
best motivational thoughts in hindi
जब परिस्थितियां आपके खिलाफ हो हर तरह से तो आप अपनी दुनिया ही बदल दे परिस्थितिया अपने आप बदल जाएगी जीतने वाले को कभी हार का डर नहीं होता क्योंकि
जीतने वाला जीतने के ही इरादे से आता है हारने के इरादे से नहीं

सारी दुनिया खिलाफ थी हमारे
लेकिन फिर भी हम में जिद्द थी हारेगे नहीं
अक्सर कुछ जंगली जानवर या समुद्र में रहने वाले कुछ जीव जब उनके सामने खतरा होता है तो वो अपने शरीर को फुलाने की कोशिश करते हैं वो सामने जो जीव है उसे डराने की कोशिश करते हैं उन्हें लगता है यही सुरक्षा का सबसे उत्तम उपाय है जो खुद डरे होते हैं वही दूसरो को डराने की कोशिश करते हैं इसलिए निडर बने डर किससे और किसका अगर जाने की विधि यही है तो फिर कोई रोक नहीं सकता है इसलिए स्वीकार करना सीखे लड़ना सीखे डरना नही
परिस्थितियों को ठीक क्यो नही किया जा सकता है जो उसे भयानक बनाने की कोशिश की जाती है पहाड़ पर चढ़ने के लिए जो सबसे सरल रास्ता होता है उसी पर तो चढ़कर आप पहाड़ पर जा सकते हैं सबसे ऊंची चोटी पर ना की चट्टानों पर चढ़कर आप पहाड़ पर चढ़ जाएंगे आपको इसका कोई अनुभव नही है तो वो करे जिसमें आप अच्छे है जिससे लोग आपको पसंद करते हैं वो मत करे जो आपको बिल्कुल नहीं आता है अगर आप अच्छे है तो बुरा क्यो बनना भरोसा अपनी अच्छाई पर होना चाहिए ना की अपनी बुराई पर
कभी बुराई की जीत होती है जीत हमेशा अच्छाई की होती है नये साल में अगर हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं तो कम से कम बुरे ना बने खुद को अच्छा बनाने की कोशिश तो कर ही सकते हैं

Deep Thoughts In Hindi About Life
जो भी दिया है दिल से दिया है
अंधेरा ना हो कभी किसी की दुनिया
इसलिए अंधेरो में हमने जीया है
चाहिए ही क्या हमें एक मुस्कान के अलावा
आंसुओं और जख्मों को हमने जी भर के पीया है
राख हो रहे थे हम जलकर मगर
गर्माहट औरो को दिया है
जिंदगी मैने जब भी तुझे जीया है
सीने से लगाकर जीया है
तूने जो भी दिया है
मै दिल खोलकर तुझसे लिया
