Best motivational thoughts for study 2022 in hindi

बच्चो की जिज्ञासा कभी खत्म नही होती उनकी जिज्ञासा के प्रति आशावान रहे

आजकल के विधार्थी हर चीज में आधुनिक होते जा रहा है लेकिन अपने भविष्य के लिए संकुचित व्यवहार रखते हैं क्योंकि जीवन में सफलता डिग्रियो और पारिवारिक पृष्ठभूमि के हिसाब से नहीं आती जाती है क्योंकि विधार्थियो की बड़ी सोच ही जीवन मे बड़ी सफलता और असफलता दिला सकती है क्योंकि हर किसी की सबसे बड़ी कमजोरी खुद का मूल्यांकन करना होता है लेकिन कभी कोई खुद से नहीं पूछता उसे इस बारे में क्या लगता है और उसने इसके लिए क्या किया है हम देखते हैं की हमारे आस -पास के लोग आप से यही कहते है की अपना खुद का आकलन करे अपने भीतर मौजूद हर कमियों और गलतियों की तलाश करें लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ हमारी कमियों पर ही होता है जो हमे भीतर से कही न कहीं मानसिक पीड़ा देता है क्यो ना हम अपनी कमियों पर ध्यान दें लेकिन फोकस अपनी खूबियों पर ही करे इससे शानदार और क्या होगा अगर हम इसे अपनी आदत बना लेते है तो हम उन सभी सफल लोगों की सूची में सबसे ऊपर मौजूद होगें

ज्ञान वो कुंजी है जो जहाँ से भी मिले ग्रहण कर लेना चाहिए

छात्रों के लिए प्रेरक विषय

किसी भी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण प्रेरक विषय उसके अपने कहे शब्दों की सीमाओं से भी अधिक महत्वपूर्ण है की उसके कहे शब्दों का उसके खुद पर तथा उसके सामने वाले व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है जब हम कुछ भी कहते है या लिखते तो उस क्षण आप एक तस्वीर का ही तो निर्माण करते है उस तस्वीर को पहले खुद देखते और उसके बाद अपने सामने वालो को वो दिखाने की कोशिश करते है जो आप सोचते हैं या लिखते हैं जब आप किसी के सामने दु:ख के विषय में बात करते हैं तो सामने वाले के मन में भी दु:ख की ही तस्वीर उभरती है और जब सुख के बारे में बात करते हैं तो सामने वाला भी उस सुख को कही- न- कहीं महसूस करता है इसलिए हमे छात्रों को उनके रूचि का विषय चुनने का अधिकार उन्हें स्वंय दे मगर उससे महत्वपूर्ण है हम उनके सामने एक ऐसा माहौल तैयार करे जहाँ छात्र खुद को विषयों के बोझ तले दबा हुआ नहीं बल्कि एक आजाद सोच के साथ अपने क्षमताओं का उपयोग करने के लिए पूर्णतः स्वतंत्र महसूस करे

किताबो को कभी बोझ ना समझे उन्हें मित्र बना ले हर समय साथ देगे

असफलता के बाद सफलता की प्रक्रिया

जब आप को लगता है हमने अपना सौ प्रतिशत दिया और मुझे उसका दो सौ प्रतिशत लाभ मिलेगा तो यकिनन आप को उसका तीन सौ प्रतिशत लाभ मिलेगा क्योंकि हम जैसे महसूस करते है जैसा सोचते है तो आस-पास का माहौल का निर्माण भी वैसा ही हो जाता है जब हम ये सोचते है हम हार चुके है अब कोई फायदा नही होगा लेकिन अगर हम ये सोचे मै कैसे हार सकता हूँ मेरे पास इसका भी उपाय है बस ये सोचना ही आपकी जीत की नींव तय कर देती है क्योंकि मैं तब तक कोशिश करता रहूँगा जब तक मै जीत नहीं जाता क्योंकि जीतने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं है

आधुनिकरण से जुड़कर हम प्रगति की नस को पकड़ सकते हैं

छात्रों के लिए अनमोल प्रेरक सुविचार

1.  सबसे बड़ी जीत अपने आप पर नियंत्रण ही है

 2. आशा सपने को पूरा करने की क्षमता है

3.लोगों की भावनाओं की कद्र करना जो लोग आप से चाहते हैं

4. लक्ष्य के परिणाम के बारे में ध्यान नहीं देकर केवल लक्ष्य पर अपने कार्य के प्रति निष्ठावान होना

5. हमेशा पॉजिटिव सोचना और उसी के अनुरूप कार्य करना

6. जीवन का असली मंत्र है चुनौती को स्वीकार करना और उसपर विजय प्राप्त करना 

7. हर दिन एक नयी शुरुआत होती है 

8. कोई हमें एक कदम पीछे करने की कोशिश करें तो हमें सौ कदम आगे बढ़कर उसे ये बता देना है की 

हम कर्मयोगी है 

9. कोशिश जीवन है तो बांधा जीवन जीने के लिए संघर्ष है

10. हमेशा कोशिश जीत के लिए ही होनी चाहिए

11. नफरतों की कड़वाहट प्रेम के एक बूंद से मिठास में बदल जाती है 

12. आप की कोशिशों में आत्मविश्वास की शक्ति सम्मिलित हैं तो फिर आप को हरा पाना संभव नहीं है

13. जीवन में कभी समस्याओं से भागना नहीं चाहिए  

14. अगर आप ईमानदार हैं तो संसार को पता चलने में देर नहीं लगती

15. सफलता पाने के लिए कभी अपनी नैतिक मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए

16. जीतना हमारी कोशिश नहीं हमारी आदत होनी चाहिए

17. अगर कार्य आनंद और प्रसन्नता पूर्वक किया जाए तो वो कार्य नहीं बल्कि पूजा बन जाती है

18. कोशिश जितनी बार हम करते जाएंगे सफलता की बुनियाद पक्कि होती जाएगी

19. मन का विश्वास ही जीत है और मन का अविश्वास हार है

20. जो अपनी मेहनत से तपकर सफलता प्राप्त करता है वही असाधारण है

मेहनत सदा खामोशी से ही करे

21. केवल आत्मविश्वास की शक्ति ही भय से मुक्ति दिला सकती है

22. जिसमे संकल्प है उसी मे मंजिल पाने की क्षमता है

23. हर असंभव कार्य तभी संभव होता है जब नजरिया सकारात्मक हो

24. मैं तब तक नहीं रूकूंगा जब तक मैं जो चाहता हूं मुझे वो मिल नहीं जाता

25. मेरी हर हार मुझे अंदर से और मजबूत करती है

26. हमें भविष्य के लिए अच्छे कर्म की पूंजी जमा करनी चाहिए

27. अगर आप ने दिल से कोशिश की है तो आप असफल नहीं हो सकते

28. असफलता एक रास्ता है खुद को पहचानने का

29. प्रेम जीवन में सदैव मुक्ति का मार्ग खोलता है

30. सफलता की नींव सत्य और कर्तव्य के दो चक्के पर टिकी रहती हैं

31. सफलता की सबसे बड़ी दौलत विनम्रता है

32. हर एक परिवर्तन एक महान घटना की शुरुआत होती है

33. बुझती निराशाओं में आशाओं को तलाश करना भी तो बहुत बड़ी सफलता है

34. जीत का भाव मन में हो विचारों में हो तो विजेता तो हम ऐसे ही बन गये

35. जीतने के लिए हार का विश्लेषण करना परम आवश्यकता होता है

36. लोग असफल इसलिए होते हैं क्योंकि वो सफल होने के लिए कार्य नहीं करते हैं

37. हर अच्छे नियमो में विकास का मार्ग निहित होता है

38. शिक्षा जीवन में प्रगति का मार्ग खोलती है

39. सर्वश्रेष्ठ मानव वो है जो सदैव अपने विचारों के द्धारा लोगों को प्रेरित करती रहता है

अपने विचारों द्धारा आने वाली पीढ़ियों को सही मार्ग दिखाएं

40. शब्दो में न कठोरता होनी चाहिए और न ही दुर्बलता होनी चाहिए केवल संतुलन होना चाहिए

41. तुम जो संसार को दोगे देर सबेर तुम्हें वहीं मिलेगा

42. आज की मेरी मेहनत भविष्य में अवश्य मुझे फल देगी

43. जितने भी महापुरुष हुए हैं वो नैतिक मूल्यों के कीमती धरोहर है 

44. दुःख क्षणिक होती है पर महान शिक्षक की भूमिका निभाती है

45. परेशानियां कितनी बड़ी है उनका आकार हमारे लिए हमारी सोच ही बनाती है

46. नफरतो पर विजय ही तो प्रेम है

47. हमें खुद के लिए रोज काम करना चाहिए जिससे विकास हो सके

48. हर एक चीज का इस्तेमाल सदा सकारात्मक स्वरूप में करना चाहिए

49. सफलता वो है जो सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करती है

50. हमें प्रेम की दौलत लुटानी है

51. कभी खुद को अकेला और उदास नहीं समझना चाहिए

52. भोजन समय पर करना आवश्यक है तभी तो जीवन मे आनंद है

53. हर वर्ग के लोगों का सम्मान बिना भेदभाव के करना

54. हर एक को सभी की सफलता के लिए मिलकर कदम बढ़ाना होगा

55. हमेशा समस्याओं की जड़ क्या है इसपर ध्यान दें

56. सदैव परिवर्तन के लिए तैयार रहे

57. जब आप दूसरों का सम्मान करते हैं तो आप स्वत: ही सम्मान पाते हैं

58. खुद की तुलना दूसरों से नहीं करनी चाहिए

59. मन से अगर हम कभी हार नहीं माने तो फिर हमें कोई भी नहीं हरा सकता है 

60. गलती सदैव खुद में तलाश करें

61. अपने हर फैसले पर विश्वास करना चाहिए

62. व्यर्थ में किसी की आलोचना करने में समय नष्ट ना करें

63. हमेशा सबको माफ करने का भाव मन में रखे

64. जिम्मेदारी को स्वीकार करना ही जीवन को स्वीकार करने जैसा है

65. ईमानदारी और मेहनत स्थायित्व प्रदान करता है

बच्चों को समझाकर उनके प्रति सदैव प्रेम प्रदर्शित करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *