Love Status in Hindi for Girlfriend 2022

Love Status in Hindi for Girlfriend 2022

मेरे बगीचे मे कल ही गुलाब का फूल खिला है
काफी सुंदर है वो गुलाब का फूल
मैने तुम्हारे लिए एक गुलाब का फूल तोड़ लिया है
मुझे लगा ये गुलाब का फूल तुम्हारे बालो में
ज्यादा सुंदर लगेगा शायद जितना सुंदर
ये फूल पेड़ के साथ जुड़कर भी उतना सुंदर नहीं
दिख रहा है जितना ये गुलाब का फूल
तुम्हारे साथ होकर लगेगा
मै फूल लेकर तुम्हे देने आया पर
वहाँ हर रास्ते पर बस लोग ही लोग थे
मै हर संभव कोशिश कर रहा था
ये फूल मै तुम्हे दे सकूँ मगर
मै चाह कर भी तुम तक नहीं पहुंच सका
मैने फूल को बड़े प्यार से देखा और
चुपचाप मै वापस लौट आया
उस गुलाब के फूल को लेकर

Love Status in Hindi for Girlfriend 2022


जो सिर्फ तुम्हारे लिए मै लेकर आया था
मैने उस गुलाब के फूल को संभाल कर रख दिया
शायद इस उम्मीद में
मै कभी वो गुलाब का फूल तुम्हे दे सकूँगा
पर अब ऐसा लगता है मुझे
ना ही फूल तुम्हे देख सका और ना ही मै तुम्हे देख सका
तुमने रास्ते पर इतना पहरा लगा दिया
इतने सारे लोगों की भीड़ तुमने अपने
आस-पास जमा कर ली है
मेरे प्रेम की आवाज जो मैने लगाई थी
उस भीड़ में दब कर रह गयी
मै शायद कभी तुम से मिल भी ना सकूँगा
ना ही ये फूल जो प्यार से तुम्हारे लिए रखा था
कभी तुम्हे दे पाऊँगा तुम ने जो भीड़
इकट्ठा कर रखी है उसको मै चाह कर भी
पार नहीं कर सकता हूँ
मै अगर कोशिश भी करूँगा
फिर भी तुम तक मै नहीं पहुंच पाऊंगा
शायद इसीलिए फिर मैने कभी
कोई फूल गुलाब का नहीं तोड़ा
जब तुम्हे दे ही नहीं सकता तो इस फूल को
पेड़ से क्यों जुदा करना

Miss You Status for Girlfriend in Hindi 

Miss You Status for Girlfriend in Hindi 

जब चांद को देखता हूँ आसमान में तो
लगता है तुम भी उस चांद की ही तरह हो
जिसे मै बस दूर से देख सकता हूँ
मगर उस चांद के करीब कभी पहुंच नहीं सकता हूँ
मै घरती पर रहता हूँ
चांद आसमान में कितनी दूरी है बीच में
इतना दूर तक मै सफर कर ही नहीं सकता
बस देख सकता हूँ शायद कभी कुदरत का
कोई करिश्मा हो चांद धरती पर उतर आए
जहाँ कयामत ना आए तब शायद हम मिल सके
तुम इतने आगे निकल चुके हो की
मै आवाज भी दूं तो भी तुम उसे अब सुन नहीं सकते
क्योंकि मेरी आवाज कभी तुम तक पहुँचेगी ही नहीं
कितनी जोर से भी चीखू मगर तुम्हारी दूरी
इतनी ज्यादा है जहाँ तक आवाज नहीं जा सकती

emotional status for gf in hindi

emotional status for gf in hindi

वो एक दौर था
जब मै कुछ और था
हर तरफ बस
तुम्हारे ही नाम का ही शोर था
मौसम बदला समय बदला
तुम भी तो बदल गए
फिर मै मै ही ना रहा
तुम ऐसे रूठे की
अब तक घर नहीं लौटे
आज भी मुझे लगता है
शायद तुम घर लौट कर आओगे

romantic status whatsapp in hindi for girlfriend

माना मै तुम्हारे पास नहीं हूँ

माना तुम मेरे पास नहीं हो

मगर ये जो दिल है जो सिर्फ

तुम्हारे नाम से धड़कता है

जो कुछ मै कभी तुमसे कह नही पाता हूँ

तुम्हारी नजरें बिना मुझे देखे भी

वो सब पढ़ लेती है जो

मेरे दिल में हलचल हो रही होती है

तुम्हे सब पता चल जाता है

फिर तुम मुस्कुरा देती हो

फिर तुम्हे ना कुछ कहने की जरूरत पड़ती है

और ना ही कुछ सुनने की ही जरूरत पड़ती है

ये प्यार ही तो है जो मेरी हर उलझन को

तुम जान लेती हो

romantic status whatsapp in hindi for girlfriend

love status in hindi

हर रोज तुम खुद से एक जंग लड़ती हो

जहाँ दांव पर सिर्फ प्रेम लगा होता है

तुम इस जंग को जीतना चाहती हो खुद से

मगर खुद से ही तुम्हे डर भी लगता है लेकिन

मै जानता हूँ ये जंग तुम कभी हार नहीं सकती हो

क्योंकि तुम खुद को खो सकती हो

मगर मुझे नहीं खो सकती हो तुम

love status in hindi



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *