inspirational sayings about life in hindi |रियल लाइफ थॉट इन हिंदी

inspirational sayings about life in hindi |रियल लाइफ थॉट इन हिंदी
inspirational sayings about life in hindi

जिस मार्ग में जितनी जटिलता होती है तो उसका एक ही मतलब होता है आगे बहुत कुछ है ऐसा है कुछ जहाँ तक पहुँचने से रोकने के लिए ही इतनी बाधाएं खड़ी है कोई एक ही वहाँ तक पहुँच सकता है जो हकदार है बस वो पहुँच सकता है जो बाधाओ को पार करना जानता है जो संयम अंतिम क्षण तक नहीं खोता जिसे ये पता है की इस विष के बाद अमृत ही केवल है ये विष सिर्फ एक परख है अमृत तक पहुँचने से रोकने के लिए जिसे अमृत मिल गया तो सारा विष घुल जाता है गायब हो जाता है बचता है सिर्फ और सिर्फ अमृत
कैलाश पर भला कौन चढ़ पाया है मगर कैलाश पर चढ़ने की जरूरत ही क्या है अगर रास्ता महादेव तक जाने का है तो कोई भी पर्वत जहाँ महादेव की उपस्थिति हो वो भी कैलाश ही बन जाता है मैने तो बहुत गहरी बात कह दी
शरीर का विष जब तक नहीं निकलता है चाहे वो कोई हो तब तक शुद्धिकरण नहीं होता अपने भीतर के विष को निकाल दो जो विष है भीतर हमेशा हमेशा के लिए तभी शुद्धिकरण होगा शुद्धता आएगी वरना विष जब तक बाहर नहीं आएगा पूरी तरह से तब तब विष शरीर पर अपना प्रभाव दिखाता रहेगा मन का दिल का सारा विष निकाल कर देखो शांति जरूर मिलेगी फिर अमृत मिलेगा विष और अमृत एक साथ नहीं होते विष को निकालना पड़ेगा

रियल लाइफ थॉट इन हिंदी

अमृत पीना है तो यही सत्य है विष को निकाल दो हमेशा हमेशा के लिए सामने अमृत का प्याला राह देख रहा है शर्त तो यही है विष का जो त्याग करेगा वो ही आगे का सफर अमृत तक का पूरा कर सकता है


मैने बात साधारण सी बोली है मगर बात साधारण कहाँ है खुशहाल जीवन का सत्य तो इन्ही शब्दों में छिपा है जीवन भी विष अमृत की ही तरह तो है मैने भी कुछ सीखा है अपने ही इन शब्दों से अंजाने में ही सही मगर सीखने को मिला जीवन में परेशानी का कारण क्या है विष और समाधान क्या है अमृत
मुझे भी विष निकाल कर अमृत की तरफ बढ़ना चाहिए मै समझ गया अमृत से मै वंचित क्यों हूँ क्योंकि मै अब भी पूर्णतया शुद्ध नहीं हुआ हूँ विष अभी भी है मेरे अंदर इस विष को सदा सदा के लिए ही निकालना होगा तभी मै हकदार बन सकता हूँ अमृत का वरना मेरा दावा करना व्यर्थ ही है मैने आज बहुत बड़ी बात सीखी है जीवन की
विष शरीर में जब होता है तो इंसान की धीरे धीरे करके शरीर के सारे अंग काम करना बंद कर देते हैं उसकी अवस्था मृत्यु की शैया तक पहुँच जाती है लेकिन जैसे ही विष का असर खत्म होने लगता है धीरे – धीरे ठीक होने लगता है और अंत में वो पूर्णतया स्वास्थ्य हो जाता है और अपने जीवन की खुशहाली की तरफ बढ़ चलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *