घरवाले कहते हैं मै रातो को क्यो नही सोता
अब उन्हें मै कैसे समझाऊँ
कोई तो जाग रहा है मेरे लिए अब तक
https://youtube.com/shorts/2bwLy1CVAIY
मैने मुर्दो को भी मरते वक्त
तुम्हे देखकर हाय तौबा करते हुए देखा है
वो मर भी रहे थे और हंस भी रहे हैं
शायद तुम्हारी खुबसूरती देखकर ही मर गए और
हंस रहे थे इसलिए शायद की उन्हें मरने से
पहले ही जन्नत नसीब हो गई थी