best trust quotes in hindi all time for love
हमेशा खोने का डर लगा रहता था
अब पाने की उम्मीद भी नहीं रखता
जीवन तो बस यूँ ही बीत जाती है
यहाँ तक जीवन बीत गयी
आगे भी किसी तरह
जीवन बीत ही जाएगी
एक खुशी होती थी कभी भीतर
वो खुशी मैने कब से
खुद के अंदर नहीं देखी है
इस जीवन में कोई उम्मीद नहीं रखता मै
बस काटने आया हूँ ये जीवन
बस जीवन काट कर चला जाऊँगा
बस अब इतना ही काम बाकी रह गया है मेरा
Broken trust quotes in hindi
कभी तुम करीब लगते थे मुझे
चांद सितारे लगते थे मुझे बहुत दूर
आज चांद सितारे बेहद करीब है मेरे
तुम ही अब लगते हो मुझे दूर
आसमान में देखूँ भी तो क्या देखूँ
जबकि सारा आसमान ही मेरा है
बस दिल की जमीन पर सब कुछ पराया है
इससे अच्छा मै लौट जाऊँ
चांद सितारो के साथ उस आसमान में
जहाँ सब कुछ अपना है पराया तो कुछ भी नहीं
यहाँ तो हर चीज परायी है यहाँ तक की
अपना मन भी अपना नहीं है वो भी किसी
और का ही है दिल भी कहाँ अपना हुआ है
वो भी किसी और के लिए ही धड़कता है
ऐसे पराये संसार में जब मै ही खुद का ही नहीं
तो फिर रखा क्या है यहाँ पर
लौट चलें अपनो के पास उस आसमान में
Trust quotes in hindi for love
यकीन मुझे खुद पर नहीं तो तुम पर क्या करूँ
जब मै ही अपने लिए पराया हूँ तो
तुम मेरे लिए कहाँ अपनी हो सकती हो
दुख तो इस बात का है की
दिल मेरा मेरे लिए धड़का होता
ये तो धड़क भी रहा है तो तुम्हारे लिए
मेरे दिल ने ही जब मुझसे ही
सौतेला सा व्यवहार किया
तो तुमसे अपनेपन की उम्मीद कैसे करूँ
मेरा दिल ने मुझे ही चोट पहुँचायी है
तुम जख्म ना दोगी ये मै कैसे मान लूं
यकीन मुझे खुद पर नहीं तो तुम पर क्या करूँ
Karma quotes in hindi
तुम्हारी सलामती चाही है
तुम्हारा बुरा कैसे चाह सकता हूँ
ये तुम्हारी फितरत है हमारी आदत नहीं
तुम्हारे बुरे कर्मो को भी अपने ऊपर ले लूं
तुम्हे दिल से चाहा था तुम्हे कुछ हो गया
तो सह भी नहीं पाऊँगा
तुम मजे लो मेरी बर्बादी का
जब तक सांस है तब तक बर्बाद होते रहेगे
फिर सब कुछ खत्म हो जाएगा
हमेशा हमेशा के लिए
फिर बर्बाद करने वाला होगा
बर्बाद होने वाला नहीं
Trust in hindi
भरोसे की नीवं पर
भरोसे का मकान था
नींव खोखली थी भरोसे की
भरोसे का मकान ढह गया
हर एक ईंट बिखर गयी मकान की
हर एक पत्थर मकान का टूट गया
अब बस वहाँ मलबो का ढ़ेर है
जहाँ उस मकान के खण्डर
आज भी बिखरे पड़े है इधर उधर
Life quotes in hindi
किस रास्ते पर चल रही है जिंदगी
ये मै खुद भी नहीं जानता
बस किसी तरह चल रही है जिंदगी
मेरे हर एक शब्द भी राहत नहीं देते हैं मुझे
मगर उन बेचैनियों में भी
मै राहत की तलाश करता हूँ
भले ही खुशियों का दूर दूर तक वास्ता नहीं मुझसे
मगर गम में भी जीने की कला सीख रहा हूँ
अपनी जिंदगी में बहुत खुश नहीं हूँ मै फिर भी
अपनी जिंदगी में खुश रहने की कला सीख रहा हूँ
लोग कहते हैं बुरा वक्त बर्बाद करने मुझे आया है मुझे
लेकिन शायद ये बुरा वक्त जीवन जीना सीखा रहा है मुझे
ताकि बिखर कर निखरने की कला सीख सकूँ
Sad quotes in hindi
कई इल्जाम लगे हम पर
कई बार जलिल किया गया मुझे
कई बार जख्म दिये गये मुझे
कई बार बर्बाद किया गया मुझे
हम चुपचाप खामोशी से सब देख रहे थे
शायद बर्बाद करने वाले के जज्बे को देखकर
मैने खुद को बर्बाद होने से नहीं रोका
हर तरफ से साथ मिलकर वार कर रहे थे मुझ पर
खेल रहे थे हम से ये सोचकर की हम बेखबर है
खबर थी तभी तो रोका नहीं मैने खुद की बर्बाद को
अब ये आलम है कुछ बचा ही नहीं पास में
खो देने के लिए
Suffering quotes in hindi
चालाक तुम कहाँ थे मूर्ख बनना मुझे अच्छा लगा
चालाकियों का जवाब देना हमने कभी सीखा ही नहीं
हमने तो प्रेम को बस सीखने और समझने में उम्र गुजार दी
अब भी लगता है चालाकियो की भाषा सीखना
कही आसान है प्रेम की भाषा सीखने के मुकाबले
बस अभी और सीखने की ही कोशिश कर रहा हूँ मैं
ऐसा लगता है अभी भी कुछ भी नहीं सीखा है मैने
बहुत कुछ सीखना बाकी है मुझमें अब भी
लेकिन जब भी मै जाऊँ यहाँ से हमेशा के लिए
कुछ तो प्रेम की भाषा सीख कर जाऊँ
जो मेरी सबसे बड़ी हार में भी बस
थोड़ी सी ही सही मगर सुख की
अनुभूति देग कर जाएगी मुझे
Regret quotes in hindi
दुख इस बात का नहीं की
हम बुरे थे तुम्हारी नजर में
दुख तो इस बात का है तुम बुरे कैसे बन गए
वार करना ही था तो कह दिया होता मुझे
हर जगह जख्म के निशान मिलते तुम्हें
बस इस तकलीफ से कैसे छूट पाऊँगा
तुमने भी मुझे बुरा समझा मुझे हर दफा
कभी मेरे कमियों के बारे में मुझसे
दो शिकायत ही कर देते मेरी लेकिन
तुमने तो सुधरने तक का मौका भी नहीं दिया मुझे
माना मैने तुम्हे निराश किया माना मैने खुद को भी
निराश किया लेकिन तुमने मुझे भी बहुत निराश किया
Bharosa quotes in hindi
मेरा दिल शीशे का था जो पत्थर का बन गया
पहले एक चोट पर टूट कर बिखर जाता था
आज कल तो लगातार ही
चोट खाकर ही जिंदा रहता है ये
बड़ा पागल है ये तो
मोम से पत्थर बन गया ये तो