best motivational kavita in hindi

हम दुख मे दुखी होकर जीना तो नहीं छोड़ देते तो फिर मुस्कुराना कैसे छोड़ सकते हैं

नियति ने मुझे कुछ दिनों के लिए

जीवन में सबसे अधिक क्या मायने रखती है मन की शांति प्रेम

कुछ साधारण लोगों के साथ रहने का मौका दिया

जहाँ मै रहा वहाँ के लोग छोटी सी झोपड़ी में रहते थे

वहाँ के लोग जिंदादिल और बहुत ख्याल रखने वाले थे

वो हर वक्त मेरा ख्याल रखते थे

हर समय मेरे खाने के बारे मे पूछते रहते थे

मै जानता था वो आभाव में है

लेकिन उन्होंने मुझ पर अपना प्रभाव कायम कर लिया था

उन्होंने मुझे इतना अपनापन दिखाया की

मै उन्हें अपना परिवार ही मान बैठा

लेकिन दुर्भाग्य से मुझे कुछ दिनों के बाद

वहाँ से दूर जाना पड़ा

एक और आशियाने मे जिंदगी के चंद पल बिताने

जो एक आलिशान बंगला था जहाँ मै कुछ दिन ठहरा

जिन पक्के मकानों का दिल ना धड़के उन मकानो का दिल भीतर से कोयले जैसा हो जाता है

कहने के लिए वहाँ सुविधाओं का कोई आभाव नहीं था

मगर वहाँ किसी के पास किसी के लिए समय ही नहीं था

मुझे वहाँ पर घुटन सी होने लगी

सांस लेने मे भी तकलीफ होने लगी

क्योंकि वहाँ की हवाओं मे केवल पैसा की गंध फैली थी

लेकिन अपनेपन की खुशबू नही थी

फिर मुझे याद आने लगे उस झोपड़ी के लोग

जिनके पास बहुत कम संसाधन थे

फिर भी वो खुश रहते है

आपस में मिलकर रहते है

उनकी हंसी मुझे याद आने लगी

जो वातावरण मे चारो ओर गूंजती थी

जैसे प्रकृति भी उनके सुर मे सुर मिलाकर आनंदित थी

फिर मै समझा की जीवन मे सिर्फ पैसा और शौहरत

बस एक वस्तु की तरह है जो आपको खुशी

कुछ देर के लिए भले ही दे सकता है

मगर जीवन में सुकून नहीं दे सकता

मै जीवन में वो सीख चुका था

जिसे मै शायद कभी सीखना नहीं चाहता था

दुख और सुख क्या है मन की एक अवस्था मात्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *