Powerful Motivational Shayari in Hindi | Best Motivational Shayari In Hindi

1. हवाओ का रूख बड़ा ही खास है
जिधर जितना घना अंधेरा
उधर ही चमकता प्रकाश है

अगर कदम जीतने के लिए बढ़ाया है तो हार जाने का फिर भय कैसा

2. नदियों के पथरीले रास्ते में जाने क्या बात है
राह बना लेती वहाँ भी जहाँ सख्त चट्टानों का
बड़ा जोरो का अट्हास है

जीवन के सबसे मुश्किल वक्त में हमारे पास दो रास्ते होते हैं एक हार जाओ और हमेशा हीन भाव में जीओ और दूसरा हर हाल में जीतना क्योंकि यहाँ अब जीतना जरुरी है हारना नहीं हार विकल्प है लेकिन जीत चुनाव है

3. अंधेरे को लगता वही दुनिया में खास है
पर सामने ही उसके खड़ा प्रकाश है
तोड़ देता है वो हर निराशाओ को
आशाओं के लिए ही तो वो आस – पास है

बदलने वालो ने दुनिया को बदलकर रख दिया अपने आत्मविश्वास से

4. तुम इतना मुझसे कह दो मेरी हार तुम्हे बर्दाश्त नहीं
फिर मुझे हराने वाला मुश्किल से इस जहां में
ढ़ूढ़ने पर मिलेगा

अगर बात जीत पर तय हुई है तो हार तब तक स्वीकार नहीं करेगे जब तक जीत नहीं जाते

5. मेरे दरवाजे पर दस्तक देने वाले
तुझे उम्मीद है तू इस दरवाजे से खाली नहीं जाएगा
तेरे उम्मीद में यकीन है इसलिए तू जो लेने आया है
लेकर जाएगा

हर दिन किया गया कार्य एक दिन बहुत बड़ा कार्य बन जाता है हर छोटी छोटी उम्मीद खुद से करने से खुद में एक दिन बहुत बड़ा बदलाव लेकर आती है

Powerful Motivational Shayari in Hindi



6. मै तो खुद से ही हारा वरना
जीतने के लिए तो पड़ा था सारा जहां सारा

इंसान के पतन का कारण कोई और नहीं बल्कि उसके मन में उठने वाले नकारात्मक विचार है

7. मै गया उसके पास लेकर जीत का विश्वास
वो आ गयी मेरे साथ उसे पसंद आयी मेरी ये बात

जो काम हम बेहतर तरीके से अपना सौ प्रतिशत देकर कर सकते हैं हम उस काम को आधे अधूरे मन से क्यो करे

8. अभी पंखो में जान बाकी है अभी अंतिम उड़ान बाकी है
छानने के लिए अभी खाके आसमान बाकी है

जीवन में हमेशा करने के लिए बहुत कुछ होता है हम बस बेवजह ही सोचते रहते हैं हमारे करने लायक कार्य मौजूद नहीं है

9. मैने तुझसे ही तो सीखा है मुश्किलों से लड़ना
वरना मेरी हार भी मेरी तरह ही मायूसी भरी होती

जहाँ से भी कुछ अच्छा सीखने को मिले बेहिचक सीख ले मोती अगर कही भी मिल रहे हो तो मोती को बस समेटा जाता है ये नहीं देखा जाता देने वाला राजा है या भिखारी


10. लोगों को प्रभावित करने में इस कदर ना खो जाओ
इंसान हो धूल मिट्टी ना हो जाओ

जीवन में हमे अपने काम पर ध्यान देना चाहिए अगर हमारा काम और व्यवहार दोनों अच्छा है तो लोग स्वंय ही प्रभावित हो जाएंग हमारे व्यक्तिव से हमे किसी को प्रभावित करने की आवश्यकता नहीं है

Inspirational shayari in hindi



11. मेरी जीवन की सबसे बड़ी हार ने ही
मुझे हार कर जीतना सीखाया
गहरे दबे जख्मों को सींचना सीखाया
मुरझाए फूल को फिर से खिलना सीखाया

जीवन में जितनी बड़ी हार होगी उतना अधिक हमे अपने हार से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जीवन में पराजय एक महान अवसर है जो हमे बहुत कुछ सीखाता है

12. मधुमक्खियों के छत्ते से शहद पा लेने की जंगली शिकारी को इस कदर आस है हाथो में लेता जलती लकड़ी की आग है वो नहीं मारता मधुमक्खियों के छत्ते पर अपने पैरों की लात है

जहाँ पर काम सिर्फ बातचीत से हो जाए वहाँ बेवजह हिंसा करना अपनी ताकत दिखाना सबसे बड़ी मूर्खता होती है इससे धन, समय, शक्ति और सामर्थ्य की हानि होती है

13. तुम्हे जो पाना है तो तुम्हारा दिल जीतना होगा ठेस पहुँचा कर भला क्या बात बनेगी

ताकतवर वो नहीं जो हजारो युद्ध जीतता है बल्कि शक्तिशाली वो है जो हजारो दिल को जीतता है

14. माना मेरी जिज्ञासा का कोई भी समाधान नहीं पर
जिज्ञासा अगर बनी ही रहे तो इसमें हर्ज ही क्या है

आपका कोई सपना हो तो इसे कभी मत भूले बल्कि उस सपने के लिए हर दिन थोड़ा थोड़ा कार्य करे और एक दिन
अंत में वो सपना आपके उन्ही थोड़े थोड़े कार्यो की वजह से पूरा हो जाएगा

15. डर इसलिए की सपने ना टूट जाए
सपने तब ही तो सपने होगे जब अपने ना रूठ जाए

सदैव उन लोगों को अपने पास से दूर नहीं जाने दे जिनके पास होने से आपको कही न कहीं सुकून सा मिलता है आपकी हिम्मत कही ना कही उनके साथ होने की वजह से ही तो है

जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी



16. मैने वो देखा जो कोई ना देख सका
लोग कहते रहे तुम हार गये पर अंत में मै जीत गया

सदैव आप संभावना को कभी भी नजर अंदाज करके मत देखे आपको जहाँ ऐसा लगता है की आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते लेकिन अगर ध्यान से देखेगे आप जहाँ है वहाँ से बहुत से रास्ते वहाँ जाते हैं जहाँ आप पहुंचना चाहते हैं और आप खामखां ये सोच कर परेशान है की आप को जहाँ जाना है यहाँ से कोई रास्ता वहाँ तक नहीं जाता है

17. हर सुबह एक आश होती है
मेरी आत्मशक्ति मेरे ही पास होती है

खुद को हमेशा परिवर्तन के लिए तैयार रखे अगर आप नहीं बदलते तो आपके सामने कब वक्त बदल जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा जो सबसे जरूरी है उसे करने के लिए हमेशा तैयार रहे

18. मेरी कहानी आम थी जो खास बन गयी
हमने साथ मिलकर जो काम किया
साधारण सा बिता दिन इतिहास बन गयी

तरक्की हमेशा आपसी सहयोग से ही प्राप्त होता है इंसान जितना विनम्र होगा जितना सामने वाले को सम्मान देगा उतना ही वो ऊंचाई को छूएगा और उतना ही ज्यादा सम्मान पाएंगा

19. बाधाओ को पार करने के लिए कदम बढ़ाया है तो
चुनौतियों का तो सामना करना ही होगा
हाँ ये सपनो की जंग है लड़ना ही होगा

बिना संधर्ष किये बिना मेहनत के कभी कोई कुछ पा सका है संधर्ष जितना अधिक होगा उतना ही बड़ी आपकी जीत का जश्न होगा

20. तुमने निर्णय क्या लिया है इस कटीले तार का जंगल पार करना या फिर इन कंटीले तार के जंगल को हटने तक बैठ कर इंतजार करना

कोशिश करके हार जाना लाख गुना बेहतर है बिना कोशिश के हथियार को डाल देना

21. जीत हासिल करने के लिए सबसे अच्छा तरीका प्यार है
हार जाने के लिए भी बहाने हजार है

सफलता और असफलता इत्तिफ़ाक़ की बात नहीं बल्कि हमारा नजरिया होता है

22. उसने दिया है हमे कुछ तो खास बस खाली ना हो कभी मन से विश्वास जीत का मंत्र हो हमेशा साथ

हर किसी के अंदर कुछ ना कुछ क्षमताएं है बस जरूरत है उस क्षमता को पहचान कर सही दिशा में कार्य को करने की तभी हमारी क्षमता हमारे लिए सफलता के द्वार को खोल देगी

जुनून मोटिवेशन शायरी



23. कुछ ना जानना उतनी भी बुरी बात नहीं जितना की उस कार्य को सीखने के प्रति कोई भी रूचि को नहीं दिखाना

अगर एक अज्ञानी व्यक्ति भी चाहे तो जीवन में वो ज्ञान अर्जित करके ज्ञानियों की श्रेणी में बैठ सकता है

24. खुद के बारे में बुरा सोचना सबसे बुरी बात है ये कमजोर लोगों की निशानी होती है

ये कोई और तय नहीं करेगा की आप मजबूत है या फिर कमजोर है ये तय करने का अधिकार आप सिर्फ खुद को ही दे और किसी को भी नहीं

25. आप जहाँ थक कर रूक गये हैं और एक कदम भी नहीं चल पा रहे हैं तो खुद को ये एहसास दिलाऐ ये कदम आप अपने लिए बढ़ा रहे हैं अगर आप चलेगे तो फायदा आपको ही होगा और आप थक कर रूक गये तो नुकसान भी इससे केवल आपको ही होगा

जीवन में जो शुरू किया है उसे कार्य को समाप्त करे उस कार्य को बीच में ना छोड़ दे

26. खुद के अंदर स्वाभिमान जगाएं अभिमान से बचे और किसी भी तरह के नकारात्मक विचारों से दूर रहे हमेशा

सदैव अपने ऊपर भरोसा रखे अपने अंहकार को जीवन में कोई जगह ना दे और नकारात्मक जंजाल जो आपको कमजोर करने के लिए काफी है उससे बचे रहने की कोशिश करे

27. सदैव जो जीतने के लिए निकलता है उसकी आंखो मे हमेशा जीत के सपने ही तो पनपते है

ज्ञान की आवश्यकता मनुष्य जाती को हर युग में रही है बेहतर से और भी बेहतर बनने के लिए

28. जो खुद से बाहर गया उसने संसार को जीत लिया

कहते हैं जीतने के लिए बस जीत का मंत्र चाहिए और कुछ भी नहीं क्योंकि जो जीतने वाले होते है वो अपनी राह बना ही लेते हैं

29. कुछ करने के लिए ठोस वजह होती है कुछ नहीं करने के लिए कोई भी वजह नहीं होती है

जिसे युद्ध जीतना है वो युद्ध के मैदान में ही जाकर युद्ध जीत सकता है और कही भी जाए वो युद्ध नहीं जीत सकता और कभी विजेता नहीं बन सकता है

जीवन आधारित मोटिवेशनल शायरी 2 line



30. सदैव वो काम करे जो पहले आप ने नहीं किया जिसे करने से आपको कही न कहीं डर लगता है इसलिए आज तक चाह कर भी वो काम आप नहीं कर सके तो इस बार हिम्मत की आजमाईश करके देखने में क्या हर्ज है

कोई काम आपने कभी इसलिए नही किया की आपको वो कार्य असंभव लगा क्या आपने उस कार्य को कभी करके देखा ये संभव है या असंभव तो बिना उस कार्य को किए आप ने उसे असंभव कैसे मान लिया

31. असफलताएं जीवन में सफलताओं की नींव होती है जिसमें घुलकर हम सफलता को पहचान लेते हैं

32. हर कठिन कार्य आसान हो जाती है मेहनत अगर दिल से की जाए तो असंभव भी संभव होने लग जाता है

33. अक्सर दुनिया में इतिहास उन लोगों ने ही लिखा है जिसे दुनिया पागल समझती थी या कोई दीवाना

34. सफलता की कोई उम्र नहीं होती है क्योंकि सफलता इंसान को देखकर पास नहीं आती बल्कि इंसान के द्धारा की गयी कड़ी मेहनत को देख कर आती है

35. हारता वही है जो जीतने की कोशिश करता है और एक दिन वो जीत भी जाता है

35. असफलताएं किसी को हारना नहीं सिखाती है बल्कि सफल हो जाने के लिए तैयार करती है पुरे जोर शोर से

36. संभावनाएं अक्सर उन्ही के भीतर दिखाई देती है जो हारते है

37. जीतने वालो के लिए संभावनाएं खत्म हो जाती है जबकि हारने वाले के लिए संभावनाओं की कोई कमी नहीं होती अपार संभावनाएं उसके पास होती है

38. जीतने वालो के लिए संसार की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट भी एक समय में छोटी नजर आने लगती है फिर कोई ऊंचाई दिखाई ही नहीं देती जहाँ पहुंचा जा सके

39. जीत का मुकाम खत्म हो सकता है मगर जीत का जज्बा कभी खत्म नही होता है

40. जीतने वाले के लिए सारी दुनिया छोटी पड़ जाती है फिर जीतने के लिए कई रह ही नहीं जाता हारने वाले के लिए सिर्फ उनके विचार ही काफी होते हैं हारने के लिए

41. सफलता क्या है कोशिश करते रहने और असफलता कोशिश कभी नहीं करना इतना ही तो फर्क है इनमें

42. जीतने के लिए बस ज्जबा काफी है हारने वाले के लिए बस आज के काम को कल के लिए टाल देना

43. अपने कार्य करने से केवल वही डरता है जिसे अपने पर विश्वास नहीं होता जिसे सफलता से ज्यादा असफलता पर यकीन होता है

44. अपनी मेहनत के रंग जैसा कोई भी खुबसूरत रंग नहीं है इस संसार में

45. अपनी सफलता की जीत से बड़ी खुशी कुछ भी नहीं है संसार में

46. अपनी असफलता के दंश से ज्यादा पीड़ा दायक दुख नही है इस संसार में

47. चेहरा अक्सर उनका ही चमकता है जो धुप में घर में ऑफिस में मेहनत करके अपने काम में पसीना बहाते हैं

48. जिनको चलना आ गये वो दौड़ भी सकते हैं बस असफलता और सफलता जमीन से उठ खड़े होने तक की दूरी मात्र ही तो है

49. जो खुद को बदलने की ताकत रखते हैं वो दुनिया को बदलने की ताकत रखते हैं

50. आज मै जहाँ भी हूँ मेरे आंखों में जो चमक है वो मेरी हार की ही बदौलत है

51. जीतने और हारने वाले में बस इतना ही फर्क होता है जीतने वाले जीतना चाहता और हारने वाले हारना चाहता है

52. हार जीत की पहली सीढ़ी होती है हार इस बात का प्रतीक है आप ने जीत की सीढ़ी पर पहला कदम आज रख दिया है

53. जीतना हुनर और काबिलियत दोनों का प्रतीक होता है हारना सीखने का पुनः ऊपर उठने का प्रतीक होता हैहै

54. मेरी जीत होगी या हार होगी ये सिवाय मेरे कोई और तय नहीं करेगा

55. जीवन सुख और दुख दोनों को दिल से लगाकर जीने का ही तो नाम है सुख दुःख हार जीत हमारे दो आंख या दो हाथ के समान होते हैं जो हर हाल में हमसे जुड़े रहते हैं जीवन इन सबके बीच ही तो हिचकोले खाकर बढ़ती रहती है

56. इतिहास गवाह है महान राजा वही कहलाया जिसने कभी किसी के लिए मन मे बैर की भावना नही रखी सबो को सदैव समान दृष्टि से देखा

57. जीवन में रिश्ते को तोड़ना बेहद आसान होता है लेकिन उम्र लग जाती है उस रिश्ते को दूबारा से बनाने में

58. खुद के बोझ से जो मुक्त हो जाता है उसके लिए कुछ भी पाना असंभव नहीं होता है

59. धोखा देना और बेवकूफ बनाना ये मनुष्य खुद को देता है और किसी को नहीं

60. सच बहुत हि्दय विदारक होता है जिस मनुष्य को सच को स्वीकार करना उसे गले लगाना आ गया वो जीवन में जरूर कष्ट सह सकता है मगर कभी उन कष्टो से दुखी नही हो सकता है

61. लोगो से कभी अधूरा सच मत बोले बात सदैव स्पष्ट बोले इससे विश्वसनीयता बनी रहती है

Motivational shayari for student


Inspirational shayari
कुछ ना करने की वजह कुछ भी ना थी और
कुछ कर गुजरने की वजह केवल तुम ही तो थी
रातो को ना सोने की वजह कुछ भी नहीं थी
मगर रातो को जागने की वजह सिर्फ तुम ही तो थी

कोई भी लक्ष्य संसार में हासिल किया जा सकता है बस उस लक्ष्य को हासिल करने की कोई ठोस वजह होनी चाहिए हमारा चुनाव सदैव लक्ष्य हासिल करना होना चाहिए ना की उस लक्ष्य को हासिल करना कोई विकल्प के रूप में होना चाहिए

Inspirational Shayari 2022


मै वक्त पर हासिल कर लूँगा उस लक्ष्य को
जिस लक्ष्य पर भविष्य की बुनियाद टिकी हुई है
मेरे सपने टिके हुए है मेरी बीच नदी में नाव टिकी है

अपने परिस्थितियों के कैद से बाहर आकर अपने लक्ष्य तक वही पहुँच पाता है जिसके लिए उसका लक्ष्य ही सबसे बढ़कर है वो लक्ष्य ही सब कुछ है उसके प्राणो की तरह है

Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi


हारना हमारी किस्मत नहीं बन सकती है
जीतने की राह पर कदम को बढ़ाया था हमने
फिर हार को कैसे स्वीकार कर लूँ मै
तुम मुझे इतना जरा समझा दो
तुम्हे हार पर यकीन है या
हमारे प्रयासों पर

अगर हम एक प्रयास में असफल हो गये तो वो भी क्या प्रयास हुआ लोगो ने तो हजार दस हजार प्रयासों के बाद सफलता पाई है मेर प्रयास तो उन प्रयासों के मुकाबले कुछ भी नहीं है

Success मोटिवेशनल शायरी in Hindi


Motivational Shayari | Inspirational Shayari & Status


सफलता कोई किताब नहीं जो पढ़ लिया सफल हो गये
सफलता तो हर दिन टूट कर गिर कर बिखर कर
संभलने का नाम है जहाँ आत्मा तक छलनी हो जाती है
फिर भी कोशिशों का दौर तब तक चलता रहता है
जब तक कोशिशें कामयाब नहीं हो जाती है

कोई खिलाड़ी ओलंपिक में हार गया तो उसका करियर नहीं समाप्त हो जाता बल्कि वो पांच सालो तक अगले ओलंपिक तक जी तोड़ मेहनत करता है और गोल्ड मेडल जीत लेता है

Motivational shayari for student


तेरी लौ तो अभी जली है
तुम्हे ना जाने कितने तूफान झेलने है
डटा रहना हमेशा तूफानो के आगे
लौ को बुझने ना देना क्योंकि
ये तूफान तुझे परखने आया है
तुझे परखकर इसे लौटना ही पड़ेगा
तूफानो से भी बड़ा जिगर तेरा है
तुफान का मकसद है लौ को बुझाना
तुम्हारा मकसद है उस लौ के जलाए रखना

अक्सर सपने पूरे होने के राहो में हजारों मुश्किलें आती है
पर उन सपनो के लिए संधर्ष वही करता है
जिसके लिए सपने ही उसके जीवन का आधार बन जाते है

Best Powerful Motivational Shayari status


वक्त की नजाकत भी क्या खूब है
मुझे हथौड़े मार भी रही है और
मुझे हथौड़ा बना भी रही है
बस डर हर जगह इसी बात का है
मै मोम से फौलाद ना बन जाऊँ

मंजिल पाने के लिए कांटों भरे राहो से गुजरना पड़ता है जो कांटों पर भी राहो में चलने का साहस करते हैं मंजिल पर अक्सर वही पहुंचते है

Killer Motivational Shayari [2022]


अक्सर किसी के जूनून ने ही उसे सिकंदर बना दिया
राजा तो हर कोई था मगर दुनिया को जीतने का साहस
भी तो केवल उसी ने ही तो किया
महन हर कोई नहीं होता
महान तो लोग किसी को बुलाने लगते हैं


ये कोई तय नहीं कर सकता है जो आज अति साधारण है कल वो असाधारण नहीं हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *