा हूं

खुद में अगर विश्वास है तो हम हार जीत के परिवर्तन के पार भी देख सकते हैं



30. जब मैंने निर्णय लिया की मैं जीतूंगा तो फिर मैं क्यों हार जाऊं मैं जीत से कम कुछ स्वीकार नहीं करता और ये मेरा अधिकार है जब मनुष्य के मन मे ऐसे भाव आ जाएं तो उसे हराना सच में मुश्किल ही नहीं असंभव होता है क्योंकि अक्सर जिद और जुनून अगर सत्य के साथ कदम मिलाकर चल रहे हैं तो समझ लेना चाहिए एक ऐसा इतिहास बना रहे हैं जो युगों-युगों तक याद किया जाएगा

31. अपनी गलतियों को स्वीकार करके पूरे दिल से प्रयास करता है तभी उसकी जीत की नींव तय हो जाती है चाहे जीवन की कोई भी परिस्थिति हो जीवन का सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता हो हमेशा सच बोले अपनी गलतियों को स्वीकार करें और फिर से प्रयास करें हो सकता है आपकी बात सामने वाले को बुरी लगे मगर उसे आपके भीतर के सच को पहचानना होगा जब हम सामने वाले को पूरे सकारात्मक नजरिये से देखते हैं तो उसका भी नजरिया सकारात्मक हो जाता है

32. जीवन में जो सपना आपने देखा है उसके लिए एक बार आप असफल हुए फिर प्रयास करे फिर असफल हुए फिर प्रयास करे ये प्रयास करना तब तक नहीं छोड़े जबतक आप सफल नहीं हो जाते और जो लोग ये चाहते हैं आप सफल हो वो लोग आपके इस प्रयास में आपकी सच्चाई को वाकई मे समझेगे जिन्हें आपसे वाकई मे प्यार है

33. सफलता तभी संभव है जब कोशिश सकारात्मक रूप से कि जाती है और हमारा पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर केंद्रित होता है क्योंकि कोशिश हमारी कितनी असरदार है इसका सारा उत्तरदायित्व हम पर निर्भर करता है क्योंकि कोशिश जीतनी दफा करेंगे असरदार तरीके से करेंगे और जीतने के लिए करेंगे तो सफलता मिलना तय है

34. सफलता प्राप्त करने का एक ही रहस्य है सच्चाई से की गयी मेहनत क्योंकि जब तक मेहनत में सच्चाई नहीं आएगी आप के प्रयास में सच्चाई नहीं आएगी और अगर प्रयास में सच्चाई नहीं आएगी तो आप कैसे सफल हो सकते हैं बस हमें प्रयास करते रहना है

35. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए हमें खुद पर विश्वास करना होगा की हम सफल है जीवन में कभी भी अविश्वास को कोई जगह नहीं देनी है सदैव अपने मन में अच्छी बातो को आने दे सफलता के लिए योजना बनाने से बेहतर है उस कार्य को करने में जुट जाना अपनी असफलता की इस भयानक बिमारी का इलाज हर हाल में तलाश करना हमे हमारी बुद्धि से ज्यादा अपनी सोच को विकासित करने की जरूरत है

36. कोशिश जीतनी दफा करेंगे असरदार तरीके से करेंगे और जीतने के लिए करेंगे तो सफलता मिलना तय है हमें कोशिश किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जोरदार तरीके से करनी चाहिए क्योंकि आप की कोशिश जितनी अधिक असरदार होगी उतना खुद पर भरोसा भी बढ़ेगा और लक्ष्य भी मिलेगा

कोशिश जीतनी दफा करेंगे असरदार तरीके से करेंगे और जीतने के लिए करेंगे तो सफलता मिलना तय है



37. हिम्मत शब्द अपने आप में ही अपनी सार्थकता को कही न कहीं सिद्ध करता है क्योंकि अगर आप के भीतर हिम्मत है तो आप के पास हर कठिन कार्य को करने के लिए एक आसान तरीका जरूर होगा आप के पास उस कार्य की कठिनाइयों पर विचार करने के बजाय बस कार्य को कर देना का जुनून होगा

38. हिम्मत अंत तक नहीं हारनी चाहिए क्योकि अंत में जीत सच्ची कोशिशों की होती है क्योंकि हम जो कर सकते हैं उसकी तुलना में हम सिर्फ आधा ही कर पाते हैं और अपने भीतर क्षमता और काबिलियत होने के बावजूद उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं

39. ईमानदारी हमे हमारे सच्चे प्रयास के लिए प्रेरित करते हैं क्योंकि जब हम नाकाम होते हैं तो हमारे अंदर की ईमानदारी हमे सच्चे प्रयासों के द्धारा सफल होने के लिए प्रेरित करती है जबकि अगर हमारे भीतर ईमानदारी नहीं है तो हमारे हौसले बिल्कुल बिखर जाते हैं और हम दुबारा कभी उस कार्य को करने की हिम्मत ही नहीं कर पाते हैं जीवन में आप गलतियां करते हैं तो ये इस बात का प्रतीक है की आप कर्म कर रहे हैं

40. सफलता एक सीढ़ी है जिसपर चढ़ने के लिए संतुलित होना बहुत आवश्यक है और अगर आप ने अपना संतुलन खो दिया तो शायद आप इस सीढ़ी पर नहीं चढ़ पाएंगे इसलिए कोई भी कार्य को करने के लिए आप के अंदर हिम्मत के साथ-साथ ईमानदारी भी होनी बहुत आवश्यक है क्योंकि हम अगर ईमानदार है तो अपने काम के प्रति पूरी तरह से निष्ठावान रहेंगे जिससे हम कभी असफल नहीं हो सकते

41. हिम्मत हमें वीर बनाती है और ईमानदारी प्रतिष्ठित
हिम्मत कर्मों के प्रबलता का प्रमाण है

42. ईमानदारी खुद के प्रति निष्ठा का प्रमाण है
सफलता पाने के लिए हिम्मत और ईमानदारी दोनो की आवश्यकता होती है

कोई भी कार्य को करने के लिए आप के अंदर हिम्मत के साथ-साथ ईमानदारी भी होनी बहुत आवश्यक है



43. विपत्तियों में हिम्मत खुद अपना परिचय देती है
लालच के दहकते समंदर में ईमान का सोना कभी नहीं पिघलता है
संसार की पूरी दौलत भी एक ईमानदार व्यक्ति को उसके कर्तव्य पथ से विचलित नहीं कर सकती

44. इतिहास गवाह है कि बड़े -बड़े युद्ध केवल एक बेईमान का अपने ईमान का सौदा करने से उत्पन्न हुआ है
जीवन में अगर तरक्की चाहिए तो सदा बेईमान लोगों से दूरी और ईमानदार लोगो से नजदीकिया होनी चाहिए

45. हिम्मत जल के समान है तो ईमानदारी श्वास के समान
संसार की सबसे चमकती चीज ईमानदारी है

46. हिम्मत अक्सर वीरों का चुनाव स्वयं करती है
ईमानदारी हमें कोयले से हीरा बना देती है

47. अगर आप ईमानदार हैं तो संसार को पता चलने में देर नहीं लगती
बेईमानों का कोई धर्म नहीं होता है
संसार का सबसे दूषित विकार बेईमानी है

48. ईमानदार मनुष्य शुरुआत में तकलीफ झेलता है और अंत में एक शानदार मुकाम हासिल करता है

49. हिम्मत और ईमानदारी वो गुण है जो आपको बिना कुछ किए प्रसिद्धि दिला देते हैं ईश्वर सदैव सच्चे और ईमानदार मनुष्य से प्रेम करते हैै

50. हम अच्छाईयों की तारीफ सुन लेते हैं तो फिर बाद में बुराई सुनना हमारे लिए हमेशा आसान होता है हम जो कहते हैं उसकी तुलना में हम सिर्फ आधे जागे हुए हैं हम अपनी क्षमताओं का बहुत कम हिस्सा ही हासिल कर पाते हैं

51. हम अपनी शारीरिक और मानसिक योग्यताओं का बहुत थोड़ा हिस्सा ही इस्तेमाल करते हैं हम अपनी संभावनाओं का पूरा दोहन नहीं करते उनके पास बहुत सी ऐसी क्षमताएं या शक्तियां होती है जिनका उपयोग करने में वे आम तौर पर असफल रहते हैं इसी से बचना ही तो ईमानदारी है

ईमानदार मनुष्य शुरुआत में तकलीफ झेलता है और अंत में एक शानदार मुकाम हासिल करता है

आज का मोटिवेशनल कोट्स क्या है?

श्रेष्ठता सदैव चुनौतियों से ही मिलती है जीवन में सत्य को सर्वोच्च स्थान देकर हर रिश्ते के प्रति पूरी ईमानदारी हर कार्य के प्रति ईमानदारी अगर गलती आपने की है जीवन में तो उसे अब तुरंत खुले दिल से स्वीकार कर लें मान ले अपनी गलती आप ने कोई पाप नहीं किया है बस अपने काम को अच्छी तरीके से नहीं किया किसी के विश्वास के आगे आपके कार्य करने की क्षमता आपको बहुत छोटी महसूस हुई उसका विश्वास जीत गया और आप हार गये

कभी हार मत मानो क्योंकि महान चीजें?

हार जाने का मतलब ये नहीं की आप निराशा के अंधेरे में डूबे जाएं बल्कि आप फिर से उस सफलता के लिए कार्य करें जो मिलकर ही रहेगी जब मनुष्य खुद पर भरोसा करता है तो वह साहसी बन जाता है वह पूर्णतया भय मुक्त हो जाता है उसे अपने हार का कोई भय नहीं होता क्योंकि वह पुनः विषम परिस्थितियों में भी जीतने के लिए खड़ा हो जाएगा और वो तब तक प्रयास करेगा जब तक वो जीत नहीं जाता है

श्रेष्ठता सदैव चुनौतियों से ही मिलती है



कोशिश की कमी हार और जीत के बीच का सबसे बड़ा अंतर है क्योंकि कोशिश जीतनी बार होगी असफलता का अंतर घटता जाएगा और अगर हम कोशिश ही नहीं करेंगे तो भला जीतना संभव है स्वयं ही कल्पना कर सकते हैं
एक सबसे बड़ा फर्क है हार और जीत के बीच कर्म के प्रति निरंतरता से कार्य करते रहना ही जीत का द्वार खोलती है और कर्म ही नहीं करना और फल की आशा में बैठे रहना हार को और अधिक निकट खड़ी कर देती है
जो परिवर्तन को सहज रूप से स्वीकार करते हैं उन्हें हार और जीत के फर्क की समझ होती है और जो परिवर्तन को बाधा मानकर बैठे रहते हैं उनके लिए ये बहुत बड़ी खाई के समान होती है

कभी हार मत मानो क्या पता कामयाबी आपकी एक और कोशिश का इंतेजार कर रही हो

मेरी हार मुझे जीतने का मार्ग स्वयं ही दिखाएंगी
हर हार जीवन में एक महान परिवर्तन लाती है
हार तो मन का विकार है जब तक मैं ये नहीं मान लूं कि मैं हार गया हूं तब तक मैं नहीं हारा हूं
संधर्ष जीतना कठिन भरा होगा सफलता उतनी ही बड़ी होगी
मेरी सोच मुझे हार के संबंध में सोचने ही नहीं देती क्योंकि मेरा पूरा ध्यान जीत पर केंद्रित है
मन का विश्वास ही जीत है और मन का अविश्वास हार है
मुझे ये कोई नहीं बताए कि मैं असफल हूं क्योंकि मैंने इस बारे मे खुद से बात नहीं की है


जब कोई साथ न दे तो क्या करना चाहिए?

हम क्यों हारते है जीवन में उसके लिए कुछ लोग या तो माहौल को जिम्मेदार बताते है कुछ लोग तजुर्बा को जिम्मेदार बताते हैं कुछ लोग शिक्षा को लेकर मेरे हिसाब से हमारी हार का कारण इनमें से कोई भी नहीं है हम इसलिए हारते है की हमने कभी जीतने का प्रयास ही नहीं किया बस आस -पास जो लोग कहते हैं या कही कुछ देखते हैं किताबों में कुछ पढ़ते हैं इसी में उलझ जाते हैं लेकिन हमे ये समझना होगा हमारी शख्सियत इन बातों से कहीं उपर है क्योंकि हमारे जीवन में हम हार है या जीते हैं ये कोई और तय नहीं करेगा बल्कि ये हम स्वंय तय करेगे की हम वाकई मे हारे हुए हैं क्या मेरा मानना है जब इंसान सच्चे मन से अपनी गलतियों को स्वीकार करके पूरे दिल से प्रयास करता है तभी उसकी जीत की नींव तय हो जाती है जब मैंने निर्णय लिया की मैं जीतूंगा तो फिर मैं क्यों हार जाऊं मैं जीत से कम कुछ स्वीकार नहीं करता और ये मेरा अधिकार है जब मनुष्य के मन मे ऐसे भाव आ जाएं तो उसे हराना सच में मुश्किल ही नहीं असंभव होता है क्योंकि अक्सर जिद और जुनून अगर सत्य के साथ कदम मिलाकर चल रहे हैं तो समझ लेना चाहिए एक ऐसा इतिहास बना रहे हैं जो युगों-युगों तक याद किया जाएगा जीवन में कोई भी कार्य करने के लिए जोश बहुत आवश्यक है खुद पर भरोसा और जीतने का जज्बा ही जीत दिलाती है

सेल्फ मोटिवेशन क्या है?

ये डर जो हार के रूप में आपका पीछा नहीं छोड़ती है अब बस बहुत हुआ आपको इस हार के चक्रव्यूह को तोड़ना होगा इस डर के माहौल को सदा के लिए खत्म करना होगा और अपने तकलीफो के आगे घुटने नही टेकने है आपको उससे बाहर आना ही होगा जीवन में जो सपना आपने देखा है उसके लिए एक बार आप असफल हुए फिर प्रयास करे फिर असफल हुए फिर प्रयास करे ये प्रयास करना तब तक नहीं छोड़े जबतक आप सफल नहीं हो जाते और जो लोग ये चाहते हैं आप सफल हो वो लोग आपके इस प्रयास में आपकी सच्चाई को वाकई मे समझेगे जिन्हें आपसे वाकई मे प्यार है

आपको इस हार के चक्रव्यूह को तोड़ना होगा इस डर के माहौल को सदा के लिए खत्म करना होगा



जीवन का कड़वा सच क्या है?

आप जिस चीज के बारे में जितना समझेगें आप उससे कहीं अधिक बेहतर योग्यता के अनुसार कार्य को करने में स्वंय ही सक्षम है क्योंकि जीवन में अधिकांश लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं कारण यह है की अगर हम जीवन मे स्वंय को सफल बनाने की कोशिश करे या कही ना कही खुद को सफल माने तो जीवन में सुरक्षा का भाव स्वंय ही आ जाएगा आप जिस चीज के बारे में जितना समझेगें आप उससे कहीं अधिक बेहतर योग्यता के अनुसार कार्य को करने में स्वंय ही सक्षम है क्योंकि जीवन में अधिकांश लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं कारण यह है की अगर हम जीवन मे स्वंय को सफल बनाने की कोशिश करे या कही ना कही खुद को सफल माने तो जीवन में सुरक्षा का भाव स्वंय ही आ जाएगा


लोग क्या कहेंगे कोट्स?

जब मनुष्य को अपनी क्षमताओं पर पूर्ण विश्वास हो जाता है तो वह साधारण से असाधारण बन जाता है वह नये परिवर्तन का आधार बन जाता है सदा सत्य के पथ पर सकारात्मक रुप के घोड़े पर बैठकर परिवर्तन का झंडा लहराते हुए आगे बढ़ता जाता है लक्ष्य प्राप्ति के लिए जो मनुष्य दिन रात काम करता है जो कड़ी मेहनत करता है सदा आशावान रहता है वही साधारण से असाधारण बनता है धरातल से पर्वत की तरह ऊंचा उठने लगता है और देखते ही देखते जग पर छा जाता है

आपकी जीत कब निश्चित हो जाती है?

जब हम अपने भीतर के गर्व को जागृत कर लेंगे जब हम जीवन के मूल्यों को समझने लगे जब अपने कर्तव्यों की जिम्मेदारी का एहसास करने लगे तब परिवर्तन होता है हर एक मनुष्य में इतनी क्षमता है की वो कोई भी असंभव कार्य को कर सकता है हम कैसे अपने पराजय को विजय में बदल दे



मन को शांति और सुकून कैसे मिले?

हर किसी को लगता है वो मेहनत कर रहा है लेकिन उसकी मेहनत रंग नहीं ला रही है ऐसा क्यों लगता है आप जो कार्य कर रहे हैं उस कार्य में कुछ गड़बड़ी आ रही है बस जरूरी है की हमे बस अपनी योग्यता पर विश्वास करने की अपनी योग्यता में माहिर बनने का और अपनी गड़बड़ियों को ठीक करने का जो हो गया उसे आप बदल नहीं सकते मगर जो हुआ है उसके लिए अगर आपके अंदर खुद की गलतियों ही उसकी वजह है इस जिम्मेदारी को लेने का साहस है तो यकीन मानिए इस बार आपने दिल से प्रयास किया तो आप को सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता है


हर वक्त जीतने का जज्बा होना चाहिए क्योंकि किस्मत बदले या ना बदले पर समय जरूरी बदलता है?

आप के जीवन में आया तूफान इस बात का निर्णय करती है आप या तो परिस्थितियों के सामने घुटने टेक देंगे या फिर उन परिस्थितियों से लड़े क्योंकि आप को कुछ पाना है तो आपको खुद को साबित करना पड़ेगा अगर आप को अपनी इच्छा पूरी करनी है तो आपको मेहनत करनी पड़ेगी परिस्थियाँ तभी बदलती है जब हम निरंतर प्रयास करते हैं क्योंकि अगर आप के भीतर आत्मविश्वास की शक्ति है तो आप अपने जीवन में आए हर तूफान से बाहर निकल आने का रास्ता तलाश ही लेगें विश्वास की सच्ची ताकत जीवन में आए हर तूफान को शांत कर सकती है

परिस्थियाँ तभी बदलती है जब हम निरंतर प्रयास करते हैं



हम जिससे प्रेम करते हैं वो तकलीफ चाहे कितनी भी दे फिर भी सुकून सिर्फ उसी के पास मिलता है?

जब तक हम उस बुरी परिस्थिति को जीवन में स्वीकार नहीं करेंगे तब तक हम यूं ही धबराए और हताश रहेंगे और जैसे ही हमने उसे सच के रूप में स्वीकार कर लिया और उस जीवन में आये दुःख से लड़ने के लिए खुद को तैयार कर लिया तो आधी परेशानियों तो ऐसे ही समाप्त हो जाएगी क्योंकि अधिकतर परेशानायां मानसिक ही होती है जो हमें बार -बार कमजोर होने का एहसास दिलाती है और हम अगर इसे मानने से इंकार कर देते है तो मन की उलझनों से बाहर आ जाएंगे और हमारी ज्यादातर परेशानियां समाप्त हो जाएगी वो कहते हैं मन से हारे तो हार है और मन से जीते तो जीत हमें ये खुद को बताना है कि हम कमजोर नहीं है बल्कि वो मजबूत चट्टान है जिसकी नींव बड़ी से बड़ी आंधियां भी नहीं हिला सकती है मन की उलझनों को सुझाकर हम हर परेशानियों से लड़कर जीत सकते हैं


मोटिवेशनल कैसे बनाएं?

हमारे जीवन में कितने तूफान आते हैं जो हमें जड़ से हिला देते हैं पर धैर्य और साहस हो तो बड़े से बड़ा तूफान का सामना भी हम कर सकते हैं क्योंकि तूफान सदैव कुछ पलों का ही होता है और वही पल हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पल होते है हम सामना कैसे करें तूफान का ये हमारे ऊपर होता है हमें लगता है कि हमने जो इतनी मेहनत कि है सब बेकार हो गयी जब ये सवाल मेरे सामने होता है तो मैं खुद से यही कहता हूं क्या मैं कोशिश सचमुच दिल से की थी जवाब मुझे मिल जाता है ये तो आपने सुना ही होगा की पत्थर पर जल के निशान बन जाते हैं ये जल की कोशिशों का ही तो नतीजा है


सफलता पाने के लिए तुम क्या करते हो ये जरूरी नहीं तुम क्या छोड़ते हो ये जरूरी है?

बाधाएं कभी बताकर नहीं आती हम जीवन में हर परिस्थिति के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए
जीवन में जब मुसीबत आती है तो आप को इससे एक जबरदस्त फायदा भी मिल जाता है आप मुसीबतों में अपने शुभचिंतकों और आस-पास के लोगों का असली चेहरा देख लेते हो कि वाकई में कौन आप का अपना है और कौन पराया सबके असली चेहरे एक- एक करके सामने आते हैं
मुसीबतें जीवन को सही शिक्षा देने वाली होती है अगर मुसीबतों को आप ने सकारात्मक सोच के साथ लिया तो आप का भविष्य एक नयी दिशा तय करेगा
बाधाएं हमें हमारी क्षमताओं का सही एहसास दिलाती है कि हम कितने क्षमतावान है और जो भी हमारे अंदर कमी है उसे हम पूरा करके हम आने वाली हर बुरी परिस्थिति के लिए तैयार रहेंगे


जीवन में कभी उम्मीद न खोएं आप कभी नहीं जानते कि कल क्या अर्थ लेकर आ सकता है in Hindi?

जीवन में तूफान अक्सर दुःख के रूप में आती है जो कभी-कभी हमें अंदर तक तोड़ देती है जो लोग मजबूत इरादे वाले होते हैं वो इन दुःख से विचलित नहीं होते हैं बल्कि दुःख को भी एक अवसर के रुप में देखते हैं उन अवसरों में अपनी कमियां और गलतियों को साफ तौर पर देख सकते हैं और फिर इन कमियों पर सुधार करके वो अपने सकारात्मक शैली को निखारने में लग जाते है जिसका उन्हें जबरदस्त फायदा मिलता है क्योंकि उनको जीवन जीने की शैली का पूर्णतया ज्ञान प्राप्त हो जाता है जीवन है तो व्यवधान है क्योंकि सुख का महत्व तभी पता चलता है जब हम दुःख को समझ जाते हैं कि दुःख आखिर क्यों आया है और दुःख हमसे क्या चाहता है क्योंकि दुःख को आमंत्रित हम स्वयं ही करते हैं इसलिए हमें निरंतर प्रयास करना है उस बाधा से निपटने के लिए जो हमें मजबूत और सक्षम बनाने आया है

सफलता वही मिल रही है जो आप चाहते हैं खुशी चाह रही है कि आपको क्या मिले?

जीवन में जब संकट आते हैं तो हमें खुद को समझने की कोशिश करनी चाहिए आपके जीवन में ऐसे बहुत से लोग होगे जो आपका मनोबल बिल्कुल तोड़ने के लिए खड़े है ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है संसार में मगर आप अगर इनका सामना करने के लिए तैयार है तो आप जीवन के भीषण संकटों से जुझने के लिए तैयार है क्योंकि ऐसे लोग आपके विश्वास को तोड़ने में कोई कसर नही छोड़ेगे मगर आप को ऐसे लोगों का सामना करना होगा क्योंकि अगर हम लोगो के द्धारा दिए गुस्से को जीवन में विपरीत हालात को सहन कर लेते हैं बड़े आराम से तो हमारे सामने जीवन की चुनौतियां कुछ भी नहीं है क्योंकि जब हमने चुनौतियों से लड़ने का निर्णय लिया उसी समय हम अपने जीवन की आधी चुनौतियों को पार कर गये

हम जीवन में बहुत सी गलतियों से सीखते हैं अगर हम सच में सीखते हैं तो हम बुद्धिमान है



मतलब की दुनिया है यहां कौन किसी का होता है धोखा वही देता है जिस पर भरोसा होता है HELO?

कोई भी इंसान भले ही वह बहुत सम्पन्न है लेकिन समस्या उनके जीवन में भी है हम जब ये स्वीकार कर लेते हैं की जब तक जीवन है तब तक समस्या है तो जीवन जीने में आसानी होगा उसका सामना करने के लिए हम और भी मजबूती स्थित में होगें हम जीवन में बहुत सी गलतियों से सीखते हैं अगर हम सच में सीखते हैं तो हम बुद्धिमान है और अपने आने वाले कल को एक बेहतर तस्वीर दे रहे हैं और अगर हम नहीं सीखते हैं तो हमें इसका कारण तलाश करने की आवश्यकता है कोई तो वजह होगी जीवन में जिसके लिए आप सब कुछ करना चाहते हैं बस उस वजह को तलाश करे और पूरे मन से अपनी परेशानियों से लड़ जाए बस लड़ते जाए बिना अंजाम के और अंत में आप ही जीतेंगे समस्या जीवन में कभी बड़ी नहीं होती हमारे सामने और उसे बड़ी समस्या हम खुद बना लेते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *