Poor life Quotes in Hindi
जब इंसान के पास पैसे नहीं होते
हर कोई उसके खिलाफ खड़ा होता है
हर कोई उसे दबाने की कोशिश करता है
अपने से कम शायद बहुत कम
सामान्य लोगों को बड़े लोग
देखते भी इस तरह से की जैसे वो
कोई बहुत बड़ा गुनहेगार है
नौकर माली धोबी और भी सामान्य लोग
लोग उनके कपड़े से उनके व्यक्तिव से
उन्हें इस नजर से देखते हैं
बात भी शायद उनसे ठीक से नहीं करते
लेकिन अगर उसी के जगह कोई बहुत अमीर
इंसान हो तो सब कुछ बदल जाता है
बात करने का ढंग देखने का ढंग
शायद आज के युग में पैसा
सब कुछ तय करता है
ये कैसी दुनिया है जहाँ जिसके पास
कुछ नहीं वो बिना रोटी खाए भूख से मर जाता है
उसे कोई नहीं पूछता उसे उधार भी दुकानदार
नहीं देता बड़ी विचित्र बात है और
कोई पैसे वाला हो तो उसके नजर में
खुद को सबसे अच्छा साबित करने की
कोशिश करते हैं कैसी दुनिया है ये
जहाँ सच्चे भाव की कोई कद्र नही कोई मोल नहीं
मोल बस बड़े रूतबे के लोगों का
लोग कहते हैं ये उनके कर्म है
कुछ कहते हैं जो जितने के लायक है
उसे उतना ही मिलता है
लेकिन इंसानियत ने क्या दम तोड़ दिया है
हम इंसानो की बस्ती बसाते बसाते
ये कौन सी बस्ती बसा ली है
जहाँ कोई किसी का नहीं है
ठंड से कांप रहे बच्चे
भूखे बच्चे की तड़प को देखकर रो रही माँ
चूल्हा ना जाने कब से जला नहीं है घर में
लकड़ी भी सिकुड़ी पड़ी है कोने में
उसे खुद के चूल्हे में जल जाने से
बच जाने की खुशी है पर
बगल में बैठी एक माँ के आंखों में आंसू है
बड़ी विडम्बना है बड़ी भारी आपत्ति है
कही रोटी नहीं घर में तो
कही बढ़ रही सम्पत्ति है