i love you always quotes for her in hindi
प्रेम क्या है एक सफर ही तो है
एक रास्ता ही तो है
जो तुम्हे मुझ तक और
मुझे तुम तक लेकर जाती है
ये रास्ता कभी युगो सा लंबा होता है
कभी एक पल से भी छोटा
इतना लंबी दूरी है हमारे बीच में फिर भी
तुम मेरे दिल के करीब हो
मै तुम्हारे दिल के करीब हूँ
दूरियाँ हमारे बीच फासलों में ही तो है
ना मै कभी तुमसे दूर हुआ था
ना कभी तुम मुझसे दूर हुई थी
बस रास्ता बहुत लंबा था
जो तुम तक पहुँचने के लिए मै
और मुझ तक पहुँचने के लिए
तुमने चुना था
अब इन फासलो को हमेशा हमेशा के लिए
मिटा देते हैं
हम अपने नाम में भी प्रेम मिला देते हैं
romantic love quotes in hindi
बहुत प्यास है तुम्हे देखने की
आंखे बंद होने से पहले चली आओ
तुम्हे अपनी आंखों में कैद कर लूँ
हमेशा- हमेशा के लिए
फिर ये साथ कभी छूट ना पाएगा
कोई बिछड़ा किसी से रूठ नही पाएगा
diwali love quotes in hindi
मेरी दीपावली तभी होगी
जब तुम घर में होगी
हर पर्व खास होगा एक तुम्हारे होने से
घर में रौनक आ जाएगी
ना जाने कब से घर में रौनक नहीं है
ये घर रौनक के लिए ही शायद तरस रहा है
कब से आस लगाए बैठा है
इस घर की रौनक लौट कर आए
तुम्हारे घर आने से ये सालो का सूनापन
हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाएगा
शायद उस दिन की दीपावली
अब तक की सबसे खास दीपावली होगी
love feelings in hindi
उलझनें कभी थी ही नहीं बस
उलझनें की बस हमे आदत है
जो पाना सबके लिए मुश्किल होता है
हमारे लिए वही तो चाहत है
हार जीत क्या है कुछ भी नहीं
जहाँ कुछ पाने खोने की चाहत से भी बढ़कर
खुद को खो देने की ही बस आदत है
जीवन और मौत से भी बहुत आगे मोहब्बत है
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for wife
क्या कहूँ मै तुमसे सुकून मुझे कहाँ मिलता है
दो पल संग तुम्हारे गुजार लेता हूँ
तो बड़ा आराम मिलता है
हर बार सोचता हूँ नजरें दुनिया से फेर लूंगा
फिर भी नजर दुनिया की तरफ चली जाती है
मेरी दुनिया सिर्फ तुम ही हो और किसी दुनिया को
मै नहीं जानता हूँ सिर्फ और
सिर्फ तुम मेरी दुनिया है सिर्फ तुम
love quotes in hindi for girlfriend
तेरी खुबसूरती के ना जाने कितने दिवाने है
लेकिन तुम मुझे खुबसूरत नहीं बल्कि
अपनी लगती हो तू
आसमान में है भले ही है तू
लेकिन दिल के अंदर तेरी ऊंचाई
आसमान से भी ज्यादा है
तुझे पाने के ख्वाब बहुत से लोग देखते हैं
लेकिन मै ख्वाब से जागता ही हूँ बस
तुम्हारे लिए वरना कौन
इतनी मेहनत करके जागेगा
सोने में भला क्या बुराई थी
जो ख्वामखाह जाग गया सब कुछ तो था नींद में
बस एक कमी थी तो बस तुम्हारी
शायद इसलिए जागा मै वरना
मै बहुत लंबी नींद सोता
मै नींद से तो सिर्फ तुम्हारी खातिर जाग गया
लेकिन हकीकत में तुम बहुत दूर थी
मुझसे उससे कही पास तो
तुम मेरे ख्वाबों में थी
तुम से दूर होकर रहना
अब मुश्किल होता जा रहा है
मै तुम तक करीब पहुँचने का
मुझे एक मार्ग पता है
मुझे फिर से सोना पड़ेगा बहुत लंबी नींद
उस दिन में सिर्फ और सिर्फ तुम ही मेरे करीब होगी
romantic love quotes in hindi
मै उस मोड़ पर हूँ जहाँ शब्द अब जबान से नहीं निकलते हैं
हर एक शब्द जो भी निकलता है सिर्फ और सिर्फ दिल से
हर शब्द में सच्चाई है इतनी इस सच्चाई के आगे मै भी
बहुत छोटा महसूस करता हूँ शब्द बहुत गहरे होते हैं
दिल से लिख दिए जाए तो पूरे होते हैं
ये शब्द होते ही है ऐसे