best good morning quotes in hindi

best good morning quotes in hindi

हर सुबह यही उम्मीद खुद से रखे अगर जीवन में किसी को सुख नहीं दे सकते तो किसी से कड़वे बोल हम क्यो बोलेगे क्योंकि ये कड़वाहट धीरे धीरे आपके जीवन में हल्के हल्के घुल कर आपके जीवन को ही कड़वाहट से भर देगी

1. मेरे लिए हर दिन उम्मीद का एक नया दिन है मेरी हर हार जीत की एक नई शुरुआत है

2. हर सुबह मै ये सोच कर जागता हूँ करना बहुत कुछ है और समय कम है

3. मै हर सुबह खुद से यही कहता हूँ मुझे आज के दिन जो भी किसी से सीखने को मिलेगा तो उसे मै बिना    संकोच के सीखूंगा क्योंकि सीखने वाले के लिए ज्ञान महत्व रखता है ना की उसे कौन सिखा रहा है ये देखना

4. हर दिन मै अपने सपने के लिए मेहनत ना करूँ बस ये सोचकर की ये सपना लोगों को अजीब लगेगा तो फिर मुझे सपने देखने का और खुल कर जीने का कोई हक नहीं है

मै अपने संकोच और लोगों की प्रतिक्रिया के भरोसे जीने वाला गुलाम से ज्यादा कुछ भी नहीं हूँ

5. मै आपको सब कुछ देने के लिए तैयार हूँ मगर मै अपने सपने आपको नही दे सकता उस सपने के बिना जीना मेरे लिए मरने से भी बद्तर है



गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप

हम ने खुद आज तक वो कोशिश नहीं की जो दूसरा हर दिन कोशिश करता है फिर भी हम अपनी गलती ना मानकर दूसरो को हर हाल में गलत साबित करने के लिए जी जान लगा देते हैं हमेशा जोड़ने वाला ऊपर होता है तोड़ने वाला नहीं

1. फूल को हर कोई पसंद करता है मगर कांटे को कोई पसंद नहीं करता है ठीक उसी तरह जीवन में क्रोध, लालच, ईष्या, हिंसा, बेईमानी करना इतना क्यो पसंद करते हैं ये भी तो कांटे ही है जो बाद में चूभते भी है और दुखते भी है

2. सुबह की शुरुआत कैसी होनी चाहिए ऊठते के साथ अपने आज के कामो के बारे में सोचकर सर पर ढ़ाई मन का भार लेकर या फिर आज की सुबह मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह है ये सोचकर

3. आपका दिन कैसा जाएगा ये सिर्फ आप तय करेगे ना की कोई और ये तय करे किसी के अच्छे और बुरे मुड से किसी और को आपकी सुबह खराब ना करने दे

4. जो लोग सचमुच में आपसे प्रेम करते हैं उनका प्रेम आपको हर तरफ दिखाई देगा उनको आपसे प्रेम होगा हर हालात में शिकायतें आपसे कभी नहीं होगी जिनके पास आपके लिए प्रेम नहीं होगा उनके पास सौ बहाने होगे आपसे नफरत करने के लिए

5. जब बात प्रेम की आए तो आपके लिए सिर्फ वही खड़ा हो सकता है जो आपसे सच्चा प्रेम करता है आपके लिए केवल वही खुल कर सामने आएगा जहाँ प्रेम नहीं है वहाँ बस लोग आपको खुल कर बुरा भला कह सकते हैं मगर प्रेम नहीं कर सकते हैं सच्चे लोग हमेशा साथ होते हैं

गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप



लेटेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स

सूरज हर दिन सुबह से शाम तक दुनिया को रौशन करता है मगर अपनी उपलब्धि का ढ़िढोरा नहीं पिटता है फिर चुपचाप शाम को धीरे से अस्त भी हो जाता है सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से होती है तो वो उपलब्धि पूज्यनीय बन जाती है
1. कल का जो दिन बीता उसमें ऐसी कौन सी कमी थी जिसे आज के दिन मै उसे क्यों ना पूरा करूँ
2. कितने लोग है जो मेरी बुराई करते नहीं थकते मगर आज एक छोटी सी बच्ची ने कहा आप बहुत अच्छे है ठीक तभी से मेरे जीवन में सदा के लिए बुराई करने वालो के बातो का दंश हमेशा के लिए खत्म हो गया
3. मै सुबह कि शुरुआत कैसे करूँगा ये मुझे कोई नहीं बताएगा सिवा मेरे बोझ भरे मन से या पूरे जोश के साथ
4. मेरे लिए हर एक दिन किसी कहानी की तरह है आज की कहानी में मै कितना सफल रहा और कितना असफल रहा ये मै रात के वक्त सोने के वक्त तर करता हूँ
5. जिस तरह से सुरज की किरणें हर तरफ दिखाई देती है रौशनी के रूप में ठीक उसी तरह मेरे प्रयास भी हर तरफ दिखाई देना चाहिए जीवन में तभी तो सफलता आज नहीं तो कल मिल ही जाएगी


टाॅप गुड मॉर्निंग कोट्स

आपका व्यवहार बता देता है की सामने वाले के लिए आप क्या सोचते हैं आप के अंदर क्या है ये आपके व्यवहार में साफ ये देखा जा सकता है
1. जुगनुओं के पीछे वही भागते है जिन्होंने कभी सूरज की रौशनी नहीं देखी हुई होती है
2. संसार कभी आपकी उपलब्धियों को याद नहीं रखता बल्कि आपकी कहानी को स्मरण रखता है इतिहास हमेशा गौरवान्वित गाथाओं को सहेजता है ना की उपलब्धियों की लम्बी चौड़ी लिस्ट को
3. जो कहानी शुरू होती है उस कहानी का अंत भी होता है कुछ कहानियाँ इतिहास में हमेशा के लिए खो जाती है कोई उन कहानियो के बारे में नहीं जान पाता तो कुछ कहानियाँ हमेशा के लिए अमर हो जाती है
4. कहानी मेरी हो या तुम्हारी मगर कहानी का अंत हमेशा सुखद होना चाहिए
5. इतिहास वही लिखता है जो इतिहास लिखना चाहता है वरना किताबे तो हर विषय की होती है किसी लाईब्रेरी में मगर वीर गाथाएँ सिर्फ इतिहास की ही किताबों में मिलती है

गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी विथ फोटो


जो दूसरों को जलाने की कोशिश करते हैं उन्हें ये पता होना चाहिए पहले खुद जलना पड़ता है आग लगाने वाले अक्सर खुद ही आग से खुद का नुकसान कर बैठते हैं

गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी विथ फोटो



ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग कोट्स

जो खुबसूरत होता है उसे कभी खुद की खूबसूरती सिद्ध करने की जरूरत नहीं होती मधुमक्खियों के छत्ते से अक्सर शिकारी उनके शहद छिन लेते हैं मगर शहद वहाँ भी उन शिकारियों के लिए अपनी मिठास में कोई अंतर नहीं लाता क्योंकि मिठास शहद का जन्मजात गुण है और अपने शिकारियों को भी वो मिठास ही देता है
1. बड़ा योद्धा वो नहीं जो किसी को युद्ध में पराजित कर दे बल्कि बड़ा योद्धा वो है जो प्रेम से अपने शत्रु का दिल जीत ले
2. जब जीतने के लिए घर से निकल पड़े तो फिर हार का डर कैसा
3. युद्ध लड़ने के लिए युद्ध के मैदान में आना ही पड़ता है ना की कही छिप जाने से आप युद्ध जीत लेते हैं हां भले ऐसा करके आपके प्राण बच सकते हैं फिर आपकी आत्मा हार जाती है फिर वो आपके साथ भी होकर फिर कभी आपके साथ नहीं रहती
4. जीवन में शक्तिशाली वही है जो विनम्र होता है क्षमा करने से कठिन कार्य इस संसार में नहीं है और क्षमा करने वाले से बड़ा वीर कोई भी नहीं होता है
5. क्रोध हमेशा उस वक्त ही आता है जब जीवन का अहम फैसला लेना होता है तब एक बार क्रोध जरूर अपना काम करने की कोशिश करता है ये क्रोध नहीं बल्कि ईश्वर की एक परिक्षा होती है जिसमें ईश्वर ये देखते हैं आप को जो चाहिए क्या सच में आपको उसकी आवश्यकता है भी की नहीं अगर नही तो क्रोध अपना काम करता है और अगर आवश्यकता है तो क्रोध उल्टे पांव लौट जाता है


ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग मैसेज

जीवन एक रास्ते की तरह है जिसपर हम चलते हैं हम रास्ते पर आने वाले के लिए क्या बिछा कर स्वागत करते हैं ये सबसे महत्वपूर्ण है हम अगर रास्ते पर आने वाले राहगीर के लिए कांटो को बिछाया है तो आपको आगे वही कांटे मिलने वाले है क्षणभंगुर आनंद जीवन भर का आनंद नहीं होता अगर आपने फूल बिछाया है तो आपको वही खूबसूरत फूल मिलेगे जीवन के बढ़ते सफर के राहो में
1. तुमसे खुबसूरत कुछ भी नहीं है क्योंकि तुम इन आंखों की ज्योति हो जो प्रेम सबसे गहरा होता है वो तुम हो
2. तुम्हारे एक मात्र होने से मेरे जीवन में ऊजला होने लगता है और तुम्हारे नहीं होने से मेरे जीवन में अंधेरा छा जाता है
3. तुम मेरी देखी गई अब तक की सबसे सुंदर मूरत हो जिसके हि्दय में बस प्रेम ही भरा है और इतना प्रेम मेरे लिए किसी कल्पना से कम नहीं है
4. हर रात मै यही सोचकर सोता हूँ की सुबह ऊठने के बाद सबसे पहले मै तुम्हे देख पाऊँगा जो मेरे लिए दिन की सबसे खूबसूरत शुरुआत होगी
5. तुम उस फूल की तरह हो जिसे मै अपने घर लाना चाहता हूँ मगर तुम्हे ये सोचकर नहीं तोड़ता की तुम्हे तकलीफ ना हो

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी भगवान

जीवन में भगवान जान बूझकर बुरी परिस्थितियों को हमारे सामने लाता है क्योंकि भगवान देखना चाहते हैं इन बुरी परिस्थितियों में मनुष्य का व्यवहार कैसा है सकारात्मक अथवा नकारात्मक फिर मनुष्य के व्यवहार के अनुरूप ही भगवान उसके आगे के जीवन की कहानी तय करता है परिक्षा सदैव इसीलिए तो ली जाती है की बुरी परिस्थितियों में भी आप सुगंध की तरह व्यवहार कर रहे हो या दुर्गंध की तरह
1. भगवान को सब पता है हमे क्या चाहिए मगर भगवान कुछ भी ऐसे नहीं देते उनकी तो परिक्षा लेने की आदत है इसलिए जीवन में हमेशा तैयार रहे पता नहीं जीवन के कौन से मोड़ पर जीवन के कौन से पल में आपकी परिक्षा भगवान लेले
2. कोई चीज अगर हमारी जरूरत है जिसके बिना जीवन का सफर तय करना मुश्किल है इस हद तक की इच्छा जब मन में आ जाए तब समझ लेना चाहिए भगवान के पास आपकी अर्जी लग चुकी है इच्छा जितनी गहरी होगी उसे पूरा होने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी
3. मै डरता हूँ तुम्हे भगवान से मांगने से अगर तुम्हे भगवान से मांग लिया तो भगवान के घर की रौनक चली जाएगी यही सोचकर मै भगवान से तुम्हे नहीं मांगता मगर बिना तुम्हारे मेरे घर में रौनक कैसे आएगी
4. सिर्फ तुम्हे पाने के लिए मै हर रोज मंदिर गया भगवान से मिन्नते की क्योंकि तुम्हे खो देने मेरे लिए सब कुछ खो देने जैसा ही है फिर कुछ पाना मेरे लिए शेष रह ही नहीं जाएगा

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी भगवान



हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी

संसार में सदैव हम की तरह व्यवहार करे मै की तरह नहीं जब आप हम की तरह व्यवहार करते हैं तो इसमें एक से अधिक लोगों का विश्वास बाहर आता है और जब मै की तरह व्यवहार करते हैं तो खुद का बस अंहकार बाहर आता है
1. सुबह की किरणें तुम्हे ना बुलाए नींद में तुम्हे ना सताए चैन की नींद से तुम्हे ना उठाए सोने दे तुम्हे बेवजह नींद से तुम्हे कोई ना उठाए
2. गहरी नींद है तुम्हारी मै कैसे कहूँ जाग जाओ तुम्हे सोने देता हूँ जब तक तुम्हारा जी ना चाहे उठ जाने का
तुम नींद में शायद कोई हसीन सपना देख रही होगी तुम्हे जगाकर तुम्हारे सपने को मै कैसे तोड़ दूं
3. तुम चाहती थी की मै हर रोज सुबह ऊठ जाऊँ तो मै हर रोज सुबह ऊठ जाता हूँ लेकिन मै कभी नहीं चाहता तुम जल्दी ऊठ जाओ क्योंकि तुम्हारी नींद भी मेरे लिए ही तो है
4. हर रात में जब तुम्हे सामने अपने पास देखता हूँ तभी मै सो पाता हूँ गहरी नींद में जब तुम पास में नहीं होती हो तो सुबह होने तक बस तुम्हे ही याद करता रहता हूँ
5. जिस जगह तुम्हारे खिलाफ बात होती है उस जगह पर मै फिर दूबारा कदम नहीं रखता हूँ फिर ऐसी कोई जगह मेरे लिए संसार में होती ही नहीं है


गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी


सदैव जो अकेला अपना सफर तय करता है वो ज्यादा चमकता है सूरज अकेला चंद्रमा अकेले स्वंय कोई नदी भी अकेले ही आगे बढ़ती है लेकिन बाद में जैसे जैसे नदी का सफर बड़ा होते जाता है फैलते जाता है सहायक नदियों खुद ब खुद उस अकेली नदी में मिल जाती है और अंत में नदी अपना सफर पुरा करके समंदर में मिल जाती हैहै
1. जीवन में परेशनियाँ जब तक मनुष्य जीवित होता है तब तक चलती रहती है परेशानियों का कभी अंत नही होता एक आती है फिर जाती है फिर दूसरी परेशानी किस ना किसी रूप में आती है इसका ये मतलब नहीं की हम परेशानी से थक कर हार मान ले जीना छोड़ दे इन परेशानियों में खुशी को ढूढ़ना ही जिंदादिली से जीवन जीना कहलाता है
2. जीवन से आप क्या चाहते हैं जीत या हार जो आप चाहते हैं आप वही करे जितना चाहते हैं तो जीतने के लिए कार्य करे हारना चाहते हैं तो हारने के लिए कार्य करे
3. जब आप घर में किसी पालतू जानवर को सब कुछ सिखा देते हैं तो आप में इतनी तो क्षमता अवश्य होगी आप को जो कुछ भी चाहिए जीवन में उसके लिए खुद को मना सकते हैं खुद को सब कुछ सिखा सकते हैं अच्छा क्या है बुरा क्या है
4. हमेशा उस नदी की तरह बनो जिसमें कितने भी पत्थर मारे जाए फिर भी चुपचाप सब कुछ अपने भीतर समाहित कर लेता है बिना किसी हलचल के
5. पेड़ जितना ऊंचा होता है उसके फल तोड़ने में उतनी ही मुश्किल होती है फिर उसके फल तोड़ने के लिए लोग पत्थर मारते हैं वो पेड़ सबसे आकर्षण का केंद्र बना होता है जो झुका होता है उस पर फल लदे होते हैं वे पेड़ अक्सर लोगो से आकर्षण का केंद्र होता है क्योंकि लोगों को ये पता होता है फल उन्हे उस ऊंचे पेड़ से नहीं मिलेगे मगर उस झुके पेड़ के पास जब जाएंगे फल तब मिल जाएंगे कुछ पाना है तो झुकना पड़ेगा अधिक ऊंची पेड़ो की तो लोग फल भी छोड़ देते हैं


