all-time best Sad Status About Life and Love in Hindi
तुम्हारे जीवन में शायद बहुत से लोग आएंगे
जो हर एक चीज में मुझसे बहुत बड़े होगे
मै भले ही उतना बड़ा नहीं बन सकता
ना ही शायद उतनी काबिलियत है मुझमें
फिर भी मैने कोशिश की थी
लेकिन इस जमाने की तरह चल नहीं पाया
या फिर मै उनकी तरह नहीं बनना चाहता था और
ना ही उनकी तरह मै उस राह पर चलना चाहता था
मै अपनी पहचान नहीं खोना चाहता था
मुझे खुद को शायद ऐसे ही देखना अच्छा लगता था
अगर मै भी उसी राह पर आगे बढ़ जाता तो
फिर शायद मै खुद को कभी नहीं देखना चाहता
मेरे जीवन में अगर कुछ अच्छा था तो
वो सिर्फ और सिर्फ तुम थी और सच कहूँ तो
मेरे जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं था
मैने बहुत कोशिश की परिस्थितियां बदले
मगर परिस्थितियां बदल ही नहीं पाई
शायद मै तुम्हे उन लोगों के साथ देखूँगा तो
हाँ मुझे बुरा लगेगा मै तुम्हे कभी
किसी और के साथ नहीं देख पाऊँगा
हाँ मुझे तुम्हारी जरूरत है
शायद खुद से भी ज्यादा
Very Heart Touching Sad Quotes in Hind
मैने आसमान से टूटते तारे को
जमीन पर आकर गिरते देखा है
काश मै उस टूटते तारे को बचा सकता तो
कम से कम आसमान में चमकता एक मोती कम ना होता
आज उस तारे की वो जगह खाली ना होती
आसमान के उस हिस्से में इतनी खामोशी ना होती
रौशनी कुछ तो होती कुछ तो शोर होता
जो बीत गया वो आज दौर ना होता
मै आज भी छत के कोने से खड़े होकर
आसमान के उस हिस्से में उस तारे को
आज भी चमकता हुआ देखता
आसमान को उस एक तारे के जाने से क्या फर्क पड़ेगा
लेकिन जो आसमान के उस एक तारे को देखता था
उसे सारा आसमान ही बिना उस तारे के सूना लगेगा