मैने एक बगीचे मे सबसे सुंदर फूल को देखा
उस फूल के चारो और कांटों का जाल बुना था
मै तब से ये समझने की कोशिश कर रहा हूँ
ये कांटों का जाल उस फूल की
सबसे बड़ी ताकत है
या सबसे बड़ी लाचारी है
फूल की कोई भी पंखूरी टूट कर
अगर गिरेगी भी तो
अपने ही कांटों के जाल पर
अपने ही कांटों से शायद खुद को ही तकलीफ पहुंचेगी
उस फूल को वही पर उस कांटों के
जाल में एक दिन सूख जाना है
या फिर उस फूल को दूसरे फूल से मिलकर
माला का निर्माण करना है
जिसकी सुगंध जहाँ तक फैले हर कोई आनंदित हो जाए