1. Love poetry in Hindi
ना मै हताश हूँ और ना ही मै निराश हूँ
मै तो अपने वक्त का सबसे खास हूँ
ना ही कोई डर है ना ही कोई आशंका है
मै हार जाऊँ ऐसी मन में जरा सी भी नहीं शंका है
तुम जीते मै हारा ये तुम्हारा भ्रम है
मैंने इतना तक सोच लिया
ये सोचना भी क्या कम है
ये कविता है ना की कोई गाथा है
मुझे हराना भला किसे कहाँ आता है
मै हारता नहीं बल्कि लूट जाता हूँ प्यार में
प्यार के दो बोल बस बोल देते
इस नोक झोक तकरार में
जीत अपने हाथो से तुम्हे दे देता
युगों युगों के प्यार में
2. Love poetry in Hindi
ना दांव है कोई ना ही कोई रंजिश है
ये प्रेम है यहाँ नहीं कोई बंदिश है
ये वो कविता है जिसे किसी से भी नहीं वास्ता है
बस यहाँ तक आने का प्रेम ही एक रास्ता है
तुम एक बार खुल के कह दो तुम्हे मुझसे प्यार है
इस जीवन पर सिर्फ तुम्हारा अधिकार है
फिर उस पार भी प्रेम की नगरी तैयार है
3. Love quotes in Hindi
एक बार कह दो हमे अपने घर जाना है
जहाँ उजड़ा पड़ा हमारा ठिकाना है
उस घोसले के तिनके को समेटेंगे
प्रेम के धागो में लपेटेगे
उसे प्यार से संवारना है
बैठ कर घंटो तक एक दूसरे को निहारेगे
पर्वतो पर शाम गुजारेगे
चिल्ला चिल्लाकर कर एक
दूसरे का नाम हम पुकारेंगे
4. Love quotes in Hindi
प्रेम रास्ते बनने का इंतजार कभी नहीं करता है
बल्कि अपने रास्ते खुद बनाता है
वो ऊंचे पहाड़ पर चढ़ने के लिए
किसी सहारे के लिए नहीं बैठा रहता है
उसे तो जल्द से जल्द पहुँचने की आस है
प्रेम में कभी कोई समय तय नहीं होता है
जब एक दूसरे की जरूरत आदत बन जाए
तब समय मायने ही कहाँ रह जाता है
तब तो बस एक दूसरे का हो जाना
बस एक ही मकसद बन जाता है
जिन्हें प्रेम पर भरोसा होता है और
जब उनका घर टूटता है घनघोर बरसात में
तब वे अपने घर को बचाने के लिए
बरसात के थमने का इंतजार नहीं करते हैं
बल्कि बरसात में भींग कर उस घर को ठीक करते हैं
जो उनका सबसे कीमती आशियाना होता है
उस आशियाने की कीमत कोई नहीं लगा सकता है
जो सदा के लिए अनमोल हो जाती है
सच्चे प्रेम की निशानी बन जाता है
5. Love quotes in Hindi
प्रेम को स्वीकार करने के लिए हिम्मत चाहिए
हर किसी में हिम्मत नहीं होती है
जिनमें हिम्मत होती है
उन्हें स्वीकार करने में देर नही लगता है
जहाँ मकसद केवल प्रेम होता है
फिर इससे बड़ा मकसद कुछ होता ही नहीं
जिन्हें मकसद याद होता है
वो मकसद को कभी नहीं भूलते है
हर हाल में मकसद पूरा करके रहते हैं
चाहे बाधाएं कितनी भी आए
पर उन्हें बाधाओं से कही ज्यादा
सिर्फ अपना मकसद याद होता है
एक दूसरे का साथ पाना
हमेशा हमेशा के लिए
एक ऐसे बंधन में बंध जाना
जो फिर कभी नहीं टूटता है