heart touching love poems in hindi
चलो मेरे साथ तुम इससे पहले की उम्र बीत जाए
समय गुजर जाए ये पल निकल जाए
चलो मेरे साथ उस युग को जीने
जो युग जीवन में सिर्फ एक बार ही आता है
तुम हो मै हूँ और फिर चाहिए ही क्या
इस साथ से बढ़कर कोई भी चीज है भला
हर एक दिन को हम खुलकर जीएंगे
हर एक पल को अपने गले से लगा लेगे
समय का ये चक्र हमे इस जीवन में ही
सदा सदा के लिए एक कर देगा
फिर ना ही तुम तुम रह जाओगी और
ना ही मै मै रह जाऊंगा
हम हमेशा के लिए इन फिजाओं में
आबाद हो जाएंगे
लोग आएंगे लोग जाएंगे
हर बार हम दोनों अपनी आंखों से
नये युग का नया प्रेम देखेगे
जिसमें हम तुम नहीं होगे पर
छाप केवल हमारी ही प्रेम की होगी
romantic poetry in hindi
कितना सुकून मिला है मुझे तुम्हारी छांव में आकर
यहाँ आकर सब कुछ भूल गया हूँ
बस हर एक पल को जी लेना चाहता हूँ
कोई भी एक पल भी मुझसे ना छूटे
जिसे मै खुलकर ना जी सकूँ
ये लहराती हुई हवा का शोर
आसमान में गरजते बादलों का शोर
वो दूर से आती चक्की की आवाज
हर ओर केवल पंक्षियों का शोर
और दूर तक फैली ये हरियाली
हमारे स्वागत में खड़े
ये बड़े – बड़े ऊंचे पहाड़
सब को मै समेट लेना चाहता हूँ
अपनी आंखों में हमेशा के लिए
ऊपर से ये तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा
सब कुछ तो है यहाँ फिर और
मुझे फिर चाहिए ही क्या
इस जीवन से सब कुछ तो उसने दे दिया मुझे
काश मै हमेशा के लिए इस पल को रोक सकता
जहाँ हम हमेशा के लिए साथ रहते
इस जीवन के उस पार भी
चाहे इस पार हो या उस पार
हमे हमेशा साथ रहना है
एक दूसरे के