I Love You Quotes: Famous Love Quotes For All| Hindi Love lines
मनुष्य की खुद की भावनाएँ ही एक घंटे में एक दिन में कितनी बार बदलती है खुद की भावनाएँ भी स्थिर नहीं रहती है विभिन्न परिस्थितियों में ये भिन्न रूप से व्यवहार करती है मन में उठ रहे विभिन्न तरफ की भावनाओं में अगर कुछ स्थिर रहता है सदा तो वो सिर्फ और सिर्फ प्रेम की भावना होती है जो कभी ना टूटने वाली अदृश्य डोर होती है जो हर हाल में टूटने की परिस्थितियों में और भी मजबूत हो जाती है जो हमे मानसिक रूप से और भी मजबूत बनाती है
1. क्या हुआ मै हार गया तुम तो हो ना जो मुझे कभी हारने नहीं दोगी मेरी हर हार पर मुझे दुबारा से जीतने के लिए तुम ही तो हो जो मुझे प्रेरित करोगी
2. हां मुझे शुरू से तुम्हारी ही तो तलाश थी बस दुख इस बात का है हम मिले बहुत देर से
3. जब तुम मेरे सामने होती हो तो मेरे लिए मेरी पहली दुनिया सिर्फ तुम ही होती है और ऐसे लगता है मुझे की इसके अलावा मै किसी और दुनिया को देखा ही नहीं है
4. मुझे यकीन था तुम जरूर आओगी तुमने आकर मेरे यकीन को सदा के लिए खोने से बचा लिया अगर तुम नहीं आती तो मै तुम्हे नहीं खुद को ही खो देता फिर कभी चाहकर भी खुद को कभी पा नहीं पाता मै
5. मेरे जीवन की क्या उपलब्धि हैं ये मायने ही नहीं रखता मेरे सामने अगर तुम ही नहीं हो तो हर उपलब्धि भी मेरे लिए किसी भी काम की है ही नहीं
6. तुमने कभी मुझसे खुल कर कुछ कहा ही नहीं वरना ऐसा क्या था जो तुम कहती और मै उसे पूरा ना करता शिकायत सिर्फ इसी बात की है तुमने हमेशा शिकायत खुद से की कभी मुझ से शिकायत किया ही नहीं
7. मैने हर अपने को पराया बनते देखा है अगर तुम भी पराया बन गयी तो फिर अपना कहने वाला मेरा शायद कोई होगा ही नहीं
8. मैने तुम्हे हमेशा अपना माना लेकिन दुख इसी बात की है तुमने हमे कभी अपना समझा ही नहीं
9. मै अगर दुनिया भर की भी दौलत का मालिक बन बैठूँगा तो भी तुम्हारी कमी मै अपनी सारी दौलत लूटा कर भी पूरी नहीं कर सकता हूँ
10. कभी –कभी मुझे ऐसा लगता है तुमने मुझे अभी तक भी समझा नही मै तुम्हे ठीक से खुद के बारे में शायद समझा ना सका तो फिर इस दुनिया को समझने का मेरा नजरिया खोखला ही है
11. मैै अब उस मोड़ पर खड़ा हूँ जहाँ कुछ भी पाना मेरे लिए मायने ही नहीं रखता है अगर तुम्हे ही ना पा सका तो फिर सब कुछ पाने की होड़ की दौड़ फिर किस लिए
12. मै ऐसा क्या कहूँ की तुम मेरे पास आ जाओ मेरे पास ऐसे शब्दों की कमी है तुम खुद ही बता दो मै तुम्हे ऐसा क्या कहूँ कौन से वो शब्द है जिसे सुनकर तुम आ जाओ
13. मुझे आज जब तुम्हारी जरूरत है फिर भी तुम साथ नहीं हो तो इसे मै क्या समझूँ मेरी जीत और हार सिर्फ तुम्हारा साथ होना ही तो तय करती है
14. प्रेम का मतलब मेरे लिए बस इतना ही है हम तुम हमेशा के लिए एक हो जाए जहाँ तुम तुम ना रहो जहाँ मै मै ना रहूं
15. मै तुमसे प्रेम में मै बनकर नहीं मिलना चाहता हूँ मै जब भी तुमसे मिलूँ तो तुम तुम हो मै मै हूँ और जब हम एक दूसरे से विदा ले कुछ पलो के लिए बस तब हम बनकर जहाँ तुम्हारी जगह मै हूँ और मेरी जगह तुम हो हमारे बीच तुम और मै का भेद हमेशा हमेशा के लिए मिट जाए
16. मैने एक मकान बनाया है हमारे लिए वो घर तभी कहलाएगा जब तुम उसमें रहने के लिए आओगी वरना वो सिर्फ मकान ही हमेशा रहेगा घर कभी नहीं बन पाएगा
17. मै जब भी तुम्हे याद करूँ तो मेरे प्रेम की खुशबु को महसूस करके तुम मुझे ढ़ूंढ़ लेना
18. मै तुम्हे आज भी वही मिलूँगा जहाँ हम बिछड़े थे मै अब भी उसी मोड़ पर तुम्हारा इंतजार कर रहा हूँ वही पर मै अब रहने लगा हूँ
19. काश पैसे से सपने कोई खरीद सकता तो संसार में दिल कभी किसी का नहीं टूटता हर दिल सिर्फ पैसे की ही भाषा समझता और बोलता प्रेम की भाषा शायद हमेशा के लिए खो जाती
20. मेरी दिल की हर एक धड़कन खास है क्योंकि हर बार ये तुम्हारा नाम लेकर ही तो धड़कता है
21. मै तुम्हे प्रेम की उस दुनिया में ले जाना चाहता हूँ जिस दुनिया का नाम सब ने सुन रखा है मगर उस दिन को देखा कभी किसी ने नहीं है
22. मै जब भी तुम्हारे साथ होता हूँ तो एक पल में सौ युगों का जीवन लगता है जैसे जी लिया है मैने और जब तुम्हारे साथ नहीं होता हूँ तो लगता है जैसे हर एक गुजरने वाला पल सौ सदियों के बराबर है
23. तुमसे मिलने से पहले मेरे दिल में हजारों ख्वाहिशें थी मगर तुम से मिलने के बाद सिवाए तुम्हारे और कोई ख्वाहिश इस दिल में रह ही नहीं गयी
24. मै हर पल इस उम्मीद में जीवन गुजार दी की तुम आओगी मगर उम्र गुजर गयी फिर भी तुम नहीं आई
25. मै हर रात ये सोचकर सोता था सुबह मै तुम्हे देखूँगा मेरे लिए तुम ही तो सूरज थे तुम्हारी एक झलक मेरे जीवन को रौशन करती थी
What is the best caption in love? हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
इतना तड़पा मै की जीना दुश्वार हो गया
जिन हवाओ में सिर्फ प्रेम बरसता था
अब उन हवाओ में धूल मिट्टी के उड़ते
कणों का संसार हो गया
फूल नहीं दिखते अब कहीं पर भी कोई एक पग धर सकूँ
हर पग कांटों पर रख –रख कर जख्मों से पैर का नया ही आकर हो गया
कोई भी ना ये देख सका अब तो चलना भी दुश्वार हो गया
उम्मीद ना थी की कही उम्मीद बच पाएगी
पर कही न कहीं एक हल्की सी उम्मीद ने
शायद अब तक उस उम्मीद को खोने नहीं दिया
मै तो समझ रहा था सब खत्म हो गया मेरा
पर अभी भी ना कुछ ने सब कुछ खत्म
होने से बचाएं रखा है
ऐसा ना जाने क्यों होता है अक्सर
जब लगता है कुछ भी नहीं है अब पास में
उस वक्त भी कुछ ना कुछ पास में बचा जरूर होता है
इसे मै क्या समझूँ कोई सीख जीवन की सबसे बड़ी
जीवन जीने का वो तरीका जिससे मै पहले से अंजान था
जब लगता है कहानी अब खत्म हुई लेकिन
तभी ऐसा दिखाई देता है की कहानी की शुरुआत
अभी ही तो हुई है इससे पहले कोई कहानी नही चल रही थी
बस परख हो रही थी और शायद शुरुआत अब हो रही है
अब निशब्द हो चुका हूँ मै क्योंकि जब आप कुछ पाने की
कोशिश करते हैं तब कुछ भी नहीं मिलता है और जब
आप सब कुछ त्यागने का सोच लेते हैं मन में
तब ऐसा लगता है सब कुछ आपको मिल रहा है
मै हैरान हूँ ये स्वरूप देखकर
शायद हर किसी की कहानी का एक उद्देश्य होता है
और जब तक वो उद्देश्य नहीं पूरा होता तब तक
कहानी बस आगे बढ़ रही होती है ऐसा लगता है
मगर असल में कहानी वही रूक जाती है
उस कहानी में कुछ भी नहीं होता है
जब कोई उद्देश्य कहानी से जुड़ जाता है
तब उस कहानी की असल में यात्रा के लंबे सफर की
शुभ आरंभ हो जाता है
What is love famous dialogue? हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी 2 line
पुरानी यादों के घने जंगल में
आज फिर से खो गया हूँ मै
हर ओर चमकती यादो की रौशनी ही है
हर ओर ऊजाला ही ऊजाला सा ही है
अब तो अंधेरो का तो नामोनिशान ही नहीं है
मै इन यादों से अब बाहर नहीं आना चाहता हूँ
जैसे एक युग बीत चुका है और
मै फिर से उस युग को जीना चाहता हूँ
What is love Short Line? ट्रू लव कोट्स
प्रेम वो है जिसकी केवल शुरुआत हो सकती है
मगर अंत कभी नहीं हो सकता है
अगर अंत फिर भी हो गया तो फिर
प्रेम की कभी शुरुआत ही नहीं हुई थी
इसलिए जो है उसे खोने ना दो
क्योंकि अगर जो है वो ही खो गया
तो फिर जीवन में रह ही क्या जाएगा
कुछ शेष पाने को
फिर से शुरूआत करने को
फिर से समाप्त होने को
Which is the best love? Feeling लव कोट्स
जिस तरह रातो को उठ उठ कर मै तुम्हे याद करता रहता हूँ
क्या तुम भी मुझे रातो को उठ –उठ कर वैसे ही याद करते हैं
जिस तरह मै हमेशा तड़पता रहता हूँ
क्या तुम भी उस तरह से तड़पते रहते हो
जिस तरह से मेरे आंसू बहते हैं
क्या तुम भी आंसू बहाते हो
जिस तरह मै तुम्हे खोने के डर से भयभीत रहता हूँ
क्या तुम भी मुझे खोने के डर से भयभीत रहते हो
जिस तरह से तुम मेरी पहली और अंतिम जरूरत बन गए हो
क्या मै भी तुम्हारी पहली और अंतिम जरूरत हूँ
जिस तरह मै सवालों को लिए जवाब की
तलाश में बेजान बूत बना हुआ हूँ
क्या तुम भी जवाब देने के लिए
मेरी तलाश में बेजान बूत बने हो
जिस तरह मै तुम्हारे इंतजार में बैठे
युग सा लंबा इंतजार किया है
क्या तुम भी मुझसे मिलने के लिए
युगों सा लंबा इंतजार किया है
जिस तरह तुम मेरे लिए सबकुछ हो
क्या मै तुम्हारे लिए सबकुछ हूँ
हम क्या इस जन्म में हमेशा के लिए एक हो पाएंगे
हम मिलेगे या कहानी खत्म हो जाएगी हमेशा के लिए
तुमने प्रेम को बचाने के लिए कुछ नहीं किया
बाहर का युद्ध जो प्रेम के लिए था
तुम क्यों हार गये
तुमने कोशिश क्यों नहीं की
तुमने कोशिश क्यों नहीं की
हार तुम्हारी नहीं हुई है
बल्कि मेरी हुई है हमेशा हमेशा के लिए
Very short love quotes for him हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for boyfriend
दो कदम के फासले पर मेरा जहान था
दो कदम ना तुमने चलने की हिम्मत की
दो कदम ना मैने चलने की हिम्मत की
और देखते ही देखते सारा जहान लूट गया
फिर शायद कह रही थी
गमो के बरसते आसमान से
काश थोड़ी हिम्मत की होती तो
आज ये जहान यूँ बंजर ना बन जाता
कम से कम फूल तो खिले होते
हमारे ही घर के आंगन में
Deep quotes about love डीप इमोशनल लव कोट्स
मैने जब भी कुछ देखना चाहा तो तुम्हे ही देखना चाहा
जब भी मैने आंखे बंद की तो बस यही तो चाहा
जब भी मै आंखे खोलूं तो तुमको ही सबसे पहले देखूँ
जब भी मेरी नजर कुछ देखना चाहे तो वो तुम्हें ही देखना चाहे
मै जब भी कुछ कहूँ तो वो बस तुम्हारे ही बारे में हो
मै जब भी कुछ सोचूँ तो तुम्हारे सिवाय कुछ और सोच ही ना पाऊँ
जीऊँ तो सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए ही जीऊँ
जीवन का एक भी पल तुम्हारे बिना ना मै जीना चाहूँ
जीवन में अगर कुछ हासिल करना चाहूँ तो सिर्फ और सिर्फ
तुम्हे ही हासिल करना चाहूँ बिना तुम्हारे
कुछ भी हासिल करना कुछ ना हासिल करने के जैसा ही हो
फिर हर उपलब्धि मेरी
बेईमानी सी लगे
Romantic love quotes for him हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for husband
नहीं महलो की ख्वाहिश मुझे
झोपड़ी में भी रह लूं
नहीं दौलत की बिस्तर की ख्वाहिश मुझे
जमीन पर भी सो लूं
नहीं आसमान में उड़ने की ख्वाहिश मुझे
आसमान के नीचे खड़े होकर
आसमान को निहार कर खुश हो लूं
बस समझने वाला कोई चाहिए
प्यार करने वाला कोई चाहिए
बस प्यार करने वाला कोई चाहिए
Quotes about love and life इमोशनल कोट्स अबाउट लाइफ एंड लव
मैने सोचा कि कुछ भी ना सोचूँ
लेकिन मेरे कुछ ना सोचने के बावजूद भी
मेरे हर एक पल के सोच में तुम ही तो थी
मैने अपनी दोनों आंखे बंद कर ली कि कुछ भी ना देखूँ
लेकिन मेरे कुछ ना देखने के बावजूद भी मुझे
केवल तुम ही तो दिख रही थी
मैने अपने कान बंद कर लिए अपने दोनो हाथो से
कुछ भी ना सुनूं सकूँ कोई भी आवाज
लेकिन इसके बावजूद भी सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी
आवाज ही बस मुझे सुनाई दे रही थी
Deep love quotes for him इमोशनल कोट्स फॉर लव
शायद मेरे अंदर फिर से तुम जाग रहे हो
बहुत दिन सोये हो तुम बेखबर होकर
मोहब्बत के अंजाम से बेपरवाह होकर
क्योंकि मैने अपनी ख्यालों की दुनिया में
उस प्रेम भरे युग को जी लिया है
शायद जो मै हकीकत में कभी नहीं जी सकी
मैने पाया कुछ भी नहीं पर
खोया मैने सब कुछ था
फिर भी मैने अपनी यादो मे
उस दौर को जिंदा रखा है
जिस दौर में कुछ पाना और कुछ खोना
मायने ही कहाँ रखता है
जहाँ तो बस उस दौर के उस पल का
महत्व है जिस पल में हम तुम साथ में थे
शायद ये पल मेरे सारे पलो का
वो अनमोल खजाना है
जिसे मै पाकर फिर से उसे खोना नहीं चाहती हूँ
इसलिए मै हकीकत में तुम्हें पा ना सकूँ
लेकिन ख्यालों की इस दुनिया से मुझे
अब वापस लौटने के लिए मत कहना
क्योंकि अब यही पल मेरी दुनिया है
जो मुझे सुकून देती है
अब तुम अपने दुनिया में लौट जाओ
मुझे मेरे इन पलो के साथ मुझे छोड़ दो
तुम जाओ उस दुनिया में
जहाँ प्रेम की शायद कोई जगह नहीं है
Quotes on love in hindi हार्ट टचिंग कोट्स इन हिंदी
मैने सुख के उमड़ते सैलाब को भी देखा है
मैने दुख के गहरे दलदल को देखा है
मैने लोगों के कटीले कटाक्ष को सहा है
मैने सब कुछ झेला है
क्योंकि हर उस कठिन क्षण में
मैने बस तुम्हे ही याद किया था
तुम्हारे प्रति मेरे भीतर प्रेम की भावना सच्ची थी
जिसने मुझे हर बार इतनी ताकत दी थी जिससे
मै हर परिस्थितियों से लड़कर जीतता चला गया
Deep love quotes for her हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Wife
मै ये नहीं कहता तुम सबकुछ छोड़कर
मेरे पीछे पीछे चल पड़ो
मगर मै ये जरूर कहता हूँ
जो है तुम्हारा उसे तो बचा लो
सदा के लिए खोने से
क्योंकि ये तुम्हारी शरीर की वो आत्मा है
जो एक बार खो गयी तो फिर
लाख तलाश करने पर भी नहीं मिलने वाली
मेरा खजाना तो तुम हो
उससे बड़ा खजाना कुछ भी नहीं है
ना ही प्रकृति और ना ही धन
मेरा सुख केवल तुम हो
बिना तुम्हारे मै दोनों खजाने मे
कोई भी खजाना पा लूं
लेकिन दिल आत्मा मन सब सदैव खाली ही रहेगा
सब कुछ पाकर भी कुछ भी मेरे पास नहीं होगा
फिर मै दोनों में से कोई भी एक खजाना
या फिर दोनों खजाना लेकर करूँगा क्या
तुम्हारे बिना शायद मै सुकून से मर भी नहीं पाउँगा
Self love quotes इमोशनल कोट्स इन हिंदी
मुझे उस पल का इंतजार है
जिस पल का इंतजार
मैने ना जाने कब से किया है
हर किसी के जीवन में वो पल आता है
आज नहीं तो कल आता है
क्या मेरे जीवन में वो पल आएगा
जिस पल के इंतजार में मैने
हर एक पल बिताया है
हर गुजरे दिन के साथ खुद को मिटाया है
बस उस एक पल के ही इंतजार में
खुद को भी ना जाने कब से भूलाया है
अब वो पल जीवन में आए या ना आए
लेकिन उस पल की राह मै हमेशा देखूँगा
Strong love डीप इमोशनल कोट्स
मैने जब भी कुछ देखना चाहा तो तुम्हे ही देखना चाहा
जब भी मैने आंखे बंद की तो बस यही तो चाहा
जब भी मै आंखे खोलूं तो तुमको ही सबसे पहले देखूँ
जब भी मेरी नजर कुछ देखना चाहे तो वो तुम्हें ही देखना चाहे
मै जब भी कुछ कहूँ तो वो बस तुम्हारे ही बारे में हो
मै जब भी कुछ सोचूँ तो तुम्हारे सिवाय कुछ और सोच ही ना पाऊँ
जीऊँ तो सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए ही जीऊँ
जीवन का एक भी पल तुम्हारे बिना ना मै जीना चाहूँ
जीवन में अगर कुछ हासिल करना चाहूँ तो सिर्फ और सिर्फ
तुम्हे ही हासिल करना चाहूँ बिना
तुम्हारे कुछ भी हासिल करना कुछ
ना हासिल करने के जैसा ही हो
फिर हर उपलब्धि मेरी
बेईमानी सी लगे
True love quotes इमोशनल कोट्स फॉर लव
प्रेम वो है जिसकी केवल शुरुआत हो सकती है
मगर अंत कभी नहीं हो सकता है
अगर अंत फिर भी हो गया तो फिर
प्रेम की कभी शुरुआत ही नहीं हुई थी
इसलिए जो है उसे खोने ना दो
क्योंकि अगर जो है वो ही खो गया
तो फिर जीवन में रह ही क्या जाएगा
कुछ शेष पाने को
फिर से शुरूआत करने को
फिर से समाप्त होने को
Cute love quotes हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
म्मीद ना थी की कही उम्मीद बच पाएगी
पर कही न कहीं एक हल्की सी उम्मीद ने
शायद अब तक उस उम्मीद को खोने नहीं दिया
मै तो समझ रहा था सब खत्म हो गया मेरा
पर अभी भी ना कुछ ने सब कुछ खत्म
होने से बचाएं रखा है
ख्वामखाह गमगीन हो गया मै
वो जो ईश्क था हमारा सदियों पुराना
ना जाने क्यों फिर से आज उसी
ईश्क का शौकीन हो गया
Emotional love quotes डीप इमोशनल कोट्स
तुमने प्रेम को बचाने के लिए कुछ नहीं किया
बाहर का युद्ध जो प्रेम के लिए था
तुम क्यों हार गये
तुमने कोशिश क्यों नहीं की
तुमने कोशिश क्यों नहीं की
हार तुम्हारी नहीं हुई है
बल्कि मेरी हुई है हमेशा हमेशा के लिए
जिस चकाचौंध के लिए तुमनें प्रेम खोया
मेरी नजर में उस चकाचौंध से कही ज्यादा तुम चमकीले थे
तुमने क्या खोया तुम्हे पता भी नहीं चला
मैने जो खोया है तो ऐसा लगता है खुद को ही खो दिया है
Love quotes for her हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for gf
कोयल बैठी आस में कब सावन आएगा
बैरी ये पतझड़ का मौसम जाने कब जाएगा
पत्ते सूखे बड़ी जोर से दरकी कोई दीवार है
कही से भी ना आती कोयल की वो मिठी प्यारी आवाज है
कोई भी नहीं सुनने अब वाला बसंत के गीत कहे या पतझड़ का ये मलहार है