सब ठीक लगता है जब तुम मुस्कुराती हो
तुम्हारा गमगीन होना मुझे भी कहाँ छोड़ता है
जितना दुख तुम सहती हो वही दुख मै सहता हूँ
जितनी खुश तुम होती हो उतना खुश मै रहता हूँ
बस तुम अब खुश रहा करो इतना बस मेरी खातिर कर दो
अब बस कोई गम ना अब सहा करो
यूँ ना चुप अब तुम रहा करो
बहुत हुआ तुम रोयी और मै रोया
अब तो आंसू भी सूख चुके हैं अब आओ
हम दोनों अब अपने लिए खुशियों को चुनते हैं
अब आओ हम दोनों एक हो जाते हैं
जो सपना तुम्हारा है और हमारा उस सपने को अब
इस छोटे से जीवन में हम जी लेते हैं
बहुत देर तुमने की और बहुत देर मैने की
अब अपने सपनो को हम कभी बिखरने नहीं देगे
ये वादा मै तुम से करता हूँ
ये वादा अब तुम भी मुझसे करो
हाँ हम उन सपनो को जी कर ही रहेगे
जो सपना हमारा आज का नहीं है शायद
एक अधूरा सपना जो कभी पूरा ना हो सका
अब उसी सपने को हम इस बार जरूर पुरा करेगे
अपना हर अधूरा सपना पूरा करेगे
हम वो जीवन जीएगे जिसपर केवल हमारा हक था
मगर वो जीवन जीने से पहले ही वो जीवन ही ना रहा
कितने युग बीत गये लेकिन इस युग में
हम एक होकर जीएंगे
उस अधूरे सपनो को हकीकत का रूप देगे
हम और तुम सिर्फ और सिर्फ हम और तुम