ये हमारी दुनिया है जिसे हमने मिलकर बसाया है
जिसे हमारे तुम्हारे अलावा कोई भी नही देख सकता है
जहाँ हर ओर तुम्हारा और हमारा प्रेम फैला हुआ है
आकाश में फैले इन सितारों के रूप में
जहाँ तक नजर जाती है ये हर पल बढ़ता ही जाता है
कभी खत्म ही नही होता
जब तुम मेरे साथ होती हो तो
मै वो दुनिया को जीता हूँ जिसे देख पाना भी
लोगो के लिए सपना है और मै उस दुनिया का हर एक पल जीता हूँ
जहाँ सिर्फ तुम और मै होते है सिर्फ और सिर्फ तुम और मै
न कोई दुनिया का शोर होता है
ना ही मन के भीतर कोई लालच होता है
जहाँ कुछ होता ही नहीं सिवाय प्रेम के अनंत शून्य के
जहाँ कुछ होता है तो सिर्फ और सिर्फ प्यार ही होता है
जो केवल तुम्हारा और हमारा होता है
तुम्हारा ना होना सब कुछ खोने के जैसा है
और तुम्हारा होना इस पूरे कायनात को पाने जैसा है
कभी – कभी पूरे युग में तलाश पूरी नहीं होती है
कभी -कभी तुम्हारे होने से
हर युग बहुत छोटा नजर आने लगता है
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे एक होने से
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे एक होने से