Best motivational thoughts in Hindi

जीवन में अपने सपने को पूरा करने से वही डरते हैं जिन्हें दूसरो से भय होता है

किसी भी इंसान की कामयाबी उसके जीवन के हर एक पहलुओं मे आने वाली उलझनों पर निर्भर करती है वो कैसे उन परिस्थितियों से खुद को उबारता है और ये तभी संभव है जब वो निरंतर सकारात्मक विचारों के द्धारा जीवन के हर पहलुओं को देखने की कोशिश करता हैं

मुझे ये कोई नहीं बताए कि मैं असफल हूं क्योंकि मैंने इस बारे मे खुद से बात नहीं की है

खुद के प्रति अपमान की भावना को सम्मान में बदल दे 

जो अपनी अंतिम ऊर्जा का उपयोग मानव कल्याण में करें वो मनुष्य साधारण नहीं हो सकता

एक सकारात्मक व्यक्ति कभी किसी भी सभ्यता को खत्म नहीं होने देता है 

साधारण मनुष्य सदैव नकारात्मकता के बंधन से छूट नहीं पाते हैं जबकि असाधारण व्यक्ति सदैव सकारात्मक का प्रतीक होता है

साधारण मनुष्य सदैव सबको निराश करता है जबकि असाधारण मनुष्य किसी को भी निराश नहीं करता है

जो मेरा है वहीं सबका है जो मेरी सफलता है वहीं सबकी सफलता है ये सोच ही मनुष्य को साधारण से असाधारण बनाती है

संधर्ष जीतना कठिन भरा होगा सफलता उतनी ही बड़ी होगी

मुझे ये कोई नहीं बताए कि मैं असफल हूं क्योंकि मैंने इस बारे मे खुद से बात नहीं की है

मेरी सोच मुझे हार के संबंध में सोचने ही नहीं देती क्योंकि मेरा पूरा ध्यान जीत पर केंद्रित है

चलो असफलता की गहराई को नाप ही लेते हैं ताकि सफलता की ऊंचाइयों का अंदाजा हो

जीवन में दोनो का मजा लेते हैं असफलता और सफलता देखते हैं कौन ज्यादा स्वादिष्ट है  

मन का विश्वास ही जीत है और मन का अविश्वास हार है

मेहनत से प्राप्त की गयी सफलता से सदैव खुशबू आती है

कोशिश जितनी बार हम करते जाएंगे सफलता की बुनियाद पक्कि होती जाएगी

हम जब तक खुद को सफल माने तब तक हम असफल नहीं है 

कर्मवीर बहानों के पीछे खुद को नहीं छिपाते

हर सुबह एक नयी उम्मीद लेकर आती है पिछली काली रात को काफी पीछे छोड़कर 

मेरी  नाकामयाबी मेरा भाग्य तय नहीं कर सकती

हार का बोझ खुद पर कभी हावी न होने दें 

जीतना हमारी कोशिश नहीं हमारी आदत होनी चाहिए

हम सफल है या असफल ये कोई और नहीं बल्कि हम स्वयं तय करें

कार्यों में जितनी शुद्धता होगी हमारी कुशलता उतनी बढ़ती जाएगी

अगर कार्य आनंद और प्रसन्नता पूर्वक किया जाए तो वो कार्य नहीं बल्कि पूजा बन जाती है

सफलता केवल सामाजिक और व्यवसायिक और आर्थिक नहीं होती बल्कि इससे कहीं ऊपर आंतरिक होती है

सफलता अग्नि के समान है इसे अगर नहीं संभाल पाए तो तुरंत ही बुझ जाती है

हम जब तक खुद को सफल माने तब तक हम असफल नहीं है 

सफलता पाने के लिए कभी अपनी नैतिक मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए

संसार की पूरी दौलत भी एक ईमानदार व्यक्ति को उसके कर्तव्य पथ से विचलित नहीं कर सकती

इतिहास गवाह है कि बड़े -बड़े युद्ध केवल एक बेईमान का अपने ईमान का सौदा करने से उत्पन्न हुआ है

हिम्मत हमें वीर बनाती है और ईमानदारी प्रतिष्ठित

विपत्तियों में हिम्मत खुद अपना परिचय देती है

लालच के दहकते समंदर में ईमान का सोना कभी नहीं पिघलता है

प्रेम ईश्वर से संवाद करने का सबसे अच्छा साधन है

जिस दिन मैंने कोशिश करना छोड़ दिया उस दिन ही मेरी हार होगी

नफरतों की कड़वाहट प्रेम के एक बूंद से मिठास में बदल जाती है 

प्रेम कल्पनाओं की नहीं हकीकत की दुनिया है

प्रेम की एक बूंद जलती अग्नि को भी शांत कर सकती है

प्रेम बड़े से बड़े तूफान को शांत कर सकता है

प्रेम का स्थान सबसे ऊंचा है संसार में

प्रेम कभी भेदभाव नहीं करता है

बिना कोशिश किए हम छोटी सी समस्या को भी बहुत बड़ी समस्या समझ लेते हैं

जिस दिन मैंने कोशिश करना छोड़ दिया उस दिन ही मेरी हार होगी

आप की कोशिशों में आत्मविश्वास की शक्ति सम्मिलित हैं तो फिर आप को हरा पाना संभव नहीं है

जीवन में कभी समस्याओं से भागना नहीं चाहिए  

परिस्थिति जैसी भी हो पर उससे लड़ने का भाव ही मनुष्य का सच्चे कर्तव्यों का आईना है

आशा सपने को पूरा करने की क्षमता है

कभी नहीं हारने का भाव का निर्माण आशाओं से ही संभव है

आशा विश्वास की वो आंधी है जो नकारात्मक मनुष्य को सदा के लिए निर्भय बना देती है

आशा उस दीपक के समान है जो अंधेरो में भी दूर तक रौशनी करती है

आशा उम्मीद और प्रसन्नता की एक डोर है जो काफी सकारात्मक ऊर्जा से निर्मित होती है

असली जीत उसी में है जो औरो के चेहरे पर मुस्कान ला दे

पराजय अगर सच कि राह में मिले तो ये हमारी जीत की संभावना को सौ गुणा बढ़ा देता है

अपने अधिकारों के लिए लड़ना भी विजेता कि ही निशानी है

मेरी जीत केवल मेरा ही नहीं अपितु समाज का भी भाग्य तय करें

मुझे जीत इस शर्त पर चाहिए जिस जीत में सबके लिए कुछ न कुछ अवश्य हो

सबसे बड़ी जीत अपने आप पर नियंत्रण ही है 

 प्रेम की सुबह का एक दिन नफरतों के सौ साल के दिन से ज्यादा बड़ा है

जो प्रेम खुद को खुद से मिला दे वही सच्चा धर्म है

प्रेम ही वो एहसास है जो हमें मनुष्य होने की अनुभूति दिलाती है  

शांति और अहिंसा किसी भी सभ्य मनुष्य के सबसे बड़े शस्त्र है

हर युग ने शांति कायम करने के लिए भारी कीमत चुकायी है

प्रेम के नाम पर प्राप्त कि गयी शांति सबसे ऊपर है

संसार का सबसे महान धर्म प्रेम है

आपको क्या चाहिए जीवन में ये आपके हाथो में है किसी और के हाथों में नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *