Love Shayari Poem in Hindi|हर युग की तलाश सिर्फ और सिर्फ तुम हो

https://youtu.be/_MlLVnm_JYw

मैने तुम्हारी ना जाने कितने युगों तक तलाश की है

फिर कही तुम से मै मिल सका हूँ

अब ऐसा लगता है शायद ये वही युग है

जहाँ मेरी हर तलाश खत्म हो चुकी है

मैने सिर्फ और सिर्फ तुम्हे ही तो जीया है

युगों की वो पीड़ा युगों का वो लम्बा सफर

युगों का वो अकेलापन

युगों का वो कभी खत्म ना होने वाला दुख

ऐसा लगता है अब सब शायद सदा के लिए खत्म हो जाएगी

मै मुक्त हो जाऊँगा सदा के लिए

इस तिलिस्मी चक्र से

उस जाल से जिसमें मै कब से फंसा हूँ

हर युग में तुम्हारे नहीं होने के बाद भी

मैने सिर्फ और सिर्फ तुम्हे ही तो जीया है

हर वक्त मेरे बीते हर एक पल में

सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी ही छाप थी

बस तुम्हारी छाप थी

मेरे बीते हर युगों की हर एक धड़कन पर

सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा ही नाम लिखा था

हर युग की तलाश सिर्फ और सिर्फ तुम ही तो हो

जो सिर्फ तुम्हारे लिए ही तो बस धड़कता था

सदा से और अब भी सिर्फ तुम्हारे लिए ही तो धड़़क रहा है

क्या तुम्हे मेरे दिल की धड़कन सुनाई दे रही है

जिसने तब भी तुम्हे बहुत आवाज लगाई थी और

अब भी तुम्हे कितनी आवाज लगा रहा है

अब देखना है क्या तुम मेरी आवाज को तुम सुनती हो

या फिर इन आवाजो को एक सिर्फ एक गूंज की तरह

खो जाने देती हो जहाँ से ये आवाज

क्या तुम मेरी आवाज को तुम सुनती हो

कभी लौटकर तो नहीं सकती मगर

हमेशा ये आवाज गूंजती ही रहेगी बस

तुम्हे ही केवल तुम्हे ही पुकारती रहेगी

हर युग की तलाश सिर्फ और सिर्फ तुम ही तो हो

तुम्हे पाकर हर तलाश पूरी हो जाएगी मेरी आत्मा को मुक्ति मिल जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *