i love you quotes for wife

i love you quotes for my love

प्रेम में तुमसे बड़ा कोई नहीं होगा
तुम्हारा प्रेम हर बंधनों से मुक्त कर देता है
मुझे भी तुमसे प्यार हो गया और
मै तुम्हारे साथ आगे उस राह पर चलना चाहता हूँ
जहाँ हमारा प्रेम सर्वोच्च शिखर पर विराजमान है

मुझे भी तुमसे प्यार हो गया मै भी तुम्हारे साथ आगे उस राह पर चलना चाहता हूँ जहाँ तुम्हारा प्रेम हर बंधनों से मुक्त कर देता है



Feeling लव कोट्स

जब भी मै प्रकृति की सुंदरता देखता हूँ तो
मै सब कुछ भूल जाता हूँ और
सिर्फ तुम्हे ही याद करने लगता हूँ
प्रकृति की खुबसूरती में मुझे
तुम्हारी सिर्फ तुम्हारी खुबसूरती नजर आती है
जैसे तुम्हारी सुंदरता का कोई अंत नही है
जहाँ तक नजर जाती है
वहाँ सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी सुंदरता ही
नजर आती है शुरुआत से लेकर अंत तक
हर दिशा में सिर्फ तुम ही दिखती है
ऐसी कोई जगह नहीं है जहाँ तुम ना मुझे दिखो
कितनी खुबसूरती है तुम्हारी
ऐसी जो एक बार देख ले तो
जीवन भर चाह कर भी नहीं भूल पाए

कितनी खुबसूरती है तुम्हारी सुंदरता जिसका कोई अंत नही है जो एक बार देख ले जीवन भर चाह कर भी नहीं भूल पाए



Emotional love Quotes in Hindi for girlfriend

भूतो की बस्तियों में भी सिर्फ तुम्हारे ही चर्चे थे
जो मर चुके हैं कब के फिर भी
वो तुम्हारे जैसा बन जाना चाहता है
तुम्हारे प्यार के असर ने उन्हें राहत दी है
जो चेहरे भयानक हुआ करते थे
उन चेहरो पर प्रेम की शांति का सुख नजर आ रहा है
ये तुम्हारा जादू नही तो क्या है
जो प्रेम को एक अलग ही मुकाम पर ले जा रहा है
जिस प्रेम की अनुभूति आनंदित कर दे
वो अब सीमाओ से भी परे जा चुकी है
ना तुम कुछ हो और ना मै कुछ हूँ
हम तो कुछ भी नहीं है
पर हमारा प्रेम सब कुछ बन चुका है
हमेशा – हमेशा के लिए

ना तुम कुछ हो और ना मै कुछ हूँ हम तो कुछ भी नहीं है
पर हमारा प्रेम सब कुछ बन चुका है हमेशा – हमेशा के लिए



हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for gf

तुम जब साथ होती है तब मै सबसे ज्यादा शांत होता हूँ
मै खुद को सुरक्षित महसूस करता हूँ
मै अंदर से बहुत खुश होता हूँ
लेकिन ये खुशी मै तुम्हे बता नहीं सकता
वो शब्द मेरे पास नहीं होते हैं
जिससे मै अपनी खुशी तुम्हे बता सकूँ इसलिए
तुम सदा मेरे साथ मे ही रहना ताकि मै
तुम्हारे साथ खुल कर जी सकूँ
तुम्हारी मुस्कान के साथ
जो मेरे जीवन में सबसे अनमोल है
इससे अनमोल कुछ भी नहीं है मेरे लिए
तुम जब साथ नहीं होती तो
मै जीना ही भूल जाता हूँ
फिर कुछ याद ही नही रहता
मै अपनी पहचान तक भूल जाता हूँ
तुम से बस यही कहना है
तुम कभी मेरा साथ मत छोड़ना
हमेशा मेरे साथ तुम मेरा साया बनकर रहना

तुम जब साथ होती है तब मै सबसे ज्यादा शांत होता हूँ मै खुद को सुरक्षित महसूस करता हूँ
तुम जब साथ नहीं होती तो मै जीना ही भूल जाता हूँ




i love you quotes for wife

मै जीवन में बहुत संधर्ष कर रहा हूँ लेकिन
कभी – कभी ऐसा क्यों लगता है की मेरे साथ
तुम भी संधर्ष कर रही हो मेरे संधर्ष में
लेकिन मै ये नहीं समझ पाता हूँ ये
तुम्हारा मेरे साथ होने का कौन सा संधर्ष है
जहाँ मेरे साथ तुम मुझे कही नजर नहीं आती हो
फिर भी तुम मेरे संधर्ष की हिस्सेदार हो
मै नहीं जानता मेरा संधर्ष मुझे पराजित करेगा या
मुझे विजयी बना देगा लेकिन इतना जरूर जानता हूँ
जो तुम्हारा दिल कहता है वही परिणाम होगा
तुम मेरे संधर्ष में शामिल हुई हो तो
मुझे हारते हुए तो कभी नहीं देखना चाहोगी
तुम्हारा दिल पूरी ईमानदारी से मेरी जीत चाहता होगा
जहाँ मै अपनी इस पीड़ा से हमेशा के लिए बाहर आ जाऊं
जहाँ तुम मेरी हंसी मे खुलकर हंस सको जो हंसी
कितने दिनो से तुमने खो रखी थी वो तुम फिर से पा लो
तुम्हारे भीतर जो अंजाना सा डर बना रहता है
तुम उस डर से हमेशा के लिए मुक्त हो सको

मै नहीं जानता मेरा संधर्ष मुझे पराजित करेगा या मुझे विजयी बना देगा लेकिन इतना जरूर जानता हूँ जो तुम्हारा दिल कहता है वही परिणाम होगा




heart touching love lines in hindi

मेरी वजह से तुमने बहुत दुख झेला है
तकलीफे बहुत सही है तुमने
रातो को तुमने जाग कर गुजारा है
मै तुम्हे तुम्हारी तकलीफ में जो पल गुजरे है
जो तुमने इतना सब सिर्फ मेरे लिए सहा है
वो तो नहीं लौटा सकता हूँ मै
लेकिन एक वादा जरूर करना चाहता हूँ
जीवन में जब तक मेरी सांसे रहेगी
तब तक मै तुम्हे कभी उदास नहीं होने दूंगा
तुम्हारी हंसी को मै कभी खोने नहीं दूंगा
सारी दुनिया ही तुम्हारे खिलाफ क्यों ना हो जाए
मै सदा तुम्हारा साथ दूंगा
जीवन के अंतिम छोर तक और फिर
जीवन के उस पार तक भी मै
सदा तुम्हारा साथ दूंगा

तुम्हारी हंसी को मै कभी खोने नहीं दूंगा सारी दुनिया ही तुम्हारे खिलाफ क्यों ना हो जाए मै सदा तुम्हारा साथ दूंगा




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *