Best inspirational thoughts in hindi

प्रेरित कोई तभी हो सकता है जब उसके भीतर स्वयं प्रेरित होने की इच्छा हो

मेरी कोशिश है की कुछ साकारात्मक विचारों के द्धारा आपके जीवन मे सकारात्मक प्रभाव आए जो आपके व्यवहार मे आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व को बनाने मे आपकी सहायता कर सके

दुःख में ही मनुष्य असीम संभावनाओं को तलाश करता है जो मनुष्य की श्रेष्ठ प्रक्रिया में से एक है

दुःख क्षणिक होती है पर महान शिक्षक की भूमिका निभाती है

दुःख मानव के धरातल से उंचाई तक पहुंचने की एक शानदार प्रक्रिया है

दुःख सदा सुख के आने की सूचना लेकर आती है

दुख और सुख हमारे मन के भाव पर निर्भर करते हैं 

दुःख केवल मन को उलझनों में धिरे रखने का निर्णय ही तो है 

हम तब तक नहीं हारते जब-तक हम खुद को हारा हुआ ना समझे

मंजिल पर पहुँचने के लिए रास्ते मायने नहीं रखते हैं

जहां नैतिकता है वहां सदैव शांति और प्रेम निवास करते हैं

मनुष्य के कर्मों से उसकी नैतिकता का पता चलता है

नैतिकता मानवता की उच्च स्तरीय सीमा की सबसे चमकती हुई पूंजी है

प्रेम सूर्य की अग्नि है जिसे हर कोई नहीं देख सकता

तुम्हारा हर कार्य तुम्हारा आने वाला भाग्य और दुर्भाग्य तय करेगा

किसा का आकलन कभी नहीं करना चाहिए

प्रेम व्यक्त करने के लिए शब्द से अच्छा जादूगर कोई नहीं

दूसरों के मुक्ति का प्रयास हमारे मुक्ति का मार्ग खोलती है

सर्वश्रेष्ठ मानव वो है जो सदैव अपने विचारों के द्धारा लोगों को प्रेरित करता रहता है

हर युग की हर नयी चुनौती होती है पर जीत का मंत्र सदैव एक ही होता है

हार हमारी निराशाओं का ही भाव है जो हमें जीत से वंचित करता है

भय केवल मन का विकार है

नेतृत्व की क्षमता में शिक्षा से ज्यादा अनुभव मायने रखते हैं

महत्वपूर्ण ये नहीं की आप शिक्षित हैं या अशिक्षित हैं महत्वपूर्ण है आप किस प्रकार कार्य कर रहे हैं ये महत्वपूर्ण है

हर तरह के लोग और हर तरह के विचार पर जो विचार प्रगति का हो वही सर्वश्रेष्ठ विचार है

किसी को उसकी शिक्षा से नहीं  बल्कि उनके अनुभव से पहचनना चाहिए

लोग असफल इसलिए होते हैं क्योंकि वो सफल होने के लिए कार्य नहीं करते हैं

प्रयास जब बोझिल मन से किया जाए तो सफलता मिलना मुश्किल होता है

हर सफलता की कहानी की शुरुआत असफलता की कहानी से होती है

अकसर सफल होने पर ध्यान कम और असफल होने पर ध्यान अधिक होता है

अगर कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में असफलता को एक महान शिक्षा के रूप में ले तो वह कभी असफल नहीं होगा

साहसी मनुष्य का सबसे बड़ा धन उसका साहस और विषम परिस्थितियों में उसका धैर्य है

जो रूक जाता है वो शिला के समान है और जो कार्य करता रहता है वो पवन के समान है

इतिहास साहसो की विजय शंखनाद है जहां कि सभ्यताओं ने निरंतर परिवर्तन को स्वीकार किया

जीतता वहीं है जो जीतने के लिए ही मैदान मे आता है 

सहायता तभी दूसरो की करे जब स्वंय की सहायता कर सकते हैं

साहस और धैर्य ही मनुष्य को उसके लक्ष्य तक पहुंचा देती है

धैर्य हमारी इच्छाशक्ति की परिक्षा लेती है

मेरा जन्म जीतने के लिए हुआ है और छोटी सी हार मेरे जीत की राह में बांधा नहीं बन सकती है

जीत का भाव मन में हो विचारों में हो तो विजेता तो हम ऐसे ही बन गये

हारने का भय मुझमें नहीं है इसलिए मेरे जीत की संभावना बहुत प्रबल है

मै तब तक कोशिश करूंगा जब तक मैं सफलता प्राप्त नहीं कर लूं 

संसार मे कोई भी हार इतनी बड़ी नहीं है जो मुझे हरा सके

जीत का भाव मन में हो विचारों में हो तो विजेता तो हम ऐसे ही बन गये

एक दूसरे का सहयोग करना उनके सपनों को पूरे करने में भागीदार होना भी तो प्रेम ही है

अगर आप सबसे प्रेम करते हैं तो आप व्यक्तिगत तौर पर एक सफल मनुष्य है

खुद पर विश्वास सफलता की नींव होती है और इस नींव को कोई नहीं हिला सकता है

बुझती निराशाओं में आशाओं को तलाश करना भी तो बहुत बड़ी सफलता है

प्रेम तो वायु के समान है जिसे हम महसूस कर सकते हैं और वायु से ही जीवन का अस्तित्व है

प्रेम शांति है और जहां शांति है वहां सफलता अवश्य होगी

एक साल में मौसम में भी कितने परिवर्तन होते हैं तो मनुष्य के जीवन में परिवर्तन भी वैसा ही है

जीवन में परिवर्तन आपके आसपास के लोगों का असली चेहरा आप के सामने उजागर कर देता है

परिवर्तन जल के समान है और हमें परिवर्तन में अग्नि नहीं बनना चाहिए वरना हम तुरंत ही बुझ जाएंगे

हर एक परिवर्तन इतिहास का निर्माण भी करती है और विनाश भी

परिवर्तन से भागे नहीं बल्कि उसका सामना करें

परिवर्तन से लड़कर ही योद्धाओं का कौशल सामने आता है

सफलता एक दिन में प्राप्त होने वाला कोई खजाना नहीं ये तो रोज की गयी थोड़ी-थोड़ी मेहनतों का बड़ा नतीजा है

सच्चाई और ईमानदारी ही सफलता को सदैव बेदाग रखती है

आर्थिक आभाव हमारे उपयोग के साधन में कटौती कर सकता है मगर हमारे ज्ञान को फैलने से नहीं रोक सकते है

सफलता ईश्वर का एक आशीर्वाद है जो सबके कल्याण के लिए किसी-किसी मनुष्यों को प्रदान की गयी है

सफलता उतनी बड़ी होगी जितना उसे प्राप्त करने के लिए कार्य खामोशीपूर्वक किया जाए

बेहतर भविष्य तभी संभव है जब सफलता के सही अर्थ का ज्ञान हो

सफलता की नींव सत्य और कर्तव्य के दो चक्के पर टिकी रहती हैं

जब आप समाज के हित में काम ना करके समाज के अहित के लिए कार्य करें तो आप कि सफलता असफलता से ज्यादा कुछ नहीं

आप अपनी गलती का ठिकरा दूसरो के सर पर नहीं फोड़ सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *