True motivational poetry in hindi
मैने शीशे में जब एक दिन खुद को देखा
तो मुझे नजर आय ये मै तो हूँ ही नहीं
ये तो कोई और ही है जो मेरी तरह है
मगर मै नहीं हूँ मै ऐसी झूठी मुस्कान
होठों पर लिये नहीं घूमता हूँ
मै दुखी रहता हूँ तो दुख मे ही
डूबा रहता हूँ मगर ऐसी झूठी
मुस्कान लेकर मै नहीं जीता हूँ
मैने आईने को फिर देखा और उसे
अच्छे से साफ किया फिर मैने
खुद को देखा दोनों आंखों में आंसू भरे थे मेरे
मेरे चेहरे के भाव मुझे ही
विचलित कर रहे थे मै ठीक से
खुद को देख भी नहीं पा रहा था
इतनी बुरी हालत में मै खुद को
देख रहा था मगर मै भीतर से खुश था
मैने आज पहली बार वो देखा था जो
मुझे पहले कभी नहीं दिखा था
मैने सच और सच्चाई भरा अपना
रूप अपनी आंखों से देखा था
जिसने मुझे कमजोर नहीं बनाया
समय लगा मैने अपने चेहरे के भाव
को हर रोज आईने में धीरे धीरे सच्चाई भरे
ढंग से बदलते देखा और आज मुझे
अब भी मै उदास ही दिखता हूँ लेकिन
उसके साथ ही साथ आंखों में सच्चाई
और एक मजबूती दिखती है जो बनावटी
नहीं बेइंतिहा दर्द और तकलीफ से बना है
मै अब भी हर रोज धीरे धीरे बदल रहा हूँ
क्या आप भी आईने में सच में खुद को
देखा है जो आप है वाकई मे कोई और नहीं