beautiful poem for girlfriend in hindi|ये हमारी दुनिया है

https://youtu.be/mo7OYAo3FH4

ये हमारी दुनिया है जिसे हमने मिलकर बसाया है

जिसे हमारे तुम्हारे अलावा कोई भी नही देख सकता है

जहाँ हर ओर तुम्हारा और हमारा प्रेम फैला हुआ है

आकाश में फैले इन सितारों के रूप में

ये हमारी दुनिया है जिसे हमने मिलकर बसाया है

जहाँ तक नजर जाती है ये हर पल बढ़ता ही जाता है

कभी खत्म ही नही होता

जब तुम मेरे साथ होती हो तो

मै वो दुनिया को जीता हूँ जिसे देख पाना भी

लोगो के लिए सपना है और मै उस दुनिया का हर एक पल जीता हूँ

जहाँ सिर्फ तुम और मै होते है सिर्फ और सिर्फ तुम और मै

तुम्हारा ना होना सब कुछ खोने के जैसा है

न कोई दुनिया का शोर होता है

ना ही मन के भीतर कोई लालच होता है

जहाँ कुछ होता ही नहीं सिवाय प्रेम के अनंत शून्य के

जहाँ कुछ होता है तो सिर्फ और सिर्फ प्यार ही होता है

जो केवल तुम्हारा और हमारा होता है

तुम्हारा ना होना सब कुछ खोने के जैसा है

और तुम्हारा होना इस पूरे कायनात को पाने जैसा है

कभी – कभी पूरे युग में तलाश पूरी नहीं होती है

तुम्हारा होना इस पूरे कायनात को पाने जैसा है

कभी -कभी तुम्हारे होने से

हर युग बहुत छोटा नजर आने लगता है

सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे एक होने से

सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे एक होने से

प्रेम की दुनिया में धूल भी जो उड़ती है उनमें भी केवल प्रेम के ही कण होते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *