किसी भी इंसान की कामयाबी उसके जीवन के हर एक पहलुओं मे आने वाली उलझनों पर निर्भर करती है वो कैसे उन परिस्थितियों से खुद को उबारता है और ये तभी संभव है जब वो निरंतर सकारात्मक विचारों के द्धारा जीवन के हर पहलुओं को देखने की कोशिश करता हैं
खुद के प्रति अपमान की भावना को सम्मान में बदल दे
जो अपनी अंतिम ऊर्जा का उपयोग मानव कल्याण में करें वो मनुष्य साधारण नहीं हो सकता
एक सकारात्मक व्यक्ति कभी किसी भी सभ्यता को खत्म नहीं होने देता है
साधारण मनुष्य सदैव नकारात्मकता के बंधन से छूट नहीं पाते हैं जबकि असाधारण व्यक्ति सदैव सकारात्मक का प्रतीक होता है
साधारण मनुष्य सदैव सबको निराश करता है जबकि असाधारण मनुष्य किसी को भी निराश नहीं करता है
जो मेरा है वहीं सबका है जो मेरी सफलता है वहीं सबकी सफलता है ये सोच ही मनुष्य को साधारण से असाधारण बनाती है
संधर्ष जीतना कठिन भरा होगा सफलता उतनी ही बड़ी होगी
मुझे ये कोई नहीं बताए कि मैं असफल हूं क्योंकि मैंने इस बारे मे खुद से बात नहीं की है
मेरी सोच मुझे हार के संबंध में सोचने ही नहीं देती क्योंकि मेरा पूरा ध्यान जीत पर केंद्रित है
चलो असफलता की गहराई को नाप ही लेते हैं ताकि सफलता की ऊंचाइयों का अंदाजा हो
जीवन में दोनो का मजा लेते हैं असफलता और सफलता देखते हैं कौन ज्यादा स्वादिष्ट है
मन का विश्वास ही जीत है और मन का अविश्वास हार है
मेहनत से प्राप्त की गयी सफलता से सदैव खुशबू आती है
कोशिश जितनी बार हम करते जाएंगे सफलता की बुनियाद पक्कि होती जाएगी
कर्मवीर बहानों के पीछे खुद को नहीं छिपाते
हर सुबह एक नयी उम्मीद लेकर आती है पिछली काली रात को काफी पीछे छोड़कर
मेरी नाकामयाबी मेरा भाग्य तय नहीं कर सकती
हार का बोझ खुद पर कभी हावी न होने दें
जीतना हमारी कोशिश नहीं हमारी आदत होनी चाहिए
हम सफल है या असफल ये कोई और नहीं बल्कि हम स्वयं तय करें
कार्यों में जितनी शुद्धता होगी हमारी कुशलता उतनी बढ़ती जाएगी
अगर कार्य आनंद और प्रसन्नता पूर्वक किया जाए तो वो कार्य नहीं बल्कि पूजा बन जाती है
सफलता केवल सामाजिक और व्यवसायिक और आर्थिक नहीं होती बल्कि इससे कहीं ऊपर आंतरिक होती है
सफलता अग्नि के समान है इसे अगर नहीं संभाल पाए तो तुरंत ही बुझ जाती है
हम जब तक खुद को सफल माने तब तक हम असफल नहीं है
सफलता पाने के लिए कभी अपनी नैतिक मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए
संसार की पूरी दौलत भी एक ईमानदार व्यक्ति को उसके कर्तव्य पथ से विचलित नहीं कर सकती
इतिहास गवाह है कि बड़े -बड़े युद्ध केवल एक बेईमान का अपने ईमान का सौदा करने से उत्पन्न हुआ है
हिम्मत हमें वीर बनाती है और ईमानदारी प्रतिष्ठित
विपत्तियों में हिम्मत खुद अपना परिचय देती है
लालच के दहकते समंदर में ईमान का सोना कभी नहीं पिघलता है
प्रेम ईश्वर से संवाद करने का सबसे अच्छा साधन है
नफरतों की कड़वाहट प्रेम के एक बूंद से मिठास में बदल जाती है
प्रेम कल्पनाओं की नहीं हकीकत की दुनिया है
प्रेम की एक बूंद जलती अग्नि को भी शांत कर सकती है
प्रेम बड़े से बड़े तूफान को शांत कर सकता है
प्रेम का स्थान सबसे ऊंचा है संसार में
प्रेम कभी भेदभाव नहीं करता है
बिना कोशिश किए हम छोटी सी समस्या को भी बहुत बड़ी समस्या समझ लेते हैं
जिस दिन मैंने कोशिश करना छोड़ दिया उस दिन ही मेरी हार होगी
आप की कोशिशों में आत्मविश्वास की शक्ति सम्मिलित हैं तो फिर आप को हरा पाना संभव नहीं है
जीवन में कभी समस्याओं से भागना नहीं चाहिए
परिस्थिति जैसी भी हो पर उससे लड़ने का भाव ही मनुष्य का सच्चे कर्तव्यों का आईना है
आशा सपने को पूरा करने की क्षमता है
कभी नहीं हारने का भाव का निर्माण आशाओं से ही संभव है
आशा विश्वास की वो आंधी है जो नकारात्मक मनुष्य को सदा के लिए निर्भय बना देती है
आशा उस दीपक के समान है जो अंधेरो में भी दूर तक रौशनी करती है
आशा उम्मीद और प्रसन्नता की एक डोर है जो काफी सकारात्मक ऊर्जा से निर्मित होती है
असली जीत उसी में है जो औरो के चेहरे पर मुस्कान ला दे
पराजय अगर सच कि राह में मिले तो ये हमारी जीत की संभावना को सौ गुणा बढ़ा देता है
अपने अधिकारों के लिए लड़ना भी विजेता कि ही निशानी है
मेरी जीत केवल मेरा ही नहीं अपितु समाज का भी भाग्य तय करें
मुझे जीत इस शर्त पर चाहिए जिस जीत में सबके लिए कुछ न कुछ अवश्य हो
सबसे बड़ी जीत अपने आप पर नियंत्रण ही है
प्रेम की सुबह का एक दिन नफरतों के सौ साल के दिन से ज्यादा बड़ा है
जो प्रेम खुद को खुद से मिला दे वही सच्चा धर्म है
प्रेम ही वो एहसास है जो हमें मनुष्य होने की अनुभूति दिलाती है
शांति और अहिंसा किसी भी सभ्य मनुष्य के सबसे बड़े शस्त्र है
हर युग ने शांति कायम करने के लिए भारी कीमत चुकायी है
प्रेम के नाम पर प्राप्त कि गयी शांति सबसे ऊपर है
संसार का सबसे महान धर्म प्रेम है