सुप्रभात गुड मॉर्निंग

जिस तरह सुबह घनी अंधेरी काली रात के बाद आती है ठीक उसी तरह जीवन में कितनी भी परेशानियां क्यों ना हो लेकिन एक दिन हर समस्या सुलझ जाती है समस्या भी उस घनी काली रात की तरह ही है जो सुबह होने से नहीं रोक सकती है अंधेरा कितना घना भले क्यों ना हो उसे छटना ही पड़ता है सूरज की हल्की लालिमा से
1. चाय बनाने के लिए अक्सर चीनी का प्रयोग लोग करते हैं गुड़ का प्रयोग क्यों नहीं करते हैं क्योंकि गुड़ जब तक गुड़ रहता है वो जल्दी घुलता नहीं है और वही गुड़ जब चीनी बन जाता है तो कही भी बड़ी आसानी से घुल जाता है महत्वपूर्ण ये नहीं की आपके पास क्या है महत्वपूर्ण तो ये है आपने क्या छोड़ दिया
2. आसमान से देखने पर धरती की खुबसूरती का एहसास नहीं होता बस अनुमान होता है मगर जब घरती पर कदम रखते हैं और जैसे जैसे आगे कदम बढ़ाते है हमे घरती की खुबसूरती का अंदाजा होने लगता है
3. जो लोग केवल उपलब्धियों के पीछे ही भागते रहते हैं अंत में उनके पास सारी उपलब्धियां होती है मगर वो बिल्कुल तनहा रह जाते है कोई उनके पास नहीं रहता और जो जीवन के हर एक पल को बस जीने में यकीन रखता है वो अकेला भी होता है तो भी सारा संसार ही उसे अपना परिवार लगने लगता है
4. लोग खुशीयों के मौके पर मिठाई क्यों देते हैं मिर्च क्यो नही देते हैं खाने क्योंकि लोगों को ये बात जरूर पता होती है कौन से अवसर पर क्या खिलाना है सामने वाले को जिससे संबंध और मधुर बने उसी तरह हमारे जीवन में क्या अच्छा है और क्या बुरा है ये भी हमसे बेहतर कोई नहीं जानता है
5. हर रोज अगर खाने के पश्चात मीठा आपको दिया जाए तो एक समय ऐसा आता है की आप की वो मिठाई खत्म हो जाए तो फिर आप उसे लाने के लिए दूबारा नहीं सोचते आपको लगता है क्या हुआ रात में अगर मीठा नहीं ही खाए लेकिन जब रात में भोजन के पश्चात वही मीठा आपको नही मिलता तो आप बेचैन होने लगते हैं जीवन में लोगों की कद्र करना सीखना चाहिए क्योकि ये लोग उसी मिठाई की तरह है जो आपके जीवन के कड़वे स्वाद दूर करते हैं

सुप्रभात गुड मॉर्निंग




अच्छी गुड मॉर्निंग

जब हम दूसरो का दिन किसी तरह से उनकी छोटी – छोटी मदद करके अपने आस – पास में बना देते हैं तो हमारा दिन भी अच्छा बन जाता है लोगों की मदद करके जो खुशी मिलती है वो हमारे भीतर इतनी ताकत भर देती है की दिन भर की समस्या हमे अपने सामने छोटी नजर आने लगती है
हमारी वजह से अगर किसी के होठों पर मुस्कान आए तो इसे अनुभव करने से अच्छा कुछ भी नहीं है संसार में
1. रबड़ को भी उतना ही खीचा जाता है जितना वो सह सके एक समय ऐसा आता है अत्याधिक दवाब के कारण रबड़ टूट जाता है और जो रबड़ को अपने दोनो हाथो से खींचकर तोड़ते अक्सर हाथों में चोट उन्हें ही सबसे ज्यादा लगती है रबड़ के टूटने से
2. जीवन में कोई भी चीज हो वस्तु हो व्यवहार हो एक निश्चित सीमा तक ही होना चाहिए अत्याधिक होने पर स्वंय को ही नुकसान पहुंचता है
3. संसार में सच और झूठ मे फर्क करना बेहद जरुरी होता है चंदन हमेशा ही चंदन सा ही व्यवहार करेगा उसके ऊपर सांप भी रेंगने लगते हैं तब भी वो खुशबू ही देता है मगर बबूल का पौधा हमेशा अपने पास आने वालो को कांटों से छलनी कर देता है जीवन में सज्जन लोगो के करीब रहे तो सदा मंगल ही होता है
4. हम खुद से क्या चाहते हैं अगर अपने भीतर झांक कर देखे तो हमारी आत्मा हमसे केवल प्रेम और शांति की अपेक्षा रखती है और हम जब अपने भीतर ना झांक कर बाहर झांकते है तो सबसे बड़ी जरूरत ढ़ेर सारा पैसा आलिशान जीवन नजर आता है लेकिन जो बाहर का नजारा होता है हर एक सेकेंड में बदलता रहता है हमारी आंखों को एक ही चीज सामने देखते रहना अच्छा नहीं लगता इसलिए नजरें हमेशा हर दिशा में घुमती है बाहर जो दिखता है वो स्थायित्व नहीं दे सकता जो भीतर है वही सदैव स्थायी होता है
5. जीवन में अपनी सफलता और असफलता की चिंता इसलिए ज्यादा होती है अगर हम असफल हुए तो लोग हमारे बारे में क्या बोलेगे जीवन में जो व्यक्ति लोगों की बातो का भय लेकर जीवन जीता है उसे भय ही सदैव घेरे रहती है जो आप अपने चारो ओर जमा करोगे वो एक समय इतना जमा हो जाएगा जिसे भी आप चाहकर भी नहीं तोड़ सकोगे उसमें ही आप कैद होकर हमेशा के लिए रह जाओगे


Good morning in hindi

जिन्हे आसमान में उड़ने की आदत है उन्हें जमीन पर पैदल चलने वाले का सम्मान करना चाहिए क्योकि आप कितना भी ऊंचा उड़ लो थक कर जमीन पर भी आओगे आप क्या हो ये कहाँ मायने रखता है आप क्या बन गये हो बस ये मायने रखता है अंतरिक्ष से तारे भी टूटकर जमीन पर ही गिरते हैं ना की उल्टे अंतरिक्ष में ही और ऊंचा उठने लगते हैं
1. हम अपनी आंखों पर किसी का चश्मा लगा ले तो दुनिया हमे कैसी दिखेगी धुंधली सी हम जैसी दुनिया देखने के आदी है वैसी नहीं जिसका चश्मा हमने लगाया है वो वही चश्मा लगाकर दुनिया को साफ देख सकता है लेकिन हम उसके चश्मे से दुनिया को क्या खुद को भी ठीक से नहीं देख सकते हैं इसलिए दुनिया को अपनी नजरो से देखो
2. जीवन में जो सम्मान के लायक है उनका अपमान मत करो और जो अपमान के लायक है उनका भी अपमान मत करो बस खुद को सम्मान और अपमान के व्यवहारिक बोध से भी ऊंचा उठा लो अक्सर गर्मी में हम धूप से छिपने की कोशिश करते हैं और ठंड में उसी धूप के इंतजार में रहते हैं ताकि हम उस धूप में थोड़ी देर खड़े रह सके एक ही साल में दो व्यवहार क्यो धूप के साथ ठीक वैसे ही जीवन है जब हम विचलित होते हैं तो ऐसे निर्णय ले लेते हैं जो बाद में दुख का कारण बन जाते हैं क्रोध में लिया निर्णय दुख की शुरुआत मात्र होती है
3. आपको जीवन कैसे व्यतीत करना है ये कौन तय करेगा लोगों का व्यवहार आपके लिए या फिर स्वयं आप तय करेगे कभी – कभी कुछ निर्णय जीवन भर प्रभावित करती है
4. जीवन में आपको सबसे ज्यादा खुशी कब मिली थी और वो खुशी क्यों छिन गई आपने ऐसी क्या गलती की थी आप सदैव जीवन में उस गलती को याद रखे ताकि आने वाला समय आपका बेहतर हो सके उस गलती को ना दोहराकर
5. संसार में किसने आपकी आत्मा तक को छूआ था ऐसा कोई अगर जीवन में है तो उसे अपने जीवन से कभी जाने नहीं दे जो आपकी आत्मा को छू सकता है उसको आपने नहीं चुना है बल्कि आपकी आत्मा ने चुना है


पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स love


जहाँ किसी की मुस्कान इतनी ताकत दे देती जहाँ हार निश्चित हो हर हाल में और वो साथ में आ जाए तो बस उसे देखकर ही हर पराजित योद्धा भी महान योद्धा बन जाता है और उस हारी हुई जंग को अपने सामर्थ्य से जीत लेता है ऐसी अनुभूति जहाँ हो वही प्रेम इस संसार का सर्वश्रेष्ठ प्रेम है
1. ये तो हम पर ही निर्भर करता है हम कैसा व्यवहार करे मूर्खो के जैसा व्यवहार, बुरा व्यवहार, अच्छा व्यवहार हम अपने लिए इनमें कौन सा व्यवहार चाहते हैं यही सोचकर इन व्यवहारों में सदैव किसी एक का चुनाव करे
2. जीवन एक सड़क की तरह है जो चलती रहती है रास्ते में बहुत से मोड़ आते हैं और अंत में अपने मंजिल पर पहुँच कर ये सड़क समाप्त हो जाती है फिर रास्ता और सफर दोनों समाप्त हो जाता है इसलिए जीवन के सफर का हर दिन हर पल आनंदमय होकर बिताएं अगर अफसोस करने से कुछ हासिल होता है जीवन में तो अवश्य अफसोस करे अगर कुछ भी हासिल नहीं होता अफसोस करने से सिवाए दुख के तो अफसोस करना बंद कर दे
3. अगर हम अपने अंहकार को कम कर दे और चीजो को जीवन में स्वीकार करना शुरू कर दे किसी भी चीज को खुद से बढ़कर ना देखे तो जीवन बहुत सरल और आसान हो जाती है जो जरूरत है मुझे उसे स्वीकार करने से अगर संकोच हो रहा है तो आपको असल में उस चीज की जरूरत नहीं है
4. आपका एक सही निर्णय आप का ही नहीं अपितु आगे आने वाली पीढ़ियों का भी जीवन बना देती है और आपका एक गलत निर्णय आपका और आपके आने वाले पीढ़ियों के लिए भी दुख का सबब बन जाती है
5. जीवन में चुनाव किसी भी चीज का करे चाहे वो कोई सामान हो या रिश्ते व्यक्ति तो अपनी कसौटी पर करे ना की किसी और के दवाब में आकर करे

पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स love



मोटिवेशन गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी

जब कभी सूरज को काले बादल ढ़क लेते हैं तो हमे लगने लगता है आज सूरज अब नहीं निकलेगा आज मौसम खराब ही रहेगा लेकिन फिर थोड़ी ही देर में सुरज काले अंधेरे बादलों से बाहर निकल जाता है और मौसम साफ हो जाता है इसलिए जीवन में किसी के लिए अपनी राय बेवजह ना बनाएं बिना किसी कारण के
1. जीवन हर एक दिन बेहतर से बेहतर हो जाने की प्रक्रिया ही तो है
2. इंसान वही अच्छा है जो हर बार गिर कर खड़े होने की कोशिश करता है जो हार नहीं मानता ऐसा इंसान अगर जीवन में हमेशा साथ चले तो वो ना खुद हारेगा और ना ही कभी आपको हारने देगा
3. आप जो कुछ भी करते हैं वो अपने लिए करते हैं इससे आपके आसपास के लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता है तो फिर जीवन में आप क्यो लोगों के विचारो से इतने डरे रहते हैं की कौन हमारे बारे में क्या सोचता है किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता सब अपने जीवन में स्वंय परेशान है बस आप खुद को अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाला पंक्षी मान लेते हैं
4. जो आपकी सच्ची बुराई करता है बजाए झूठी तारीफ के ऐसे लोग ही आपको सच से अवगत कराते हैं आप उनकी बात ध्यान से सुने कहाँ पर आपको वो सही करना चाहता है उसका मकसद आपको नीचा दिखाना नही है बल्कि आपको परफेक्ट बनाना है
5. जीवन एक बार मिलता है तो खुद को कभी भी एक ही रंग में कैद मत करो क्योंकि हम अपने कैदी स्वंय ही है हमे कोई कैद नहीं करता है हर रंगों को खुलकर जीने से बल्कि हम स्वंय ही खुद को कैद किए रहते हैं इसलिए हर रंगों को खुलकर जीओ दुबारा जीवन मिले या ना मिले किसने देखा है

Motivational quotes in hindi

जीवन से हमें दुख को कही एक कोने में सदा रोककर रखना चाहिए क्योकि सुख में हम अपने दुखो को भूलकर कभी – कभी अंहकार वश उन लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं जो हमारे दुख मे साथ खड़े थे इसलिए थोड़ा सा दुख हमे अंहकारी होने से बचाएगा और उन लोगों के लिए भी सम्मान हमेशा बरकरार रहेगा हमारे दिल में
1. प्यास लगती है तो लोग क्या करते हैं पानी पीते हैं लोगों को पता होता है पानी कहाँ पर है वो घर के उस जगह पर जाकर पानी पीकर प्यास बुझा लेते हैं ठीक वैसे ही आपको पता होता है जीवन कैसे खुशहाल बनेगी जीवन में क्या कमी है और ये कैसे दूर होगी
2. फूलो के बगीचे मे फूल और कांटे दोनों ही होते हैं लोगों को कांटे कभी चुभ भी जाते हैं बगीचे मे मगर लोगों को बगीचे मे जाना अच्छा लगता है क्योंकि यही वो जगह होती है जहाँ सुख और दुख साथ मिलकर जगह को खुबसूरत बना रहे होते हैं ठीक वैसे ही जीवन में दुख कांटे है और सुख गुलाब का फूल बस इसे सजाने का काम हमारा है
3. जीवन में विचार सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है क्योंकि विचार हमे मजबूत बनाते हैं और कमजोर भी हमें विचार ही बनाते हैं माना मुश्किलें आती है राहो में मगर
जिनको पथरीले रास्ते पर चलना आता है वे सफर अपना पूरा कर ही लेते हैं इसलिए उठो और चलना शुरू करो तब तक चलो जब तक तुम पहुँच नहीं जाते
4. हर बुरी हार एक बहुत बड़ी जीत का आरंभ होता है ये निर्भर करता है हारने वाले पर वो हार का शोक मनाता रहेगा या फिर उठेगा पुन सारी रणभूमि को जीत लेने के लिए क्योंकि उससे बड़ा योद्धा कोई भी नहीं है
5. तुमने ऐसा क्या खो दिया और ऐसा क्या पा लिया जो तुम जीवन में खुद को इतना असहाय महसूस कर रहे हो तुमने ना ही कुछ खोया है अब तक और ना ही कुछ पाया है अभी तक
बस तुमने खुद को हारा हुआ समझ लिया है हारा तुम्हारा मन है मगर मर रही तुम्हारी आत्मा है धीरे धीरे करके अपनी आत्मा को बचाओ उठो और जीत लो सब कुछ जो भी सामने नजर आ रहा है हर एक चीज तुम्हारे जीत की हुंकार के आगे कुछ भी नहीं है


सुप्रभात गुड मॉर्निंग फोटो

सुप्रभात गुड मॉर्निंग फोटो



सुप्रभात सुविचार हिंदी स्टेट्स डाऊनलोड

हर दिन की शुरुआत ये सोच करना चाहिए जो कल नहीं किया वो आज करेगे जो गलती कल की वो गलती आज नहीं करेगे जो कहानी अधूरी रह गयी है उसे पूरा करेगे हमेशा जीत और हार से कही बढ़कर लोगों का सम्मान करेगे जीत और हार क्षण भर का एक सैलाब होता है और इस सैलाब में बह जाने से खुद को हमेशा बचाना चाहिए जिसकी टीस जीवन भर रह जाती है इसलिए ऐसा कुछ भी नहीं करेगे जिससे कोई खुद को हमारे वजह से हारा हुआ महसूस ना करे हमारी सबसे बड़ी जीत किसी के चेहरे पर अगर मुस्कान आ जाए इससे बड़ी उपलब्धि और जीत जीवन में कुछ नहीं हो सकती है और हमारी वजह से किसी के चेहरे की मुस्कान नहीं जानी चाहिए मुस्कान अपनो के हो या किसी और के बस हमारी वजह से कोई अगर दुखी है तो ये हमारे जीवन की सबसे बड़ी हार है और ये कलंक लेने से हमे हमेशा बचना चाहिए जीवन खुशियाँ बांटने के लिए है खुशियाँ छिनने के लिए नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *