Happy New Year 2023 Wishes in Hindi

Happy New Year 2023 Wishes in Hindi

प्रेम में है मेरा विश्वास नफरतों की मै कभी नहीं करता बात
दो दिन की जिंदगानी में कर लो जी भर के प्यार
ऊपर भी ले जाए यहाँ से से मोहब्बत की सौगात
नये साल में संकल्प लें सिर्फ लोगों से प्रेम करेगे
नफरतों की कोई जगह दिल में नहीं देगे हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2023 Wishes in Hindi


मैने हर बार नफरतों को हराकर प्यार को ही चुना है
दुनिया को मै अपनी ऊर्जा से क्या दे रहा हूँ
नफरत या प्यार जो हम देगे वही तो
हमे वापस मिलेगा नफरत देगे तो नफरत मिलेगा
प्यार देगे तो प्यार मिलेगा
मैने अपनी साईड चुन ली है
मै प्यार के साईड में हूँ
नफरतों के साईड में नहीं
आप भी सोचे आप भी चुने
इस नये साल में आप किस साईड खड़े है
विचार करे हैप्पी न्यू ईयर

जग छोड़ा हर बंधन तोड़ा प्यार की दो बोली की खातिर
दो बोल प्रेम के भी जो बोल ना सका
उसके जैसा गरीब कोई नहीं है
जिसने संसार को प्रेम ना दिया तो फिर
उसने किया क्या कुछ भी नहीं किया
इस संसार में सबसे बड़ी उपलब्धि प्रेम है
सबसे बड़ी दौलत प्रेम है इसे खोने वाला
सबसे अमूल्य धरोहर खो देता है
संसार में विचार करे नये साल पर इस पर

happy new year 2023 wishes in hindi shayari



एक जन्म भी प्रेम का जी लिया ईमानदारी से फिर
उसे कोई और जन्म में भटकना ही क्यों है
आत्मा बस तृप्त होना चाहती है और संसार में
तृप्ति सिर्फ प्रेम से ही प्राप्त होता है
जिसे ये तृप्ति प्राप्त हो गई उसे फिर
कुछ कभी नहीं चाहिए इस संसार से
उसके हर बंधन कट जाते हैं
हर जन्म के वो मुक्त हो जाता है
इस जीवन चक्र से आशा करता हूँ
जो गलतियां पिछले साल की
वो सुधारेगे आप नया साल मुबारक हो


कुछ भी नहीं मेरे पास सिवाय एक दिल में प्यार के
बाहर से मन घबराया हुआ है बहुत मगर
अंदर में बहुत शांति है बस घबराहट इसी बात की है
प्रेम का युग जीने का सपना अधूरा रह गया मेरा
मगर शांति भीतर इसलिए है
मैने उस सपने को पूरा करने के लिए
हर दिन प्यार किया हर बार बार बार किया
नफरतों को कभी दिल में जगह बनाने नहीं दिया मैने
आओ नये साल में नफरतों को दिल में हराकर
प्यार के लिए दिल में बस जगह बनाए


मै प्यार में पागल सा लगता हूँ
लोगों को ऐसा तो शुरुआत से ही होता आया है
जो भी प्रेम की बातें करता है
दुनिया उसे पागल ही कहती है अगर
प्रेम की कीमत पागल कहलाना है तो
मै ऐसा पागल हर बार बनने के लिए तैयार हूँ
क्या आप मेरे इस पागलपन के सफर पर
सैर करने चलेगे तो चले नये साल से
प्रेम के पागलपन के सफर पर हैप्पी न्यू ईयर

new year wishes in hindi 2023



बड़े बड़े सूफी कह गये कह गये बड़े संत
पाना हो अगर खुदा को तो रंग जा प्रेम के रंग
ऐसा रंग ले खुद को ये रंग तेरे साथ
ऊपर तक साथ जाए ईश्वर भी तो देखे
तू आए मिलने उससे रंग के उसका ही रंग
हैप्पी न्यू ईयर


उसने मुझे ठुकराया मेरे हालात देख कर
उसने सब कुछ देखा लेकिन
उसने दिल को नहीं देखा
जिसके अंदर उसकी मूरत लगा रखी थी मैने
मुद्दतों से उसे पुजा था मैने
बस देखा भी तो क्या देखा
असल में उसने मुझे नहीं जमाने को देखा
और खुद को देखा मुझे अगर सच में देखा होता
तो सब कुछ दिख जाता
बस प्यार ही दिखता दुनिया की जगह पर
कहाँ प्रेम में दुनिया की कोई जगह है
वहा प्रेम नहीं है विचार करे हैप्पी न्यू ईयर

happy new year 2023 shayari love



अगर भगवान को ढूंढना हो तो
किसी सच्चे प्यार करने वाले के
आंखों में मुस्कुराते नजर आएंगे वो
वही तो जगह है जहाँ हर समय रहते हैं फिर
कुछ मांग लेना उससे मिल जाएगा
घन दौलत जिसके लिए बस भटकते रहते हो
तुम नया साल मुबारक हो


प्रेम के भाव को दौलत के थाह से दौलत हो
तुम कुछ भी अर्जित नहीं कर रहे हो
तुम्हे लगता है बहुत कुछ अर्जित कर लिया है तुमने
ऐसा बिल्कुल भी नहीं तुमने बस खोया है
सिर्फ खोया है कुछ भी अर्जित नहीं किया तुमने
वो स्थान बिल्कुल रिक्त है


जो तुम आ जाते एक बार
लौट आती बहार
खिल उठते दिल के तार
देखता मै तुम्हे जी भर के इस बार
नयनो से छलक जाता प्यार
युगों की मिट जाती प्यास
हैप्पी न्यू ईयर

happy new year 2023 wishes



बहुत खोन के लिए है जिंदगी में
मगर तुम अपने सपने मत खोना
अगर अपने सपने को खो दिया तो
मुर्दो में और तुम में कोई अंतर नहीं है
हाँ मुझ में पागलपन हैं हाँ मुझ में जुनून है
अपने सपने भी पूरा ना कर सका मै
तो धमनियों में बहता
मेरा इतना भी नहीं ठंडा खून है

happy new year 2023 quotes



जो तुमसे प्यार करते हैं वो तुम्हारे साथ आएंगे
जो मतलब के दो चार दिन के यार है वो
लौटकर अपने घर जाएंगे
हैप्पी न्यू ईयर


जिनसे प्यार करते हो उनके साथ रहो
जिनसे प्यार करते हो उनका ख्याल रखो
जवाब हाज़िर रखो हमेशा जब भी दिल
में कोई सवाल रखो हर एक पल प्यार में
जीओ हमसफ़र के साथ वक्त तुम लाजवाब रखो

happy new year wishes, quotes, messages



नया साल हमेशा पुराने साल को भुलाने आता है
आगे बढ़ने के लिए आता है कुछ हासिल करने आता है
अक्सर लोगो ने हर शब्द के गलत मतलब निकाले है
हमने फिर भी कांटों में ही बिस्तर लगाए हैं
हम फिर भी उन्हें फूल देगे
मिट्टी बनकर उनके चारो ओर महकते धूल देगे
जिनपर चल सके वो उनके राहो को हम ऐसे फूल देगे
हैप्पी न्यू ईयर


नया साल में मेरा संकल्प खुद के लिए है
ना किसी को दुखी करने के लिए है
ना किसी को खुश करने के लिए है
ये एक पहल है खुद के लिए
जहाँ खुद के लिए जीना ही
मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी
भगवान ने जीवन दिया है
हर पल खुल के जीने के लिए
ना की तिल तिल कर मरने के लिए
उसकी दुनिया से न्याय करूँगा मैं खुल के जीऊँगा मै
नया साल मुबारक हो



जिनसे प्यार करते हो उनके साथ रहो
जिनसे प्यार करते हो उनका ख्याल रखो
जवाब हाज़िर रखो हमेशा जब भी दिल
में कोई सवाल रखो हर एक पल प्यार में
जीओ हमसफ़र के साथ वक्त तुम लाजवाब रखो


नया साल पर इतना देना है संदेश
पैसे और रिश्तो को बीच में कभी आने मत देना
वरना जीवन भर रहेगा कलेष
प्यार के लिए जीना यही तो है सदा से
ऊपर वाले का आदेश
हैप्पी न्यू ईयर

दिन बीते महीने बीते साल बीते
ना तुम आए ना तुम्हारी खबर आई
अब आगे क्या होगा कौन जानता है
नया साल तुम्हारे लिए खूब धन दौलत लेकर आए
हैप्पी न्यू ईयर

मै नहीं जानता मै अच्छा हूँ या बुरा हूँ
ये तुम तय करो मै कितना अच्छा हूँ कितना बुरा हूँ
कितना झूठा हूँ कितना सच्चा हूँ
हैप्पी न्यू ईयर

पुराने साल में गम मिले हजार
नये साल में खुशियां मिले आपार
यही मेरी दुआ है आपके लिए
एक नहीं सौ बार

नये साल में अब बदले हम जीने का ढंग
अब से हर वक़्त तू रहे मेरे संग
जीवन में उठे उमंग
तू रंग जाए बस मेरे ही रंग
चलूँ मै बनकर साया
हरदम तेरे ही संग


नीली dress में तुम कमाल लग रही हो
मेरी आंखों से कोई तुम्हे देखे
तुम तो बेमिसाल लग रही हो
जैसे मुस्कुरा कर देख रही हो तुम
सफेद बर्फ की फुहार लग रही हो
नया साल मुबारक हो तुम्हे


तुम्हे चाहिए क्या एक बार मांग लिया होता
जान भी दे देता बस ये जान लिया होता
तुम मेरे लिए कितनी खास हो
तुम्हारे दिल ने एक बार ये मान लिया होता
हैप्पी न्यू ईयर

happy new year 2023 quotes in hindi



तुम हमारे दिल में सबसे खास हो
आंखों में चमक रहा मेरा विश्वास हो
और कहो क्या सबूत दूं मै तुम्हे
तुम इस जन्म की नहीं तुम तो
युगों युगों की तलाश हो
नया साल मुबारक हो तुम्हे


नये साल की बात ही कुछ खास है
मेरे हाथो में तुम्हारा जो हाथ है
जीवन में हम कभी ना तकरार करेगे
हर मौके पर बस प्यार करेगे


नये साल में तुम जहाँ भी रहो मुस्कुराओ
गम के बादलो की छटा को भूलाओ
क्या चाहिए नये साल पे तुम्हे
अपनी ख्वाहिश ऊपर वाले को बताओ
मिल जाएगा सब कुछ तुम्हे
अपनी प्रार्थनाओं में थोड़ा असर तो लाओ


नये साल में सफलता आपको अपार मिले
छप्पर फाड़ धन दौलत बेशुमार मिले
जो अब तक नहीं मिला आपको
वो आपको इस बार मिले


नये साल में मुझे तुम्हे अपना है बनाना
तुम वही नीली dress में आना
वही जगह मिलेगे हम
जहाँ शहर का नुकर था पुराना


आओ नये साल में मै तुम्हे प्यार दूं
एक बार नहीं सौ बार दू
जितना तुम मांग लो मुझसे
उतना हर बार दूं


दुनिया बदल गयी तुम मत बदल जाना
चाहिए क्या मुझे तुमसे बस मोहब्बत वही पुराना
जिसका जिक्र करे जमाना
नये साल के जश्न तुम मिलकर
मेरे साथ मनाना


कोई आंख ना हो कभी नम
किसी को ना मिले कोई गम
हर कोई खुश रहे हमेशा
जीवन जीओ तुम वही तुम चाहो जैसा

new year messages for special someone hindi


मोमबत्ती जली तो दिखा प्रकाश
कहो नये साल में क्या है खास
वही फिर पुरानी है बात या
नया कुछ है खास
हैप्पी न्यू ईयर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *