How to Deal with Difficult Situation in Hindi| हालात से लड़ने में मजा आ रहा है

हालात क्या होते है

विपत्तियो में आभावो में बिखरे नहीं बल्कि धैर्यपूर्वक रास्ता खोजें

हालात मेरे लिए एक मौका है अगर बुरे हालात है तो मै बहुत मेहनत करूँगा और अगर अच्छे हालात हैं तो और भी मेहनत करूँगा क्योंकि मुझे हालात बदलना है ना की हालत के हाथो का शिकार होकर हमेशा के लिए बैठ जाना है ये हालात उस पहाड़ जैसा है जिसके पार लम्बे और सुनहरे हरे खेत लहलहा रहे हैं इस पहाड़ को पार करके ही मै उन मुस्कुराते मौसम को देख सकता हूँ जिसका इंतजार मै ना जाने कब से किया था इसलिए इस बुरे हालात से लड़ना ही मेरा कर्म है और यही समय की मांग है अगर आप मुझ से पूछे तो हालात एक बहाना है अपने कार्य से पीछा छुड़ाने का अपने जिम्मेदारी को हालात के पीछे छिपाने का  परिस्थितियों से लड़ने के बजाय उससे समझौता करके हार मान लेना अक्सर लोगों के मुंह से सुना है कि हम कैसे कुछ करते हमारे हालात ठीक नहीं थे या फिर किस्मत का रोना हमारी तो किस्मत ही खराब है इन्सान वो नहीं जो हालात से हारकर बैठ जाए इंसान वो है जो हालात को ही बदल कर रख दें

 कैसे लड़ पाएंगे अपने ही हालात थे

भरोसा नहीं है अपने ही जज्बात से

खुद से एक वादा करके देख

अपने ही किसी बात से 

परिस्थितियों के हिसाब से ढ़लने के बजाय परिस्थितियों को अपने हिसाब से ढाल ले

हम अक्सर सुनते हैं कि कुछ विधार्थी ये कहते हैं कि मेरे नम्बर कम आते क्योंकि मेरे हालात ठीक नहीं थे इसलिए हम पढ़ नहीं पाए मेरे पास किताब नहीं था मेरे पास किसी शिक्षक से पढ़ने के पैसे नहीं थे जहां चाह है वहीं राह है पढ़ने वाले विधार्थी जिनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं होती लेकिन वो अपनी गली के सड़क पर जल रहे बल्ब की रोशनी में भी पढ़ लेते है उनके पास किताब भी नहीं होती बहुत सारे विषयों की फिर भी अपने मित्रों से किताब लेकर पढ़ लेते हैं खुद की बुद्धि को इतना पैना बना लेते हैं कि उन्हें पढ़ने के लिए किसी शिक्षक की भी आवश्यकता नहीं होती फिर भी प्रथम स्थान प्राप्त कर लेते हैं परिक्षाओं में क्योंकि उन्होंने हालातों का रोना नहीं रोया बल्कि वो हालातों से लड़ गये अगर हमें सकारात्मक जीवन जीना है तो हमें अपने डर को भूलना होगा और किसी भी तरह शुरुआत करनी ही होगी एक नये सिरे से बस हालातों का हवाला देकर हमें कोशिश नहीं छोड़नी चाहिए

 हालात कितने प्रकार के हो सकते हैं

 आर्थिक हालात

आपका हुनर ही तो आपका सबसे बड़ा रोजगार है

अगर आप के पास धन का अभाव है आप के पास हर उस संसाधनों का अभाव है और आप को ये लगता है की उन अभाव की वजह से आज आप की दुर्दशा हुई है तो ये सोच आपकी कही न कहीं एक गलत संदेश दे रही है क्योंकि आप को अपनी कोशिशों से ज्यादा किस्मत पर भरोसा है लेकिन किस्मत भी तो बहादुरों का साथ देते हैं जिन्होंने मेहनत करके अपनी तकदीर बदल डाली ये मायने नहीं रखता कि आप के पास कुछ करने के लिए कितना कम साधन है और उन साधनों से आप को जो चाहिए वो आप को नहीं मिल सकता पर उम्मीद सबसे बड़ी पूंजी होती है अगर आप को लगता है आप कर ही लेंगे अगर खुद पर भरोसा उम्मीद और लगन ये सब हो तो कोई कार्य होने से कोई नहीं रोक सकता भले ही आपके पास आर्थिक साधन ना के बराबर हो क्या अब भी तुम नहीं करोगे प्रयास

शारीरिक हालात 

शारीरिक स्थिति अगर आपकी अच्छी नहीं है तो ये बात कहाँ से आपसे ये कह रही है की आप अपनी शारीरिक अक्षमता के वजह से हालातों के साए में बिखर जाए ये बस अपनी जिम्मेदारी से भागने का एक आसान तरीका कह सकते हैं ये भी कितने लोग कहते हैं मैं चल फिर भी नहीं सकता तो मैं दौड़ कैसे जाऊं मुझ मे दो कदम चलने की ताकत नहीं है पर अगर आप इतिहास देखेंगे ऐसे भी लोग हुए हैं जो दो कदम चल फिर नहीं सकते थे मगर अपने हालातों से कभी समझौता नहीं किया रोज थोड़ी -थोड़ी मेहनत करके दौड़ में ही पदक जीते हैं अगर वे भी हालातों को दोष देते तो ये कल्पना करना भी संभव नहीं था मगर खुद पर भरोसा करना कभी हार ना मानना उन्हें साधारण से बेहद खास बनाता है

जीवन में कभी भी परिस्थितियां अनुकूल नहीं होती है हम खुद बनाते हैं अपने लिए

मानसिक हालात

जीवन में सर्वाधिक की चाह ही अर्थात् अति किसी भी चीज की मानसिक परेशानी उत्पन्न करती है

मानसिक हालात इसके जिम्मेदारी हमे स्वंय लेनी चाहिए क्योकि जीवन में जो भी मानसिक परेशानी है उसके उत्पत्ति हमनें स्वंय की है इसलिए इधर हालातों में बिखरने के बजाय उन हालातों को सुधारने का प्रयास करना ही सर्वश्रेष्ट गुण है अक्सर हमें ऐसे कितने ही लोग देखने को मिलते हैं अगर किसी कारणवश उनकी सम्पत्ति नष्ट हो जाती है तो वो पागल हो जाते हैं मगर मै एक महान व्यक्तित्व के बारे में बता रहा हूं उनके कारखाने में आग लग गई वो अपने आंखों के सामने अपने कारखाने को जलता देख रहे थे और उन्होंने जो उस समय जो बात कही उनके सबसे मजबूत पक्ष को दर्शाता है उन्होंने कहा चलो अच्छा हुआ जो कमियां थीं जलकर राख हो गयी अब हमारे पास उन कमियों को दूर करने का दूसरा मौका है मुझे नहीं लगता जो मानसिक तनाव में रहते हैं जिनके लिए मानसिक तनाव झेल पाना संभव नहीं है जरा सी बात पर उनकी तबीयत बिगड़ने लगती है तो इससे बेहतर शायद ही कोई उदाहरण होगा मेरी नज़र में उन लोगों के लिए अब हम कुछ महान लोगों के विचारों को जानते हैं कि उन्होंने कठिन हालात मे परिस्थितियों का सामना कैसे करें इसके बारे में उन्होंने क्या कहा है सबसे पहले हम भगवान श्री कृष्ण के विचार जानते हैं उन्होंने गीता में कहा है कर्म करते जाओ फल की चिंता मत करो कैसी भी परिस्थिति क्यों ना हो हमें बिना चिंता किए केवल अपने कर्म करने चाहिए एक महान विचारक ने कहा है हमें लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए और हमारे मस्तिष्क की शक्ति लक्ष्य पर केंद्रित होनी चाहिए ना कि हालातो पर  

हालातो के संबंध में प्रेरणादायक कथन 

  • मैं हालातो से हारकर अपनी किस्मत पर रोने वाला नहीं बल्कि हालातो को बदलने वाला हूं
  • मेरे हालात मुझे बेबस कर सकते हैं पर मेरे अंदर के हौसले के तूफान को नहीं रोक सकते हैं
  • माना परिस्थितियां मेरे हाथ में नहीं है पर परिस्थितियों से लड़ने की तो ताकत मुझ में है
  • परिस्थितियों ने ही मुझे चट्टान जैसा मजबूत बना दिया है
  • मेरी असफलता का कारण मेरे हालात नहीं मैं खूद हूं
  • मेरे आत्मविश्वास के सामने हालातो को भी धुटने टेकने पड़ेंगे
  • मैं जिस दिन सीखना छोड़ दूंगा उस दिन मैं ये मान लूंगा कि मेरे हालात अच्छे नहीं हैं
  • मैं एक छोटी सी उम्मीद के सहारे भी हालात बदलने की कोशिश करता रहूंगा
  • मैं तब तक नहीं रूकूंगा जब तक मैं जो चाहता हूं मुझे वो मिल नहीं जाता
  • डर से भागना कायरता की निशानी है 
लक्ष्य जो संतुष्टि दे वही लक्ष्य सर्वश्रेष्ठ है

मनुष्य की असली पहचान कठिन हालातों में होती है चाहे वो हालात आर्थिक हो शारीरिक हो या फिर मानसिक इन बेहद विषम परिस्थितियों में खुद को तैयार करना और उन परिस्थितियों से लड़कर जीतना ही असली बहादुरी है और ऐसे लोग ही समाज की मजबूत नींव के आधार है जो कितने लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत होते हैं और जिनसे प्रेरणा पाकर लोग भी अपने कठिन हालातो पर काबू कर पाते है कठिन परिस्थितियों से भागने के बजाय हम उनका सामना करें चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो हम उसके उसपर विजय प्राप्त कर सकते हैं और एक मजबूत आधार अपने व्यक्तित्व को दे सकते हैं अगर आप के पास धन का अभाव है आप के पास हर उस संसाधनों का अभाव है और आप को ये लगता है की उन अभाव की वजह से आज आप की दुर्दशा हुई है तो ये सोच आपकी कही न कहीं एक गलत संदेश दे रही है क्योंकि आप को अपनी कोशिशों से ज्यादा किस्मत पर भरोसा है लेकिन किस्मत भी तो बहादुरों का साथ देते हैं जिन्होंने मेहनत करके अपनी तकदीर बदल डाली शारीरिक स्थिति अगर आपकी अच्छी नहीं है तो ये बात कहाँ से आपसे ये कह रही है की आप अपनी शारीरिक अक्षमता के वजह से हालातों के साए में बिखर जाए ये बस अपनी जिम्मेदारी से भागने का एक आसान तरीका कह सकते हैं मानसिक हालात इसके जिम्मेदारी हमे स्वंय लेनी चाहिए क्योकि जीवन में जो भी मानसिक परेशानी है उसके उत्पत्ति हमनें स्वंय की है इसलिए इधर हालातों में बिखरने के बजाय उन हालातों को सुधारने का प्रयास करना ही सर्वश्रेष्ट गुण है

सूरज हमे डूब कर अंधकार में धिरने के बाद भी फिर से उदय होना सीखाता है

हार जाना ये हमारा काम नहीं

हालात से बिखर जाऊँ ये नही आसान

प्रेरित करने वाले विचार

आप जीवन में किस विचार से सबसे ज्यादा प्रेरित होते हैं स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा को लेकर, भोजन के लिए, चैन से सोने के लिए, पैसो के लिए, खुद के महत्व के लिए लेकिन ये तो आम जीवन की व्यवस्था है जिससे हर किसी को जूझना पड़ता है लेकिन क्या इस संसार में इन सब से भी ऊपर कोई ऐसी भावना होती है जो आपको इन सबसे ज्यादा बहुत ज्यादा प्रेरित करती है उसे कहते हैं खुद को श्रेष्ठ बनाने की भावना ये भावना का कोई मुकाबला नही है क्योंकि कोई खुद को श्रेष्ठ तभी सिद्ध करने के लिए तैयार होता है जब उसके पास कोई ऐसी प्रेरणा होती है जो उसके अंदर महान बनने की भूख जगा देती है और वो तब तक नहीं रूकता जब तक वो खुद महान बन नहीं जाता है साथ ही साथ अपने पीछे उन रास्तो को भी बना देता है जिसपर चलकर कोई भी महान बन सकता है इसे ही तो जबरदस्त प्रेरित करने वाला विचार कहते हैं जो किसी खास शख्सियत के द्धारा जगाए जाते हैं

आप में अगर प्रतिभा है तो उसका प्रकाश फैलेगा ही

जिंदगी बदलने वाले सुविचार

जिंदगी तभी बदलेगी जब हम उन सुविचारो को हमेशा के लिए जीवन में अपनाएंगे

सही बात को अपनाना ही जीवन जीना है जो आपको खुशियाँ दे
  • हमे जीवन में कभी किसी से बहस नहीं करनी चाहिए
  • हमे शिकायत करना नहीं बल्कि शिकायतों से निपटना आनी चाहिए
  • हमे स्वंय की गलतियों पर पूरा ध्यान केंद्रित करना है ना की दूसरो की गलतियों पर
  • लोगों को बदलने के विचार से बेहतर है खुद के बदलने पर ध्यान केंद्रित करें
  • हमे अपनी गलतियां स्वीकारना आना चाहिए तथा साथ ही साथ उसे सुधारना भी आना चाहिए
  • सदैव जीवन में अच्छा बोलने की कोशिश करनी चाहिए
  • सब के साथ अपनापन दिखाए

किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है

किस्मत से लड़ने में मजा तभी आता है जब आपका विश्वास सच्चाई से भरा हो क्योंकि संसार में आप किसी को किस्मत से कैसे लड़े ये कभी नहीं सीखा सकते हैं क्योंकि हर किसी की परेशानी अलग -अलग होती है इसलिए आप केवल किस्मत से लड़ने की सकारात्मकता कोशिश को सीखने में मदत्त कर सकते हैं क्योंकि जब आपके भीतर ये विचार रहता है क्योंकि कभी -कभी अच्छी परिस्थितियों में भी लोगों की सोच को बदलना मुश्किल हो जाता है क्योंकि कभी -कभी अध्ययनों से ये पता चलता है की जिन्हें अच्छे व्यवहार के साथ सीखने के लिए जीवन की चुनौतियों के लिए प्रेरित किया जाता है वह बहुत अच्छे तरीके से सिखते है और जिन्हें चुनौतियों से लड़ने के लिए बुरे तरीका का व्यवहार उनके साथ किया जाता है वे कभी अच्छे से नहीं सीख पाते हैं इसलिए हमे खुद के लिए श्रेष्ठ माहौल तैयार करना होगा जहाँ सीखने की प्रवृति और गति दोनों काफी बेहतर हो तभी तो जीवन जीने का मजा आएगा

जब दुख की सीमा पार हो जाती है तब दुख से लड़ने की शक्ति स्वंय आ जाती है

Students मोटिवेशन कोट्स इन हिंदी फार सक्सेस

जीवन में जितनी कड़ी मेहनत होगी जीवन में जितना बड़ा संधर्ष होगा आने वाले समय में जीवन में आनंद भी उतना ही होगा इसलिए जीवन में जो भी मुश्किलें आ रही है आप उसे स्वंय से ठीक करने का सदैव प्रयास करे उससे खुद ही लोहा ले और यकीनन आप एक दिन खुद इतने मजबूत बन जाएगे की हर बड़ी से बड़ी मजबूत चीज भी आपके सामने कमजोर नजर आने लगेगी

खुद को ताकतवर बनाएं ना की कमजोर

शार्ट कोट्स इन हिंदी

अगर आपको जीवन में प्रभावशाली बनना है तो आपके पास सोच बड़ी होनी चाहिए आपका व्यवहार सदैव सकारात्मकता होना चाहिए आपके पास हर सवाल का जवाब होना चाहिए अगर जवाब नहीं है आपके पास तो उस जवाब को तलाश करे और अंत में जीत आपकी ही होगी

खुद के बारे में सुंदर उदाहरण

मै लगातार कोशिश करता हूँ हां मैं बहुत बार असफल हुआ लेकिन मैं सदैव कोशिश करता रहता हूँ क्योंकि जीवन में आप से ज्यादा आपका नाम यात्रा करता है तो उसे हम सही दिशा में लेकर जाना है

रियल लाइफ स्टगल कोट्स

जीवन में हर चीज का सामना सच्चाई से करना चाहिए क्योंकि सच्चाई में बहुत ताकत होती है और अगर आप सच मे सच्ची मेहनत करते हैं तो आप अपने जीवन में कोई आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता है आपको

वो सपने ही क्या जो पूरा ना हो सके सपने अधूरे कहाँ अच्छे लगते हैं सपना जो देखते है पूरा वही करते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *