तुम जानती हो तुम मानती हो मेरी खुशियाँ कहाँ छिपी है तुम वो जगह पहचानती हो

किसी दिन सुबह में मै जब आंखे खोलू

और सामने चमकता हुआ सूर्य दिखे

वही खड़ी मुझे तुम भी दिख जाओ

जहाँ सूर्य की किरणे तुम्हारे चेहरो को छू रही हो

तुम्हे शायद मेरे जागने का इंतजार हो

फिर मुझे देखकर तुम मुस्कुराओ

मै बस उन पलों को हमेशा के लिए

अपने सीने में कैद कर लूँ

ताकि जब भी मुझे तुम्हारी बहुत याद आये

तो मै उन पलों को याद कर सकूँ

जो केवल कुछ पल नहीं है

मेरे जीने की उम्मीद हो मेरी ताकत हो

सिर्फ उन एक पल में, मै सदियों की पूरी जिंदगी जी लूं

हम साथ ही खुश रह सकते हैं फिर हम साथ क्यों नहीं है बादल घने है आसमान में फिर भी बरसात क्यों नहीं है

तुम्हे मुस्कुराता हुआ देखकर

मैं ये समझ सकूँ मैने बस इस पल के लिए तो

इस जीवन को जीया था

जिसका मैने ना जाने कब से इंतजार किया था

जिसने मुझे जीना सीखा दिया

मुझे सिखाया मै हर उस बुरी परिस्थितियों का सामना

कैसे कर सकूँ जो मुझे अक्सर आगे बढ़ने से रोकती है

जब भी मुझे लगे मै अब हार जाऊँगा तब

मै उन पलो को याद करके

जीवन की हर एक जंग जीत जाऊँगा

हर उस चुनौती को पार कर जाऊँगा

जो असंभव हो लेकिन नामुमकिन नहीं हो

जो मुझे जीवन मे निरंतर आगे बढ़ने के लिए

बार -बार हर बार प्रेरित कर सके

तुम मुस्कुरा कर एक बार मेरा साथ तो दो मै तुम्हारे कदमों में दुनिया भर की खुशियाँ लाकर रख दूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *