Love Status | True Love Shayari in Hindi

Love Status | True Love Shayari in Hindi

कई चेहरे देखे मगर हर एक चेहरे में कुछ बात थी
लेकिन एक चेहरा ऐसा भी देखा जिसमें तलाश थी
हर चेहरे के आंखों में अजीब सी कशीश थी
मगर एक चेहरे के आंखों में बेहद तपीश थी
हर चेहरा कहानी पढ़ना चाहता था
लेकिन एक चेहरा कहानी लिखना चाहता था
हर कोई हमेशा के लिए मिल जाना चाहता था
लेकिन कोई हमेशा के लिए खुद को खो देना चाहता था
हर तरफ आग लगी हुई थी
हर कोई जलाना चाहता था
लेकिन कोई उस आग को बुझाना चाहता था
सावन की तरह बरस जाना चाहता था

Love Status | True Love Shayari in Hindi

love shayari in hindi for girlfriend


मै तुम्हे आसमान के पंक्षियों के जैसे
उड़ा कर ले जाना चाहता हूँ अपने घोसले में
जो घोसला मैने बनाया है
पेड़ की सबसे ऊंची डाल पर
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए
जहाँ हम हमेशा प्यार से रहेगा
जहाँ हमारे चुगने के लिए
दानो की कोई कमी नहीं होगी
जहाँ हमारी और तुम्हारी आवाज ही गुंजेगी
जिसे दूर से भी सुना जा सकेगा
जहाँ से हम अपने जीवन का एक
लंबा सफर तय कर सकेगे
वो घोसला मैंने बड़े प्यार से बनाया है
दूर -दूर से तिनके को इकट्ठा किया है
वो घोसला तुम्हारी प्रतिक्षा कब से कर रहा है
क्या तुम मेरे साथ एक लंबी उड़ान पर चलोगी
जहाँ तुम्हे पंखो को फैलाकर उड़ना होगा साथ में
वो उड़ान हमे हमारे घोसले तक लेकर जाएगी
क्या तुम हमारे घोसले में चलोगी
तुम उड़ान भर सकोगी
उस सफर पर चल सकोगी
वो लंबा प्यार भरा जीवन साथ में जी सकोगी
वरना वो घोसला अकेला रह जाएगा
जहाँ हम तुम ही ना हो
हवा के जोर से वो घोसला गिर जाएगा
हमे हमारा घोसला बचाना होगा
हमे उड़कर अपने घर जाना होगा
फैसला उड़ने का तुम्हारा होगा
क्योंकि वो घोसला जितना मेरा है
उतना ही तुम्हारा भी है

love shayari in hindi for girlfriend

love feeling shayari in hindi

जब तक दर्द नही होगा तब तक खाक मजा आएगा
दिल की लगी में बेवजह कोई खुद को क्यों जलाएगा
जब तक आह ना निकल जाए मुंह से
तब तक कोई भूला भटका कहाँ से मंजिल पा जाएगा
माना बेवजह चले है हम राहतो की तलाश में
लेकिन वजह की तड़प का तो मजा ही कुछ और आएगा
खामखां शिकायत रहती है सबो से
लेकिन खुद से खफा होने का मजा ही कुछ और आएगा
हर फूल की चाहत की तमन्ना तो हर किसी की होती है
पर कांटों कि ख्वाहिशों का मजा ही कुछ और आएगा

love feeling shayari in hindi

love shayari in hindi text

तुम मुस्कुरा कर एक बार मेरा साथ तो दो
मै तुम्हारे कदमों में दुनिया भर की
खुशियाँ लाकर रख दूंगा
मै तुम्हे इतनी खुशी दूंगा
जितनी खुशी आज से पहले
तुमने कभी महसूस भी नहीं की होगी
जहाँ लक्ष्य केवल सुबह और शाम
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी
खुशी तुम्हारी मुस्कान होगी
मै तुम्हे उस दुनिया में लेकर जाऊँगा
जिसको तुमने सपने में भी नहीं देखा होगा
जिस दुनिया पर सिर्फ और सिर्फ
तुम्हारा अधिकार होगा
क्योंकि ये दुनिया तुम से ही शुरू होगी
और तुम्हारे पर ही आकर खत्म होगी

love shayari in hindi text

true love sad shayari in hindi

हर शब्द में जो प्यार ढूँढ लेते हैं
वो संसार ढूँढ लेते हैं
फिर रह कुछ भी नहीं जाता पास में
शेष लूटाने के लिए
लूट के ही तो वे जल में भी वे
अमृत की धार ढूँढ लेते हैं

true love sad shayari in hindi

love shayari in hindi for boyfriend

अगर आप वाकई मे किसी से प्रेम करते हैं तो
आपको उनकी खूबियो को दिल से अपनाना होगा
साथ ही साथ आपको उनकी खामियों को भी
दिल से अपनाना होगा
अगर आप उनकी खामियों को
दिल से नहीं अपना सकते हैं
तो वाकई मे आपका प्रेम अधूरा है
आपने तब प्रेम किया ही नहीं है
क्योंकि प्रेम तभी पूरा होता है जब आप उनकी
खूबियो और खामियों को दोनों को तहे दिल से
खुले हाथो से स्वीकार करते हैं
प्रेम वो बंधन है जिस बंधन में जब कोई बंधता है
तो फिर उसके लिए किसी और तरह का
बंधन मान्य होता ही नहीं
अगर ऐसा करने में आप असमर्थ है तो ये
प्रेम की परिभाषा नहीं हो सकती है

love shayari in hindi for boyfriend

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *