True Love Poetry in Hindi|तुम्हारा और मेरा प्यार सबसे अच्छा है

जब साथ हम होते है तभी तो जीवन मुस्कुराने लगती है खुल के

तुम्हारा और मेरा प्यार सबसे अच्छा है

तुम मुझे समझती हो

मै तुम्हे समझता हूँ

तुम हंसती हो तो मै हंसता हूँ

तुम रोती हो तो मै रोता हूँ

तुम खुश होती हो तो मै खुश होता हूँ

मै कही भी रहूँ बस तुम्हे ही याद करता रहता हूँ

तुम्हारा और मेरा प्यार सबसे अच्छा है

तुम कही भी रहती हो बस

मुझे ही याद करती रहती हो

तुम जब भी मुझे याद करती हो तो

हिचकियाँ मै लेता हूँ

मै जब भी तुम्हे याद करता हूँ तो

तुम बेचैन सी हो जाती हो

मुझे तुम्हारी हर बात अच्छी लगती है

तुम्हे मेरी हर बात अच्छा लगती है

ना तुम मुझसे दूर रहना चाहती हो कभी

ना मै तुमसे दूर रहना चाहता हूँ कभी

तुम्हारे भीतर केवल मै बसा हूँ और

मेरे भीतर केवल तुम बसी हो

तुम्हारी हर बात अच्छी लगती है

मेरा प्रेम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए है

तुम्हारा प्रेम सिर्फ और सिर्फ मेरे लिए है

यही तो हम दोनों है

जो ऐसा लगता है मुझे कभी कभी

हम दोनों दो नहीं है

हम दोनों तो एक ही है

हमारे शरीर भले ही दो अलग अलग है

पर शायद हमारी आत्मा एक ही है हमेशा से

यही तो हम दोनों का प्रेम है एक दूसरे के लिए

जो कभी दो होने का बोध ही नहीं करता है बल्कि

बस एक ही प्राण एक ही अस्तित्व और

एक ही जीवन है

एक ही प्राण एक ही अस्तित्व

हमारा जिसे हम अलग अलग जगहों पर सिर्फ

एक ही होकर जी रहे हैं

और ऐसे ही सदा जीते रहेगे हमेशा

इस जीवन के इस पार भी

इस जीवन के उस पार भी

https://youtu.be/-GYSbfhqe4E

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *