credit card kya hota hai

credit card kya hota hai

आसान भाषा में अगर हम समझे तो बैंक के द्धारा या फिर फाइनेंशियल संस्थानों द्वारा हमे एक कार्ड उपलब्ध कराया जाता है जिसमें एक निश्चित amount तक रूपये होते है जैसे एक लाख तक रूपये जमा है और हम एक लाख amount तक हम कभी भी कही भी खरीददारी कर सकते हैं बिना नगद भुगतान के इसी कार्ड को क्रेडिट कार्ड कहते हैं जब हम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं उससे amount खर्च करते हैं तो हमारे पास उस क्रेडिट कार्ड का एक बिल आता है जिसे एक निश्चित तारिक तक जमा करना होगा है
क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का भुगतान करने वाला कार्ड हम इसे कहे तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा इसके अंतर्गत जब आप किसी खरीदी गई वस्तु का भुगतान करते हैं तो वो आपके खाते से खर्च नहीं होती है
क्रेडिट कार्ड के द्धारा आपके पास महीने भर की मासिक क्रेडिट सीमा होती है जिससे आप कही भी भुगतान करने में स्वतंत्रता मिलती है
क्रेडिट कार्ड बैकों के द्बारा भी उपलब्ध कराया जाता है तो कुछ क्रेडिट संस्थानो द्धारा भी उपलब्ध कराया जाता है आपके पास नगद पैसे नहीं है या आपके पास उतने पैसे नहीं है जितना आपको किसी मनचाही वस्तु को खरीदने के लिए चाहिए तो ये सुविधा आपको उस वस्तु को तत्काल प्रभाव से खरीददारी करने की सुविधा प्रदान करता है
हमें अगर कुछ खरीदना है चाहे ऑनलाइन या फिर दुकान पर जाकर और हम उस समय नकद भुगतान नही करना चाहते तो क्रेडिट कार्ड हमारे लिए हमारी पहचान होती है जिसमें एक नम्बर दिया होता है जिसे क्रेडिट नम्बर कहते हैं वो नम्बर डालने पर हमारा जो भी हमने जितने भी रूपये का सामान, खरीदा, कपड़ा, कोई मंहगी वस्तु कुछ भी खरीदा हो उसका भुगतान क्रेडिट कार्ड में जो नम्बर दिया होता है उससे हो जाता है एक तरह से देखा जाए तो कैशलेस ट्रांजेक्शन करने में यह एक विकल्प के रूप में मौजूद है क्रेडिट कार्ड में आपके क्रेडिट लिमिट क्रेडिट हिस्ट्री क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय की जाती है

क्रेडिट कार्ड क्या होता है और क्या है इसका उपयोग



क्रेडिट कार्ड से क्या काम होता है

क्रेडिट कार्ड से आप दुनिया में कही भी कैशलेस भुगतान करने की सुविधा प्राप्त करते हैं क्रेडिट कार्ड भुगतान करने का काफी सरल और बेहद ही लोकप्रिय विकल्प के रूप में लोगों के पास मौजूद होता है क्रेडिट कार्ड के द्धारा भुगतान करने को दुनिया भर में सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है इसका उपयोग रेस्टोरेंट में होटल में कमरे को बुक करने में यातायात हो हवाई सफर के टिकट बुक करने में पेट्रोल पंपो पर किसी वस्तु को खरीदने में कैब बुक करने में भुगतान करने के जितने भी तरीके हैं उसमें क्रेडिट कार्ड का उपयोग होता है

क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सबसे मुख्य बात है वो जिस देश का नागरिक है वहाँ की नागरिकता होनी चाहिए
पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, डाइविंग लाइसेंस होना चाहिए अ
न्यूनतम आयु सीमा अठारह वर्ष की होनी चाहिए बालिग होना चाहिए नाबालिग नही होना चाहिए
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए न्यूनतम सैलरी पंद्रह हजार होनी चाहिए अधिकतर बैंकों ने ये न्यूनतम सैलरी सीमा तय की है
आपकी इनकम निवेश करके या फ्रीलांस खुद का काम करके एक तय की गई इनकम सीमा तक होती है
आपकी साख अपने लेनदेन और भुगतान को निश्चित समय पर पूरा करने की योग्यता होनी चाहिए केवल जो लोग अपनी साख को कायम रखने में काबिल होते हैं
क्रेडिट चेक व्यक्ति के आमदनी को देखकर दिया जाता है इसमें क्रेडिट स्कोर उसके पिछले रिकार्ड को देखकर विवरणों के आधार पर तय किया जाता है उसका क्रेडिट इतिहास कैसा रहा है इन सब की जांच के बाद

क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है




क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है

ऑनलाइन के द्धारा जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने हम चाहते हैं उस बैंक में हमारा खाता भी होना चाहिए उस बैंक के वेबसाईट पर जाकर हम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ दिनों बाद बैंक हमसे संपर्क करती है वेरिफिकेशन करती है उसके बाद आपने जो ऑनलाइन आवेदन किया है उसे जब बैंक अपने वेरिफिकेशन में सही पाती है तब स्वीकार कर लेती है और कुछ दिनों म बैंक हमे सूचित करती है अगर वेरिफिकेशन में कुछ खामियां आती है या कोई भी खामियां बैंक को दिखाई देती है तो आवेदन अस्वीकार कर देती है और कारण भी बताती है

क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए न्यूनतम सैलरी पंद्रह हजार होनी चाहिए अधिकतर बैंकों ने ये न्यूनतम सैलरी सीमा तय की है

क्रेडिट कार्ड बनने के लिए कितने दिन का समय लगता है

ये बैंक के कार्य पद्धति पर निर्भर करता है बैंक में अधिक व्यस्तता है और बैंक की कार्यप्रणाली काफी सक्रियता से काम करती है तो सात दिनों का समय लगता है अगर व्यस्था बहुत अधिक है जिससे कार्य प्रणाली प्रभावित हो रही है तो चौदह दिनों तक का समय लग सकता है


क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तों

क्रेडिट कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण नियम है :-
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक सुरक्षित पासवर्ड होना चाहिए क्योकि आजकल ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत आऐ दिन ऐसी घटनाएं घट रही है जो ऑनलाइन शॉपिंग करने वालो के लिए चिंता का विषय है इसलिए एक सुरक्षित पासवर्ड होना ही चाहिए
क्रेडिट कार्ड से एक खास सुविधा हमे मिलती है हम ईएमआई पर कोई भी सामान खरीद सकते हैं और उस समान का भुगतान हम हर महीने एक निश्चित किश्त पर करते हैं
कार्ड की लिमिट और ईएमआई की जो भुगतान की सीमा होती है वो कार्ड के लिमिट से ज्यादा नहीं होना चाहिए
ऐसी परिस्थितियों में ईएमआई राशि ब्लॉक होने का खतरा होता है
अगर कोई क्रेडिट कार्ड के तय लिमिट से ज्यादा खर्च करता है तो बैंक अतिरिक्त चार्ज उसूल कर सकती है जो क्रेडिट कार्ड का उपयोग करता है बैंक उसकी पूरी जानकारी हासिल करती है क्रेडिट कार्ड से हुए सारे टांसेक्शन की पूरी जानकारी रखना चाहिए क्योंकि बैंक क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट की जांच करता है

क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तों




क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं

क्रेडिट कार्ड को सात श्रेणियों में बांटा गया है
बिजनेस क्रेडिट कार्ड
रिवाॅर्ड क्रेडिट कार्ड
कैशबैक क्रेडिट कार्ड
कम ब्याज वाले क्रेडिट कार्ड
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
सिक्योरिटी क्रेडिट कार्ड
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड के फायदे

जब कोई भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है खरीदारी करते वक्त तो उस खरीददार को एक ग्रेस पीरियड मिलता है जो उसने अभी खरीददारी की है जितने मूल्य का और जब उसे क्रेडिट कार्ड के बिल का जब भुगतान करना है उसके बीच के समय को ग्रेस पीरियड कहते हैं इस ग्रेस पीरियड में बैंक कोई ब्याज नहीं उसूल करती है
आमतौर पर ये ग्रेस पीरियड अठारह दिनों से लेकर पच्चपन दिनों का हो सकता है अगर इस बीच में आपको पैसे की बहुत ज्यादा आवश्यक पड़ती है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड के जरिये उस जरूरत को पूरा कर सकते हैं और ग्रेस पीरियड पूरा होने तक उस जरूरत के पैसे वापस बैंक को लौटा दे

क्रेडिट कार्ड के नुकसान
क्रेडिट कार्ड होने से अतिरिक्त शौपिंग का बोझ बढ़ता है इससे आप पर अतिरिक्त बोझ बढ़ता है जिसे आपको अगले महीने चुकाना होता है अतिरिक्त खर्च के बोझ से आपके बजट में गड़बड़ी हो सकती है आपको इससे क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने में काफी परेशानी हो सकती है समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाने पर आपकी साख खराब हो सकती है

क्रेडिट कार्ड limit कितनी होती है

क्रेडिट कार्ड की लिमिट और कैश लिमिट जितनी तय है क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता क्रेडिट लिमिट तक ही धनराशि खर्च कर सकता है ना की कैश लिमिट तक अगर किसी की क्रेडिट कार्ड लिमिट पच्चीस हजार है और कैश लिमिट पचास हजार तो क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता पच्चीस हजार तक ही खर्च कर सकता है

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड क्या होता है

क्रेडिट कार्ड में उपभोक्ताओं बैंक के द्धारा दी गयी एक निश्चित राशि से अपना भुगतान करता है और बाद में वो राशि का बकाया बिल आता है जिसे उपभोक्ताओं बैको के द्धारा तय की गई एक सुनिश्चित तारिख को जमा कर देता है
क्रेडिट कार्ड बैंक तथा प्रबंधन संस्थानों के द्धारा उपलब्ध कराए कार्ड के माध्यम से भुगतान होता है क्रेडिट कार्ड में आप उस धनराशि को खर्च करते हैं जो आपके बैक एकाउंट में जमा है ही नहीं
डेबिट कार्ड में उपभोक्ताओं सीधे बैंक में उसके खाते में जमा राशि से सीधे भुगतान करता है
डेबिट कार्ड आपके बैंक के बचत खाते से सीधा लिंक होता है

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड क्या होता है



क्रेडिट कार्ड नम्बर क्या होता है

16 डिजीट क्रेडिट कार्ड नम्बर से कार्ड के उपयोगकर्ता की जानकारी उसमें होती है बैंक तथा वित्तीय संस्थाओं के डेटाबेस में इन नम्बरों के द्धारा ही क्रेडिट कार्ड होल्डर की सारी जानकारी उपलब्ध होती है उन्होंने कितना कैश लिमिट का उपयोग किया है
Compare क्रेडिट कार्ड


क्रेडिट कार्ड कौन जारी करता है

बैंको और क्रेडिट संस्थानों द्धारा जारी किया जाता है


एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्या होता है

एसबीआई क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं की हर तरह की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं प्रदान करता है अलग – अलग तरह के क्रेडिट कार्ड मांग के अनुरूप सेवाएं प्रदान करने में अपनी तत्परता दिखाते है इसमें ऑनलाइन शॉपिंग तथा ऑनलाइन के हर तरह की व्यवस्था में अपना विभिन्न क्रेडिट कार्ड का लाभ अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करता है
एसबीआई अपने उपभोक्ताओं को काफी सारे विकल्प प्रदान करता है इसमें प्रमुख एसबीआई कार्ड एलिट, बी पी सी एल कार्ड, प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड आई आर सी टी सी, एयर इंडिया एस बी आई सिग्नेचर क्रेडिट, एसबीआई सिम्पलीसेव क्रेडिट कार्ड शामिल हैं ये एसबीआई के प्रमुख क्रेडिट कार्ड है और अन्य क्रेडिट कार्ड एयर इंडिया एसबीआई कार्ड प्लेटिनम, यात्रा एसबीआई कार्ड, एसबीआई पल्स क्रेडिट कार्ड, अपोलो एसबीआई क्रेडिट कार्ड, paytm एसबीआई क्रेडिट कार्ड और भी अन्य कई सारे क्रेडिट कार्ड है
एसबीआई क्रेडिट कार्ड अपलाई करने के लिए आवेदन की न्यूनतम उम्र अठारह वर्ष और अधिकतम उम्र साठ साल के करीब होनी चाहिए
नौकरीपेशा जो खुद का कारोबार करते हैं वो भी अपलाई कर सकते हैं
हर महीने 3.5 प्रतिशत ब्याज दर लगता है
विशेष जानकारी के लिए इस बैंक के साईट पर जाकर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं

Citi बैक क्रेडिट कार्ड

उपभोक्ताओं की हर तरह की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं प्रदान करता है अलग – अलग तरह के क्रेडिट कार्ड मांग के अनुरूप सेवाएं प्रदान करने में अपनी तत्परता दिखाते है इसमें ऑनलाइन शॉपिंग तथा ऑनलाइन के हर तरह की व्यवस्था में अपना विभिन्न क्रेडिट कार्ड का लाभ अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करता है इसमें रिवार्ड और कैशबैक के रूप में लाभ मिलता है
City बैंक हर महीने 3.75 प्रतिशत ब्याज दर है
City बैंक के प्रमुख क्रेडिट कार्ड सिटी रिवार्ड क्रेडिट कार्ड, सिटी कैश बैंक क्रेडिट कार्ड और भी कई प्रमुख क्रेडिट कार्ड है अन्य क्रेडिट कार्ड में सिटी प्रेस्टीज क्रेडिट कार्ड और भी अन्य क्रेडिट कार्ड का लाभ उपभोक्ताओं लेते हैं
विशेष जानकारी के लिए इस बैंक के साईट पर जाकर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं

क्रेडिट कार्ड कौन जारी करता है



hdfc क्रेडिट कार्ड

उपभोक्ताओं की हर तरह की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं प्रदान करता है अलग – अलग तरह के क्रेडिट कार्ड मांग के अनुरूप सेवाएं प्रदान करने में अपनी तत्परता दिखाते है इसमें ऑनलाइन शॉपिंग तथा ऑनलाइन के हर तरह की व्यवस्था में अपना विभिन्न क्रेडिट कार्ड का लाभ अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करता है इसमें रिवार्ड और कैशबैक के रूप में लाभ मिलता है
इसके प्रमुख कार्ड hdfc मिलेनिया, hdfc मनीबैक और भी प्रमुख क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है अन्य क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध है इसमें हर महीने 3.6 तक प्रतिशत ब्याज दर लगता है
विशेष जानकारी के लिए इस बैंक के साईट पर जाकर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं

बजाज क्रेडिट कार्ड

उपभोक्ताओं की हर तरह की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी सेवाएं प्रदान करता है अलग – अलग तरह के क्रेडिट कार्ड मांग के अनुरूप सेवाएं प्रदान करने में अपनी तत्परता दिखाते है इसमें कैशबैक, रिवार्ड प्वाइंट, ईएमआई रूपांतरण, नकद निकासी की सुविधा और भी कई लाभ आप ले सकते हैं
विशेष जानकारी के लिए इस बैंक के वेवसाईट पर जाकर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं

Yes bank credit card

Yes bank credit card में बहुत सी सुविधा उपभोक्ताओं को प्रदान की जाती है वेलकम रिवार्ड प्वाइंट, वार्षिक रिवार्ड प्वाइंट, ईएमआई, इंश्योरेंस आदि बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जाती है
विशेष जानकारी के लिए इस बैंक के वेवसाईट पर जाकर आप पूरी जानकारी ले सकते

Indusind bank legend credit card

जो लोग अधिक ऑनलाइन शामिल करते हैं टिकट बुक करते हैं खरीददारी करते हैं उन सबके लिए Indusind bank legend credit card बहुत ही अच्छा विकल्प है
इसमें रिवार्ड प्वाइंट, इंटरनेशनल तथा घरेलू लाउंज में आप स्टे कर सकते हैं और भी बहुत सी सुविधाओ का आप लाभ ले सकते हैं
विशेष जानकारी के लिए इस बैंक के वेवसाईट पर जाकर आप पूरी जानकारी ले सकते

Bank of baroda credit card

Bank of baroda credit card की प्रक्रिया बैंक के प्रयासों से काफी सरल हो चुकी है और इस बैंक के क्रेडिट कार्ड में ढ़ेर सारी सुविधाएं दी जाती है हर व्यक्ति की जरूरत को ध्यान में रखकर Bank of baroda ने खास तौर पर credit card को काफी उपयोगी अपने उपभोक्ताओं के लिए बनाया है इसके प्रमुख क्रेडिट कार्ड Bank of baroda ईजी क्रेडिट कार्ड, Bank of baroda प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
और भी अन्य क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है विभिन्न आवश्यकता के अनुरूप
विशेष जानकारी के लिए इस बैंक के वेवसाईट पर जाकर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं

Bank of baroda customer care number

1800-103-1006 तथा 1800-225-100 ये Bank of baroda customer care number है 24 *7 उसके उपभोक्ताओं इस नम्बर पर काॅल कर सकते हैं ये toll-free number है

क्रेडिट कार्ड कौन जारी करता है

बैंको और क्रेडिट संस्थानों द्धारा जारी किया जाता है

Business क्रेडिट कार्ड

एक ऐसा कार्ड जिसे खासतौर पर व्यवसायिक उपयोग के आधार पर दिया जाता है जिसमें बिजनेस क्रेडिट कार्ड को बड़े व्यवसाय और काॅपोरेट जगत के उनके खर्च को सुनोयोजित तौर पर तथा व्यवस्थित रूप से खर्च करने के लिए उपलब्ध कराया जाता है

Student क्रेडिट कार्ड

इस कार्ड के अंतर्गत विधार्थी अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करने के लिए चार लाख रूपये तक का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए बारवीं की परिक्षा पास होना चाहिए और बिहार के विधार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं जो मूल रूप से बिहार के स्थायी निवासी होना चाहिए

Student क्रेडिट कार्ड



किसान क्रेडिट कार्ड

किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत किसान को पचास हजार से तीन लाख तक का कर्ज उपलब्ध कराया जाता है जिसका ब्याज दर छह महीने तक चार प्रतिशत तथा एक साल के लिए सात प्रतिशत तक होता है इसके द्धारा किसान अपने फसल का बीमा भी करा सकते हैं और उनके फसल नष्ट होने की स्थिति में किसानों के लिए मुआवजा का भी प्रावधान उपलब्ध है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *