heart touching relationship poetry in hindi

कभी – कभी मुझे अपने नानी घर की याद आती है
उस गाँव का वो भोज बहुत याद आता है
जहाँ लोग बड़े चाव से पंगत में बैठकर खाते थे
वो पुरी सब्जी आलू की कुछ मिठाईयाँ
दही रायता और सबसे जरूरी रामरस
मैं भी जब पंगत में बैठा था खाने के लिए
बचपन का वो दौर था
रात्रि भोज था जहाँ मै अपने नाना और
मामा के साथ गया था
वहाँ मै देख रहा था
सबसे पहले पत्तल पर
पानी झिड़क कर पंगत में बैठे सभी के आगे रखना
फिर पुरी लेकर आना टोकरी में और
बाल्टी में सब्जी भरकर लाना सबको देना
मिठाई गाँव के लोगों द्धारा अपने लोटा में

heart touching relationship poetry in hindi


छुपाकर रख लेना ये भी देखना दिलचस्प था
फिर रायता दही चीनी और अंत में रामरस
की आवाज कानो में आना
ये नाम मैंने पहली बार सुना था गाँव में
जब मेरे पास आकर पूछा रामरस मैने
मुस्कुरा का हां कहा मुझे बड़ा अच्छा लगा
नमक को गाँव में रामरस कहते हैं ये जानकर
फिर मैने पुड़ी कम खाई मगर सब्जी जी भर खाया
सब्जी इतनी स्वादिष्ट की उसका स्वाद
आज भी नहीं भूला हूँ मैं वो सुनहरी यादे
मुझे इन शहरों में बहुत मन करता है
काश किसी भी गाँव के
किसी ऐसे ही भोज में जा सकूँ
जहाँ वही रामरस हो और वही सब्जी का स्वाद
मुझे दुबारा से मिल सके
मेरे नानी घर का वो भोज
ये मेरे यादो का एक कीमती खजाना है
जिसे जब भी खोलता हूँ
मै मालामाल हो जाता हूँ
उन कीमती खजानो को देखकर
जीवन कभी जब मायूस होती है तो
ऐसे ही पुराने खजाने को खोलने से
जीवन फिर से मुस्कुराने लगती है
यही तो बचपन होता है जहाँ का
एक – एक पल यादो की सुनहरी छड़ी होती है
जिसे घुमाकर एक बार फिर से हम
अपने बचपन में पहुंच जाते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *