सपने को कैसे पूरा होगे हमारे|best motivational quotes for love in hindi

तुम चाहे दूर रहो या पास रहो मगर हमेशा मेरे साथ रहो

मैने बहुत लोगों को देखा है सपने देखते हुए मगर मैने बहुत कम लोगों को उसे पूरा करते हुए देखा है सपने को पूरा करने मे समझदारी कहाँ कभी काम आयी है जिन लोगों ने समझदारी दिखाई उन्होंने कभी अपने सपने को पूरा नहीं किया है लेकिन जिन्होंने पागलपन और जुनून उन सपनो के लिए दिखाया है अक्सर उन्होंने ही तो अपने सपने को पूरा किया है

मुझे सुकून और इत्मीनान चाहिए तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा और प्रेम से भरा जहान चाहिए

शेर कभी किसी की नहीं सुनता क्योंकि जब शेर दहाड़ता है तो लोग उसकी सुनते है और उससे डरकर दूर जाने की भी कोशिश करते हैं और यही बात उसे शेर बनाती है अगर वो शुरुआत से सब की सुनता आता तो वो आज शेर नहीं होता वो तो आज बकरी या कुत्ता बन जाता लेकिन उसका व्यवहार ही उसे शेर बनाती है क्योंकि शेर ने खुद की सुनी इसलिए दुनिया आज उसे सुनती है

रुकावटें मुश्किलें तो हर रास्ते पर होती है लेकिन अच्छा चालक वही होता है जो उन कठिन रास्तो पर भी कुशलता पूर्वक नियंत्रित चाल पर चलकर मंजिल पर सफलता पूर्वक पहुंचे सकता हैं

अगर सोना मिट्टी मे गिर जाए तो उसका भाव मिट्टी जैसा ही हो जाता है लेकिन जब उस पर से मिट्टी को हटाकर उसकी सफाई की जाती है तब कही जाकर वो फिर से चमकने लगता है और कीमती बन जाता है जिसे लोग सोना कहते हैं

जब आप खुद को दोष देगे तो सामने वाला व्यक्ति खुद को महत्वपूर्ण दिखाने की कोशिश करने लगेगा वह आपकी नजरो मे महत्वपूर्ण व्यक्ति बनना चाहता है जब आप खुद को दोष देगे तो सामने वाले के पास खुद को बेहतर दर्शाने का एक ही तरीका है वह दया और उदारता दिखाता है अगर आप ने कोई गलती की है तो खुद को दूसरे के कहने से पहले दोषी मानने लगे आप कहे मै जानता था ये गलत है फिर भी मैने गलती की मै बुरी तरह फंस गया मुझे पहले भी इस तरह की चेतावनी आप ने दी थी फिर भी मैने ऐसा किया मै अपनी गलती को स्वीकार करता हूँ कोई बहाना नहीं मै पूर्णतः दोषी हूँ तब सामने वाला आप से कहेगा कोई बात नहीं गलती सब से होती है ऐसा भी क्या हो गया जाने दो भूल जाओ इस बात को और फिर दोनों उस बात को भूल जाएंगे

अकेलेपन, निराशा के डर का एहसास बहुत घातक होता है जो आपको बेहद कमजोर बना देती है

खुद को खुश रखने के लिए हमे खुद को समझना होगा हम चाहते क्या है

जब आप किसी की समस्या मे रूचि लेने लगते है तो सामने वाला आप में रूचि लेने लगता है जैसे आप को कोई पालिसी बेचना है और बहुत प्रयास के बाद भी आपका पालिसी नहीं बिका तो आप उदास हो जाते है और अगर आप किसी के घर जाते है समय लेकर पालिसी बेचेने और आप वहाँ पर व्यक्ति की समस्या को आराम से सुनते है ध्यान पूर्वक बिना समय की परवाह किये बिना उसके बाद वह स्वंय ही आपकी पालिसी के बारे मे पूछेगा और खरीदेगा भी

दुनिया मे हर आदमी खुशी की तलाश मे है सुख और दु:ख का इस बात से कोई भी लेना देना नहीं होता की आप के पास क्या है आपके पास कितना पैसा है या आप कौन सा काम करते है समाज मे आपकी क्या स्थिति है आप सम्मानित व्यक्ति है या समाज से निष्कासित व्यक्ति है केवल एक ही चीज है जो सुख और दु:ख को प्रभावित करती है वो है आपकी सोच

जिस तरह समंदर विपरीत धारा में नहीं बहती ठीक उसी प्रकार हम अपने दिल की ख्वाहिश के विपरीत कैसे जा सकते हैं

अब जब आप किसी भी व्यक्ति की बुराई नहीं करते अब आलोचना करने के बजाय उसकी प्रसंशा करते है और सराहना करते है अब अपनी बात नहीं कहते आप क्या चाहते है बस सामने वाले व्यक्ति के नजरिये को पढ़ने की कोशिश करते है आपके जीवन मे आपके व्यवहार मे परिवर्तन अवश्य आएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *