![](https://kunal9july.com/wp-content/uploads/2022/10/man-4821291_1920-1024x682.jpg)
inspirational sayings about life in hindi |रियल लाइफ थॉट इन हिंदी |
जिस मार्ग में जितनी जटिलता होती है तो उसका एक ही मतलब होता है आगे बहुत कुछ है ऐसा है कुछ जहाँ तक पहुँचने से रोकने के लिए ही इतनी बाधाएं खड़ी है कोई एक ही वहाँ तक पहुँच सकता है जो हकदार है बस वो पहुँच सकता है जो बाधाओ को पार करना जानता है जो संयम अंतिम क्षण तक नहीं खोता जिसे ये पता है की इस विष के बाद अमृत ही केवल है ये विष सिर्फ एक परख है अमृत तक पहुँचने से रोकने के लिए जिसे अमृत मिल गया तो सारा विष घुल जाता है गायब हो जाता है बचता है सिर्फ और सिर्फ अमृत
कैलाश पर भला कौन चढ़ पाया है मगर कैलाश पर चढ़ने की जरूरत ही क्या है अगर रास्ता महादेव तक जाने का है तो कोई भी पर्वत जहाँ महादेव की उपस्थिति हो वो भी कैलाश ही बन जाता है मैने तो बहुत गहरी बात कह दी
शरीर का विष जब तक नहीं निकलता है चाहे वो कोई हो तब तक शुद्धिकरण नहीं होता अपने भीतर के विष को निकाल दो जो विष है भीतर हमेशा हमेशा के लिए तभी शुद्धिकरण होगा शुद्धता आएगी वरना विष जब तक बाहर नहीं आएगा पूरी तरह से तब तब विष शरीर पर अपना प्रभाव दिखाता रहेगा मन का दिल का सारा विष निकाल कर देखो शांति जरूर मिलेगी फिर अमृत मिलेगा विष और अमृत एक साथ नहीं होते विष को निकालना पड़ेगा
रियल लाइफ थॉट इन हिंदी
अमृत पीना है तो यही सत्य है विष को निकाल दो हमेशा हमेशा के लिए सामने अमृत का प्याला राह देख रहा है शर्त तो यही है विष का जो त्याग करेगा वो ही आगे का सफर अमृत तक का पूरा कर सकता है
![](https://kunal9july.com/wp-content/uploads/2022/10/freedom-1886402_1920-2-1024x581.jpg)
मैने बात साधारण सी बोली है मगर बात साधारण कहाँ है खुशहाल जीवन का सत्य तो इन्ही शब्दों में छिपा है जीवन भी विष अमृत की ही तरह तो है मैने भी कुछ सीखा है अपने ही इन शब्दों से अंजाने में ही सही मगर सीखने को मिला जीवन में परेशानी का कारण क्या है विष और समाधान क्या है अमृत
मुझे भी विष निकाल कर अमृत की तरफ बढ़ना चाहिए मै समझ गया अमृत से मै वंचित क्यों हूँ क्योंकि मै अब भी पूर्णतया शुद्ध नहीं हुआ हूँ विष अभी भी है मेरे अंदर इस विष को सदा सदा के लिए ही निकालना होगा तभी मै हकदार बन सकता हूँ अमृत का वरना मेरा दावा करना व्यर्थ ही है मैने आज बहुत बड़ी बात सीखी है जीवन की
विष शरीर में जब होता है तो इंसान की धीरे धीरे करके शरीर के सारे अंग काम करना बंद कर देते हैं उसकी अवस्था मृत्यु की शैया तक पहुँच जाती है लेकिन जैसे ही विष का असर खत्म होने लगता है धीरे – धीरे ठीक होने लगता है और अंत में वो पूर्णतया स्वास्थ्य हो जाता है और अपने जीवन की खुशहाली की तरफ बढ़ चलता है