How to handle difficult situations in life essay|कोशिश की चाह जीत की राह

कोशिश की चाह जीत की राह 

कोशिश की चाह जीत की राह

जब भी जीवन में हम कोशिश करते हैं तो हम कही न कहीं खुद को अच्छा महसूस करते हैं और जब हम अच्छा महसूस करते हैं तो हम काम भी हम बेहद शानदार करते हैं और हमे शायद कहीं न कहीं अपने हार के बोध से मुक्ति मिलने लगती है जिनके इरादे फैलादो जैसे होते हैं वो अपनी गलतियों को भूलकर कार्य करते हैं क्योंकि उन्हें अतीत की गलतियों से ज्यादा अपनी खुद के मजबूत हौसलों पर यकीन होता है इसलिए ऐसे लोग कभी कोशिश करना नहीं छोड़ते बल्कि लगातार कोशिश करते रहते हैं जबकि जिन्हें इरादे कमज़ोर होते हैं जिन्हें अपनी कोशिशो से डर लगता है वो अपनी कमियों का रोना रोते रहते हैं हम तभी जीत पाएगे जब हम कोशिश करेगें बिना कोशिश किए हम कैसे जीत पाएंगे जब हम जीत की चाह मे हर रोज थोड़ी -थोड़ी सी ही कोशिश करते हैं तो हम कही न कहीं अपनी जिम्मेदारी महसूस करने लगते हैं और हमे अपनी जिम्मेदारी लेना भी पसंद आने लगता है क्योंकि हम अब मेहनत करना सीख चुके हैं किसी भी काम की सफलता और असफलता केवल और केवल कोशिश पर निर्भर करता है इस संसार में हर कोई किसी न किसी रूप से जुड़े ही होते हैं और हर किसी के कार्य का कही न कहीं कोई न कोई असर आपस में एक दूसरे पर जरूर पड़ता है

हर घटने वाली घटनाओं में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू होते है बस सही पहलू का उपयोग करे

अगर आप जंगल के राजा शेर की तरह खुद को बनना चाहते हैं तो आपको शेर की तरह ही सोचना होगा शेर की तरह बनना होगा तभी आप जंगल के राजा शेर की तरह बन सकते हैं क्योंकि जीवन में आप जैसा बनना चाहते हैं आपको उस हिसाब से मेहनत करनी ही पड़ेगी तभी आप वैसे बन सकते हैं जीवन में सबसे बुरी बात है की हम मन में ही बस इच्छा रखते हैं लेकिन उसके लिए कुछ नहीं करते हैं बाद में सिर्फ अफसोस करते रहते हैं इसलिए कार्य को कोशिश के रंग में रंग डालना चाहिए ताकि बाद में कहीं न कहीं ये अफसोस ना रहे की मैने मेहनत नही की कोशिश करने का बस एक ही तरीका है जीवन में जो आपको सबसे जरूरी लगता है उसी से बस अपने कार्य को करना प्रारंभ कर दे फिर आप को ऐसा महसूस होगा की आप को ये काम पहले ही कर देनी चाहिए थी आप खामखां देर की फिर आप को हर कठिन काम भी आसान लगने लगेगा क्योंकि जो कोशिश करते हैं उन्हें अपनी समस्या का समाधान हर हाल में चाहिए क्योंकि जब तक कुछ पाने के लिए मेहनत नही किया जाए तो फिर अनमोल वस्तु कैसे प्राप्त करेगें

जितना ज्यादा प्रयास उतना बड़ी सफलता

जीत की चाह के लिए कोशिश हमारी काफी प्रभावशाली होनी चाहिए तभी तो जीवन में जीत का स्वाद का अनुभव कर सकेंगे कोशिश जीतनी अधिक होगी बार -बार हर एक बार बिना निराश हुए हम कोशिश करते जाएंगे जब तक कोशिश का परिणाम प्राप्त ना हो जाए एक मनुष्य की ही इच्छा शक्ति है जो पहाड़ो पर सड़कों का निर्माण कर देती है तो इच्छाशक्ति और खुद के लिए किया संकल्प ही हमारी कोशिशों को उचित फल अवश्य प्रदान करेगा जीवन में हमें हर दिन हर क्षण कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है और जिन्होंने बाधाओं से लड़ना सीखा है हर क्षण अपनी आशाओं को खोने नहीं दिया है अंत में वही जीतता है हर अच्छाई और बुराई की कहानी में अच्छाई को ना जाने कितने ही  मुश्किलों का सामना करना पड़ता है पर वो अपनी आशाओं के साथ जीत के लिए लड़ रहा होता है और अंत में अच्छाई ही जीतता है कमरे में अगर घना अंधेरा हो हाथ को हाथ ना दिखे और अगर उस कमरे में हल्की रौशनी कहीं से आ रही हो तो उस रौशनी के सहारे हम पूरे कमरे को देख लेते हैं अगर मेरी हार की संभावना 99% है और जीत की 1% तो मेरी जीत का 1% मेरी हार के 99% पर बहुत भारी पड़ने वाला है

आशा और आत्मविश्वास

आत्मविश्वास से बड़ी कोई ताकत नही होती है

जीवन कितनी ही मुश्किल क्यों ना हो अगर आशाओं की नाव पर सवारी कर रहे हैं तो जीवन के हर मुश्किल भंवर से बाहर निकल ही जाएंगे किसी महान इंसान ने कहा है शुरुआत करो आज जहां हो आप हर उस चीज का प्रयोग करो जो आज आपके पास है और करो जो आज आप कर सकते हो पहले से अपना भविष्य कोई भी नहीं जानता हम अपने भविष्य का निर्माण स्वंय करते हैं क्योंकि अपने भविष्य के सृजनकर्ता हम खुद ही है आशाओं की डोर को जीतना ढ़ीला दोगे आगे की ओर बढ़ने दोगे तो सफलता उतनी ही शानदार होगी

हार जीत सुविचार

जब आप को लगता है की आप अपने हार से ऊबर रहे हैं तो आप खुद में सकारात्मक अनुभव करते हैं आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान होती है क्योंकि दुनिया की बड़ी से बड़ी परेशानी आपके चेहरे की मुस्कान जब नहीं छीन पाएं तो आप वाकई मे विजेता बन चुकें है हमे अपने भीतर सकारात्मक विचार को सुनने की कोशिश करनी होगी आखिर वो क्या चाहते हैं जिस तरह हमे खेतों में अच्छी फसल के लिए उसमें पनपने वाले कीटों को मारना होता है ठीक उसी तरह हमे हमारे दिमाग में आने वाले सारे नकारात्मक विचारों को समाप्त करना होगा एक जीतने वाला व्यक्ति सदैव अपनी जिम्मेदारी को आगे बढ़कर कबूल करता है जबकि एक हारने वाला व्यक्ति कभी भी जिम्मेदारी नहीं लेता जीतने वाला व्यक्ति विनम्र होता है जबकि हारने वाला व्यक्ति अंहकारी होता है जीतने वाला व्यक्ति सदैव अपनी गलतियों के बारे में बात करता है जबकि हारने वाला व्यक्ति कभी अपनी गलती नही मानता जब जीतने वाला व्यक्ति भाग्य कभी भरोसे परिस्थितियों के हाथो में अपनी बागडोर नहीं देता उसे बस सच्चे लोगों के साथ की जरूरत होती है जिससे वह उन परिस्थितियों से बाहर आ सके जबकि हारने वाला व्यक्ति सदैव भाग्य परिस्थितियों को दोष देता है तथा किसी को नहीं सुनता है मैने कही पढ़ा है की हथौड़ा कांच को तोड़ देता है पर लोहे का कुछ नहीं बिगड़ता हमे जीवन में कांच नहीं लोहा बनना है हमे बस उसमें जंग नहीं लगने देनी है जीतने के लिए सकारात्मक विश्वास आत्मविश्वास एवं सही दिशा में नजरिया का उपयोग करना होगा हार हमारी अक्सर हिम्मत तोड़ देती है लेकिन हमे हिम्मत नहीं हारना है हार बस एक मन का भाव है जिससे हमे बाहर आना ही होगा वो कहते हैं ना जितना बड़ी हार जितनी अधिक संधर्ष होगा जीत उतनी ही बड़ी होगी माना जीत दूर दिखाई देती है मगर जीतना कोई असंभव कार्य नहीं है लोगों ने ही इसे सच करके दिखाया है तो मैं क्यों नहीं इसे सच करके दिखा सकता हूँ हालात कितने भी बुरे क्यों ना हो मै हिम्मत कभी नहीं हारूँगा इसलिए हमे हर दिन केवल और केवल अपने काम पर सिर्फ ध्यान देने की आवश्यकता है और कुछ करने की आवश्यकता नहीं है प्रयास अगर सच्चा है तो सफलता आज नहीं तो कल अवश्य मिलेगी

सच्चा प्रयास करना ही सफल होने की शुरुआत है

हार के आगे जीत है

जब हमे लगे ये काम मुझसे नहीं होगा जब रास्ता बहुत लम्बा लगे जब हिम्मत साथ छोड़ने लगे जब मुस्कुराहट भी अच्छी ना लगे जब चिंता सताने लगे तो आप को समझना चाहिए ये वही अवस्था है जहाँ से हर उस निराश इंसान से सफलता के शिखर को छूआ है बस आपको थोड़ी सी हिम्मत दिखानी है और जीत के रास्ते पर चलना है क्योंकि जीत की मंजिल पर पहुँच के लिए ये राहो की तरह ही तो है बस उन्हें आपको पार करना है थोड़ा लम्बा सफर तय करना है और मंजिल पर पहुँचना है जीवन में परिस्थितियां सदा एक जैसी कभी नहीं होती रात कितनी घनी क्यो ना हो अंधेरा कितना घना क्यों ना हो उसे भी जाना पड़ता क्योकि प्रकाश उसकी जगह लेने आ जाता है वैसे ही जीवन है बिल्कुल ये काले बादल सदा नहीं रहने वाले सूरज बाहर जरूर आऐगा तुम्हे सवेरा होने पर विश्वास करना होगा

आशा अंतिम सांस तक होनी चाहिए

 कोशिश ही सफलता की सबसे बड़ी पूंजी है

जीवन में हमारा सब कुछ हमारी कोशिशों पर ही निर्भर करता है हमारी विजय और पराजय ये दोनों हमारी कोशिशों पर ही निर्भर करता है लकड़ी जितना अधिक हम चूल्हे में डालेंगे तो आग भी उतनी ही भड़केगी अगर हम चूल्हे में लकड़ी ही कम डाले और ये सोच ले कि इसमे भोजन तैयार हो जाएगा तो ये हमारी ही नासमझी होगी जितना अधिक प्रयास उतनी बड़ी सफलता 

हमारी कोशिश मिट्टी के जैसी है जितनी बाधाएं उतनी मजबूती

जीवन के कठिन क्षणों में कुछ प्रेरणादायक कथन

  • प्रयास आशा की लौ की तरह है जो हमारे आशाओं के अनुरूप ही जलती और बुझती रहती है
  • प्रयास के कसौटी पर कोयले की खान से हीरा प्राप्त किया जाता है
  • कोशिश करना और कोशिश ना करना हमारे भविष्य को तय करता है
  • कोशिश तभी सफल होती है जब सही दिशा में कि जाए
  • प्रयास में जितना अधिक आत्मविश्वास की शक्ति होगी प्रयास उतना प्रभावशाली हो जाएगा
  • कोशिश और सफलता दोनो एक सिक्के के दो पहलू हैं
  • सफलता तभी है जब कोशिश है
  • कोशिश अगर समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए हो तो प्रकृति भी कोशिश को सफल बनाने में सहायता करती है
  • अगर आप ने दिल से कोशिश की है तो आप असफल नहीं हो सकते
  • असफलता का सही मतलब है कि कोशिश से जी चुराना
लगातार रस्सी के घिसने से पत्थर मे भी उसके निशान उभर आते हैं तो जीवन में कोशिशों का कैसे प्रभाव नहीं पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *