Best motivational line in hindi

Best motivational line in hindi

Best motivational line in hindi



फिर से मुझे एक नयी शुरुआत करनी है
ना मै टूटा और ना मै हारा इस बारे में बात करनी है
जो हो रहा है बहुत अच्छा हो रहा है
ये सोच कर हर दिन की शुरुआत करनी है
मुझे खुद से अच्छी अच्छी बात करनी है
क्या हुआ कम मिला क्या हुआ कुछ नहीं मिला
जो भी मिला जितना भी मिला बहुत मिला
बस यही सोच कर आनंद की बरसात करनी है
हाँ मुझे जीवन की फिर से एक नयी शुरुआत करनी है
मुझे हराने के लिए सारा जमाना आया
ये भी क्या कम था खुद के लिए
जो मैने इतना मजबूत खुद को पाया
कुछ मिल जाना ही सब कुछ नहीं होता
कुछ खो जाना भी बहुत कुछ सीखा जाता है
कदर नहीं हमारी जमाने को कोई बात नहीं
कभी शायद कही किसी के काम आ जाए तो
फिर क्या ये कम बात होगी
अपने भीतर की छिपी अच्छाई से मुलाकात होगी
बस शुक्रिया कहना है मुझे हर उसका
जिसने अच्छा किया बुरा किया जो भी किया
मगर इस दुनिया में मुझे अपना समझ कर
कुछ तो दिया वरना मुफ्त में तो कोई
खैरात भी नहीं देता अगर मुफ्त में
नफरत भी पा लिया तो बहुत बड़ी बात हो गयी
अपनी भी ऊपर वाले के नजर में कुछ तो बात हो गई
चलो अब अपनी राह तलाशते है
जो भी है मेरे पास जितना भी है मेरे पास
बहुत ज्यादा है ये सोचकर अपने कदम बढ़ाते हैं
बिना कुछ पाने के आस में आगे की ओर जाते हैं


Best motivational line in hindi 2022

अपनी सारी कमियो को पीछे छोड़ आया हूँ
बस हर पल अब जीना है मुझे खुलकर
इस वास्ते अब खुद से भी मुख मोड़ आया हूँ
दौलत मेरी मजबूरी नही
शौहरत मेरी कमजोरी नहीं
बल्कि ये तो बहुत बड़ी खाई है
जो अपने को अपना होने से अक्सर रोकती है
मुझे अपनो की तलाश थी
चले उस राह पर जहाँ बस प्यार की बात हो
मै कौन तुम कौन ऐसी जहाँ कोई भी बात ना हो
जहाँ लोगो का दिल देखा जाए
जहाँ लोगों की अच्छाई देखी जाए
बस अपनो को गले लगाने के लिए
दौलत शौहर जैसी खाई कही भी दूर दूर तक ना हो
मुझे बस ऐसी ही जगह की तलाश है बस
जहाँ सुकून से जी सकूँ जहाँ सुकून से मर सकूँ बस
अब इतनी सी ही ख्वाहिश है मेरी बस
इतनी सी ही ख्वाहिश


motivational line in hindi 2022


नहीं साबित करना मुझे खुद को दुनिया की नजरो मे
खुद को साबित करते करते खुद में उलझ गया मै
मै दो दिन के जिंदगी में दो पल सुकून से जीना चाहता था
मगर इस जद्दोजहद में तिल तिल कर मर गया मै
मुझे अब खुलकर जीने दो
मुझे अब उड़ने दो
मुझे अब हवाओ के साथ बह ने दो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *