Best propose poem for girlfriend in hindi 2022|कई जन्मो का पुराना साथ है हमारा

https://youtu.be/Pu9OY1go4bI
क्यो तुम थम गये मै तो पास ही तुम्हारे

कई मंजर देखे हैं मैने जीवन में कई रास्तो से गुजर चुका हूँ मैं

लेकिन मेरा हर रास्ता मुझे तुम तक ही लेकर आता है

मै किधर भी जाने की कोशिश करूँ लेकिन हर बार

कई जन्मो का पुराना साथ है हमारा

मै लौटकर सिर्फ तुम्हारे ही पास आ जाता हूँ

ऐसा लगता है कोई डोर हमे

एक दूसरे से बांध कर रखती है हमेशा से

ये साथ आज का नहीं है

कई जन्मो का पुराना साथ है हमारा

मैने हर जगह तुम्हारी तलाश की है लेकिन

तुम हमेशा से मेरे सामने ही थी और

मै ही इसे देख नहीं पा रहा हूँ

मै तुम्हे अब कही जाने नहीं दूंगा

अपने नजरो के सामने से

मै तुम्हारा हाथ इतनी जोर से पकड़ कर रखूँगा

तुम चाह कर भी इसे छुराना नहीं चाहोगी

अब तुम्हे भी अब इसक एहसास हो चुका है

हमारे तुम्हारे इस अटूट बंधन का

जिसे तुम अब चाहकर भी नहीं तोड़ सकती

मै शायद वो पतंग हूँ जिसकी डोर अब

मै भले ही पतंग हूँ लेकिन डोर तो केवल तुम ही हो

सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे हाथ में है

मै भले ही पतंग हूँ लेकिन डोर तो केवल तुम ही हो

इस बार ध्यान रखना ये पतंग और डोर

आपस में अलग ना हो

मेरे लिए इस संसार में सबसे कीमती कुछ है तो वो सिर्फ और सिर्फ तुम हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *