poetry in hindi on love and faith in hindi 2022|हमारा प्रेम नहीं हारेगा

https://youtu.be/uMjh8GAo1Rg

कभी कभी मै सारी आशाओ को

त्याग कर चुपचाप बैठ जाता हूँ

शांत एक कोने में मुझे लगता है

क्या कभी हम मिल पाएंगे

मन के हर कोने में सिर्फ और सिर्फ

घबराहट और बेचैनी होती है

हमारा प्रेम नहीं हारेगा

लेकिन दिल के किसी एक छोटे से

कोने से एक हल्की सी आवाज गूंजती है

जो मुझे कहती है हां हम मिलेगे

हमे मिलना ही होगा तुम निराश नहीं हो सकते हो

क्योंकि तुमने प्रेम किया है और जहाँ प्रेम होता है

वहाँ कभी निराशा नहीं होती है

तुम्हे तब तक हार नहीं माननी चाहिए

जब तक तुम जीत नहीं जाते हो

अगर तुम हार मान लेते हो तो

तुमने प्रेम ही नहीं किया है

उठो और जीत लो हर उस एक चीज को

जिसे लगता है

तुम जीत नहीं सकते तुम्हारे इरादे से मजबूत

संसार की कोई चीज नही

उठो और उस प्रेम पर विजय प्राप्त करके

उसे सम्मानपूर्वक घर लेकर आओ

हां हम मिलेगे हमे मिलना ही होगा तुम निराश नहीं हो सकते हो

क्योंकि उसे भी तुम्हारी कब से

प्रतीक्षा है और जरूरत भी

तुम्हे उसके पास जाना ही होगा

उसे तुम्हे लेकर आना ही होगा

वही पहचान भी है और वही तुम्हारी

जिंदगी भी क्योंकि हमारा प्रेम इस बार नहीं हारेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *