जब भी तुम ख्वाब में आती हो तो
मेरी राते बेहद खुबसूरत हो जाती है
फिर वो सपना मेरे लिए सपना मात्र नहीं रह जाता
बल्कि मेरे जीवन का सबसे अनमोल पल बन जाता है
मै फिर नींद से नहीं जागना चाहता
ऐसा लगता है मै फिर कभी आंखे ही ना खोलूं
ख्वाब में ही तुमसे मिलना अगर मुमकिन है तो
मै नींद में ही जीवन भर रहना चाहूंगा
फिर ये कभी नहीं चाहूंगा कोई मुझे मेरी नींद से जगा दे
जब तक मै जीऊँ तब तक मै सोता रहना चाहूंगा
बस ख्वाब में तुम दिखती रहो
दुनिया मुझे कुछ भी कहे फिर मुझे फर्क ही कहाँ पड़ेगा
क्योंकि मेरी दुनिया मेरे ख्वाबों में ही होगी
फिर मुझे क्या पाना इस संसार से और
मुझे क्या खोने का गम रह जाएगा
ख्वाब में अगर तुम नहीं दिखोगी तो फिर
मै तुम्हे हकीकत में तलाश करता रहूँगा
अपने जीवन के अंतिम श्वास तक
दुनिया इसे पागलपन कहेगी लेकिन मेरे लिए
यही प्रेम है तुम्हारे लिए
ये जीवन मैने सिर्फ प्रेम के नाम किया है
तुम्हारे नाम ही तो किया है इस जीवन को
मुझे तुम्हारे लिए प्रेम भरा जीवन जीना ही होगा
मेरा सब कुछ पाना ही प्रेम है
मेरा सब कुछ खो देना सिर्फ तुम्हारे लिए प्रेम है
जो परिभाषा दुनिया भी नहीं समझ सके
जो मेरे हि्दय में सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए है
वो सिर्फ प्रेम ही तो है सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए
मै अपने इस जीवन का वादा पूरा करके जाऊँगा
प्रेम के लिए हर एक पल को जीकर
मै प्रेम में ही विलीन हो जाऊँगा
बस एक टीस ना रह जाए यही सोचकर घबराता हूँ
मै क्या तुमसे कभी मिल पाऊँगा
हम क्या कभी एक हो पाएंगे