Unique Motivational Poem in Hindi

Unique Motivational Poem in Hindi

संसार में बातो का प्रभाव सबसे ज्यादा होता है
कुछ लोग कमियाँ लोगों की
निकाल निकाल कर ही बात करते हैं
जिनका फोकस सिर्फ कमियों पर होता है
इससे इंसान का पता चलता है

Unique Motivational Poem in Hindi


उसका जोर पूरा फोकस नकारात्मकता पर ही रहता है
कभी सकारात्मकता की वो बात नहीं कर सकता
लेकिन कुछ लोग लोगों में कमियाँ नहीं निकालते
बल्कि उनकी खूबियो पर ही सिर्फ ध्यान रहता है
खूबियां इतनी भरी पड़ी है तो कमियो में क्यो जाए
जब साफ पानी इतना सारा है तो कीचड में क्यो जाऐ
जो दूसरो को हर समय उसकी कमियाँ बताता है
असल में सबसे नकारात्मक इंसान वो खुद ही होता है
इसलिए सिर्फ नकारात्मक ही देखता है
उसे सिर्फ रात का अंधेरा दिखाई देता है
मगर उस अंधेरे में सितारे
कितने शानदार चमकते है
ये वो कभी देख नहीं सकता
चांद की रौशनी में रात
कितनी खूबसूरत लगती है
ये उसे दिखाई नहीं देता क्योंकि
उसे सिर्फ अंधेरा ही देखा है लगता है
खूबियां इतनी होती है की कमियो पर क्यो जाएं
जो हमेंशा दूसरो में नुक्स निकलता है
उसमें खुद सौ नुक्स भरे होते हैं
आपका व्यक्तिव बता देता है
आपका व्यवहार बता देता है आप कैसे है
आपकी प्रवृत्ति कैसी है
कोई अगर दिन में बाहर निकलेगा तो
उसे सिर्फ प्रकाश ही दिखाई देगा
हर तरफ और
कोई रात में बाहर निकलेगा तो
उसे अंधेरा नजर आएगा मगर
उस अंधेरे में भी जो सिर्फ प्रकाश की देख लेता है
चांदनी की रौशनी में भी सफर पर निकल पड़ता है
वो है असली सकारात्मक व्यक्ति
जो अंधेरे की कमियाँ नहीं निकालता
प्रकृति सृजन करती है तो
सबसे खूबसूरत है विनाश करती है तो
भयानक जीवन में ऐसा व्यवहार रखे की
लोग आपके पास आए तो
उन्हें अच्छा महसूस हो ना की
ऐसा व्यवहार रखे की
लोग उधर आना ही छोड़ दे
आपके बुरे व्यवहार से चयन
खुद के ही हाथ में होता है
प्रकाश का मार्ग या अंधेरा भरा रास्ता
प्रेम और खुशहाली आसपास या
दुख और पीड़ा आप
जो सबसे ज्यादा खोजोगे
वही आपको प्रकृति देगी

Motivational Hindi Poems


आप अच्छाई खोजो तो वही दिखाई देगी
अगर सिर्फ बुराई खोज कर ही
काम चलाना है तो
यही नियति बन जाएगी
जीवन की प्रकृति एक साधारण सा बोर्ड है
कागज है सादा पेपर है
जो रंग आप उसमें भरते चले जाओगे
वही रंग आपको दिखाई देगे और
जब एक दिन पूरा कागज बोर्ड
सादा कागज आपने जिस रंग से भरा है
वो जब भर जाएंगे तो फिर
आप लाख कोशिश कर ले आपको
बस वही रंग दिखाई देगा फिर
वो बदल नहीं सकता इसलिए
सकारात्मक रंग प्रेम के रंग भरे
नफरत और दूसरो की हर
समय खामियों को निकालने वाले लोग
आपका कागज आपका बोर्ड
वैसे ही रंगों से भर रहा है
अभी भी समय है उसमें प्रेम के रंग मिलाइए
इससे पहले की कागज भर जाए
एक बार भर गयी तो जीवन भर
आप कही भी रहे वही रंग आपको
सिर्फ दिखेगा जिसे आपने बस देखा है
जिसकी आदत लगाई ही खुद को
किसी भी बुरे और दृष्ट व्यक्ति से
सलाह लेने से अच्छा है खुद से सलाह ले
जो दृष्ट है वो सदैव तोड़ना सीखाऐगा
जोड़ना वो कभी नहीं सीखा सकता
क्योंकि वो दृष्ट है और यही उसकी प्रवृत्ति है
सज्जन लोग सिर्फ जोड़ना सीखाएंगे
ऐसे लोग अगर आपके जीवन में है
जो जहर फैलाते हैं हमेशा
नफरत की खेती करते हैं
उनसे दूरी बना ले इससे पहले की
आपके सारे रंगों से आप का
सादा कागज भर जाए
दिवाल को जिस रंग से रंगेगें
घर की वही रंग दिखेगे ना
नकारात्मकता खोजना बंद करे
लोगों में उसकी कमियो पर ध्यान ना देकर
उसकी खूबियों के बारे में ध्यान दे
उसकी खूबियो को इतना बढ़ा दे की
सारी कमियाँ उन खूबियो में दब जाए
सकारात्मकता इसे कहते हैं
उस ज्ञान का कोई मूल्य नहीं
जो आपसे आपकी मासूमियत छिन ले
ऐसे ज्ञान लेने से बेहतर है अनपढ़ रह जाना
जुगनू रौशनी पर क्यो खीचे चले आते है

Motivational Kavita in Hindi


क्योंकि रौशनी अंधेरे में चमकती है
ना की और भी उस अंधेरे को और भी बढ़ाती है
जीवन आपका निर्णय आपका


अपने डर से बाहर आओ
जिस डर ने अब तक डरा रखा है
हारना मंजूर है लेकिन लड़ कर
जीवन में अगर डर लगता है तो
ये निशानी है फ्रिक की परवाह की
उस जरूरत की जो चाहिए तुम्हे
डरो मत आंसू मत बहाओ बेवजह

Best Hindi Poetry Lines on Life



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *