Emotional love Quotes in Hindi for girlfriend

Emotional love Quotes in Hindi for girlfriend

मै उस पंक्षी की तरह छटपटा रहा हूँ
जिसके पंख कुतर दिए गए हैं
जो उड़कर अपने घर अपने निवास में लौटना चाहता है
जहाँ की बहती ठंडी हवाएँ
हर रोज उस तक आती है और
उसे आवाज लगाती है
वो पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी
उसी के सबसे ऊंचे और फूलो से लदे
सुंदर से वृक्ष पर घोसला है मेरा
मुझे वहाँ जाना है
दुख इस बात का है की इस उड़ान को
मै हमेशा अपने जोड़ी के साथ उड़ना चाहता हूँ

मै हमेशा अपने जोड़ी के साथ उड़ना चाहता हूँ उसने इतनी ऊंची उड़ान भरी की
लौटकर वापस ही नहीं आई मै ना जाने कब तक उसका इंतजार करता रहा


उसने इतनी ऊंची उड़ान भरी की
लौटकर वापस ही नहीं आई
मै ना जाने कब तक उसका इंतजार करता रहा
इन आंखो ने सर्दियों गर्मियों और बरसात में
भीग कर भी आसमान की तरफ नजर टिकाए रखा
शायद वो आ जाए लेकिन दूर तक कहीं भी
ऐसे आसार मुझे नजर नहीं आते हैं
इसलिए ये उड़ान शायद मुझे अकेले ही भरनी पड़ेगी
हां वहाँ जाकर वो हमारा घोसला
जिसे मै उसके लिए बनाना चाहता था
हमेशा मुझे काटने के लिए दौड़ेगा
उस घोसले में मुझे एक पल भी सुकून नहीं मिलेगा
मै वहाँ रह नहीं पाऊँगा बिना उसके
फिर भी मै क्या कर सकूँगा
मै घोसले के बाहर पेड़ पर ही रहूँगा
बस घोसले के अंदर जाने से बचूंगा
अगर मै एक बार भी घोसले के अंदर चला गया
तो ये हसीन वादियाँ ये ठंडी हवाएँ
ये खुबसुरत नजारे मुझे बेरंग और
अंतहीन दुख का कारण दिखेगे

मैने उसके बिना जीना नहीं सीखा है
फिर भी बस डर इसी बात का है मै कैसे जी पाऊँगा


इसलिए मै उस घोसले को देखकर ही शायद
जीने की कोशिश कर पाऊँ
मैने उसके बिना जीना नहीं सीखा है
फिर भी बस डर इसी बात का है
मै कैसे जी पाऊँगा

Heart Touching Emotional Love Quotes in Hindi |Reason Why I Love You Quotes in Hindi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *