अपने अरमानों के पंखों को हवा के साथ साथ दूर ऊंचाइयों तक उड़ने दे|greatest hindi love attitude status 2 line

हवा के साथ बह जाना ही तो उड़ना होता है

अपने अरमानों के पंखों को

हवा के साथ साथ दूर ऊंचाइयों तक

उड़ने दे उन पंखो को मत रोके

बह जाए हवाओ के साथ

हवा जहाँ ले जाना चाहता है

उड़ा कर साथ अपने बस अब

उड़ते जाए हवाओ के साथ

क्योंकि ये ठंडी हवाएँ है

जो आपको शीतल करने आई है

अपने साथ उस दुनिया में ले जाने

जहाँ हवा स्वयं स्वछंद होकर बहती है

होश की ये बात कहाँ

जहाँ मीठी सी बेहोशी छाई हो

उस बेहोशी में बस बहते चले जाए

हवा के साथ जहाँ कभी हवा

खत्म ही नहीं होती है

और ये साथ जहाँ

हमेशा हमेशा के लिए पूर्ण हो जाता है

क्या तुम मेरे साथ उस सफर पर

चलोगी जहाँ कभी रास्ते खत्म नही होते

वो प्रेम का सफर अनंत है

जहाँ के रास्तो पर बस

हमारी ही खुशियाँ बिछी है

तुम्हारी मुस्कान में

वो रास्ता हमे अपने घर तक लेकर जाएगा

जहाँ से हम आए हैं

वो घर जहाँ सिर्फ प्रेम की हवा बहती है

जहाँ हमने प्रेम की नदी का ही तो पानी पीया है

वहाँ के कांटे भी फूल से भी कोमल है

कभी – कभी खामोशियाँ भी बहुत कुछ कह देती है

शब्दो की भाषा हर कोई पढ़ लेता है

लेकिन दिल की भाषा कौन पढ़ेगा

जहाँ शब्द नहीं धड़कन बात करते हैं

मै धड़कने सुनता हूँ

जहाँ धड़कन धड़कती है

कभी वो धड़कन तुम्हारी होती है

तो कभी वो धड़कन मेरी होती है

मगर दिल हमारा एक ही होता है

जहाँ का हर एक कण हमारा है

जिसे हमने ही तो बसाया है

अपने प्यार के रंगों से

जहाँ की उड़ने वाली धूल में भी

रंग बिरंगे सितारों का समंदर बहता है

जो हमारे लिए ही तो आसमान से नीचे उतर आया है

क्या अब तुम उस सफर पर चलोगी

जिस सफर के लिए हम आए हैं

जिस सफर पर तुम मेरी हमसफ़र बन कर साथ चल दो

फिर उस सफर की मंजिल मायने ही नहीं रखती

बल्कि सफर पर दूर -दूर तक जाने में ही आनंद है

जहाँ रास्तो पर साथ तुम्हारा हो

तभी तो मंजिल भी हमारी ही आएगी

प्रेम तो एक एहसास है जिसमें लोग बह जाते है

ये उस प्यार के नाम जो

कभी खत्म नही होता है

बल्कि बढ़ता ही जाता है

हर पल के साथ

ये मुझे जीना सीखा रहा है

जिसमें केवल हमारा प्यार है

तुम्हारी मुस्कान है और मेरी

वो खुशी है जो सिर्फ और सिर्फ

तुम्हारी मुस्कान से ही जुड़ी है



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *