Heart Touching Emotional Love Quotes in Hindi
दिल चाहता है इन हरे भरे खेतो में ही
अपना आशियाना बना ले
जहाँ तुम और मै और ये दूर तक फैली हरियाली
इन खेतों के बीच में हम और
चारो ओर से बहती ये ठंडी हवाएँ
प्रेम को और क्या चाहिए बस
प्रेम और प्रेम की ही हवा
जो हर पल हमे ही छू कर गुजर रही हो
बस तुम्हे और मुझे
प्रेम की हवा जब छू कर गुजरेगी
तब वो मीठा सी धुन इन खेतों में
हमेशा बहती रहेगी
सदा सदा के लिए
Reason Why I Love You Quotes in Hindi
प्यार करने की कोई वजह नहीं होती है
हमेशा बेवजह ही तो होती है
अगर वजह हुई तो फिर प्यार फिर है ही कहाँ
जहाँ रूप रंग ऊंच नीच
वजह कुछ भी हो लेकिन वो
जहाँ मायने ही नहीं रखती है
सिर्फ मायने अगर कुछ रखती है तो
वह दो से एक हो जाना
वही तो प्रेम है
हर कहानी का अंदाज कुछ ऐसा हो
प्रेम कही भी करवट ले रहा हो
पर प्रेम हमारे तुम्हारे ही जैसा हो
love notes to husband in hindi
ना होने से ही होना लिखा है
जो रह गया कही सीने में दफ्न
उस जलजले में ही कही
मोहब्बत का कोना लिखा है
मै कही भी जाकर छुप जाऊँ
तेरे दिल के किसी एक कोने में
पर तेरी हर एक धड़कन पर
मेरा ही बस होना लिखा है
short love sayings
बडा शोर मचा है गलियों में
कोई आया है ईधर
हमारे पहुँचते पहुँचते भीड़ लग जाएगी
शायद हम उस गली के मोड़ पर ना पहुंच पाए
जहाँ हमे पहुंचना था
inspirational quotes for young adults about life
क्या चाहिए ऐ जिंदगी तुझे इतना बता
सुकून की बस ठंडी हवा छू कर गुजर जाए
इतना ही तो काफी है बस खुलकर जीने के लिए
मै उस भीड़ का हिस्सा नहीं जहाँ एक एक पल कीमती है
मै तो वो हिस्सा हूँ जहाँ कीमती पलो से कही ज्यादा
खुद के लिए हर एक पल को जीना ही बस मायने रखता है
beautiful sayings about life in hindi
मेरी कहानी कैसी थी इससे फर्क नहीं पड़ता बल्कि
मुझे इस बात की खुशी सदा रहेगी
मैनें सदा दिल से सपने देखे
जहाँ कोई मिलावट नहीं थी
उस सपने की शुद्धता इतनी थी
की उस सपने को पूरा करने से
लोगों को डर लगने लगा था
इस सपने में चकाचौंध का कही जिक्र नहीं था
जो सबको चाहिए जीवन में उस सब से
हटकर इस सपने में सब कुछ बस प्रेम था
सिर्फ प्रेम के जीवन जीने का जिक्र था
मुक्ति पाना मायने नहीं रखता मायने रखता है मुक्त हो जाना
inspirational words of encouragement
तुम्हारी कहानी छपी है अखबार में
लेकिन मुझे ये देखकर कोई आश्चर्य नही हुआ
तुम्हारी कहानी में कही भी हमारा जिक्र ना था
ये कहानी कुछ और ही कह रही थी
जैसे बस इसे लिखने वाले ने
बेईमानी की अपने आप से कही न कही
great thoughts about love
उनकी नजर हम पर रहती है की
हमारी नजर कहाँ पर रहती है
ये उन्हें भी पता है
हम आंख बंद भी कर ले फिर भी
वो हमारे नजरो मे हमेशा रहेगे
दूरी चाहे इस छोर से उस छोर तक क्यों ना हो
लेकिन दूरियाँ सिर्फ फासलों में है
दिल में तो अब भी नजदीकियां खुद से कही ज्यादा है
thoughtful quotes about life in hindi
दोष गौरो का कहाँ अपनो का ही तो है
जो प्यार का दावा भी करते हैं और
हर रोज दुशमनी भी निभाते हैं हम से
चाह कर भी कोई कैसे बच सकता है
उनके वार से
कहे भी तो क्या कहे उनसे
तुमने थोड़ी सी भी हिम्मत नहीं दिखाई
जिस शिद्दत से दुश्मनी निभाई मुझसे
उस शिद्दत से प्यार भी निभाते हम से
moral quotes for life in hindi
ना कभी बात की ना कभी तकरार की
और उनके सबसे बड़े दुश्मनों में हम शामिल हो गये
क्या इसी को प्रेम कहते हैं बहुत खूब है ये
अपनेपन की बात ही नहीं है अब इस जहाँ में
बस गौर बनाने में ही लोगों को मजा आता है
कितनी प्रेम की आशा थी मुझे तुमसे
उन आशाओं को बिखेरने से पहले
एक बार तो कम से कम दिल की सुनी होती
हम तो तुम्हारे अपने थे
पराया भी तो तुमने ही बनाया मुझे
some love quotes about life
बहुत शिद्दत से कुछ खरीद कर लाया था उनके लिए
अब दे भी तो कैसे दे उन्हें हम
नजदीकियों से कही ज्यादा दूरियाँ बना रखा है उन्होने
जब भी कोशिश की दूरियाँ मिटाने की तो
दूरियाँ और भी बढ़ती ही गयी