best motivational poetry in hindi

मिट्टी हूँ मै मिट्टी में मिल जाऊंगा पर
इस वतन को छोड़कर ना जाऊंगा
मिट्टी बनकर हवा में इधर उधर उड़ता जाऊंगा
वीरो की हर उस भूमि को छूकर लौट मै आऊंगा
मुझे कौन रोक सकेगा भला
मै तो हवा के जैसे उड़ता जाऊंगा
बंजर पड़ी हर भूमि को उपजाऊ मै बनाऊंगा
हर दिन जीवन में मै एक नयी गाथा लिखता जाऊंगा
मिट्टी हूँ मै मिट्टी में मिल जाऊंगा

best motivational poetry in hindi



किसी ने कितना सही कहा है
ये बात दिल को पसंद आई
हम सारी उम्र अच्छे वक्त का इंतजार करते हैं
मगर अच्छा वक्त केवल इंतजार ही रह जाता है
मगर अच्छा वक्त नही आता
हमे पता ही नहीं चलता उम्र कब गुजर गयी
अच्छे वक्त की राह देखते देखते
तो क्यों ना जो आज का वक्त है हमारे पास
उसे अच्छा मानकर हम उस वक्त में खुलकर जीए
बजाय इस इंतजार में की अच्छा वक्त आएगा
अच्छा वक्त क्या होता है आखिर
ढ़ेर सारा पैसा अंधाधुंध कमाई और
खुद की खुशियों के लिए भी समय नहीं
पैसे कमाने में ऐसे व्यस्त है की
अपने प्रियजनों के लिए वक्त ही नहीं है
क्या ये अच्छा वक्त है मुझे तो नहीं लगता
ये अगर अच्छा वक्त है तो शायद
संसार में खुशीयों के मतलब के मायने ही बदल जाएंगे
जहाँ आप अपने प्रियजनों के मन की बात नहीं समझ पाते
उनके दिल में क्या चल रहे हैं ये नहीं समझ पाते
आपके प्रियजनों को आपकी जरूरत है
ना की आपके पैसे की

best inspirational poems in hindi


आप इसे भले ही अच्छा वक्त मानते हैं अपने लिए
पर मै इसे बुरा वक्त मानता हूँ और
ऐसा लगता है जीवन में अगर
आपको ऐसा ही वक्त पसंद है तो
आपके प्रियजनों के जीवन में आपके होने से भी
कभी अच्छा वक्त कभी नहीं आएगा
एक दिन जब आप अपने इस अच्छे वक्त से थक जाएंगे
अंधाधुंध पैसे कमाकर और जब आपको आपके
प्रियजनों की आवश्यकता महसूस होगी तो
वो आपको कभी अच्छा वक्त
महसूस नहीं करा पाएंगे और
इस बुरे वक्त के लिए जिम्मेदार केवल आप होगे
फिर आप ये शिकायत मत रखना जिंदगी से की
अच्छा वक्त कभी नहीं आया




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *