Best motivational poem in Hindi

हम तभी हारते है जब हम हारना चाहते हैं हार और जीत तो मन का जाल है

हाँ वो पहाड़ मुझे चुनौती देता रहता है

हर रोज मुझे डराता है

मुझे उस पहाड़ के उस पार जाना है

जहाँ वो मेरा कब से इंतजार कर रही है

मैने उससे वादा किया था की मै उससे मिलने

अगले साल आऊंगा

अब वादे के मुताबिक मुझे जाना है

लेकिन बीच मे ये पहाड़ खड़ा है

जो हमे एक -दूसरे से मिलने से रोक रहा है

अगर मै नहीं गया तो वादा टूट जाएगा

मै उसका भरोसा खो दूंगा

अगर गया तो ये पहाड़ इतना ऊंचा है की

मै शायद बीच मे ही रह जाऊँगा और नीचे गिर जाऊँगा

मै शायद मर भी सकता हूँ

मै कभी पहुंच नहीं पाऊँगा

अंत में मैने आंखे बंद कर ईश्वर को याद किया

कहा मेरी लाज रखना और पहाड़ पर चढ़ गया

जैसे -जैसे मै ऊपर जाने लगा तो

मुझे ये एहसास हुआ की इस पहाड़ पर चढ़ना

उतना भी मुश्किल भी नहीं है

रास्ता ना ही कठिन होता है और ना मुश्किल बस हमे दवाब लेने की आदत है

जितना मै समझ रहा था

मैने हिम्मत दिखाई और पहाड़ को पार कर गया

अपना वादा पूरा करने मै उसके पास पहुंच चुका था

मेरे आंखो में ये सोचकर आंसू आ रहे थे

लोग अपना वादा इसलिए नही पूरा कर पाते

क्योंकि वो हिम्मत नहीं दिखा पाते

ये उतना भी मुश्किल नहीं जितना लोग समझते हैं

वादा वादा होता है भला उसे टूटने कैसे कोई दे सकता है

सदा नीचे से ही ऊपर की ओर रास्ता जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *