heart touching lines for someone special|वो युग ही क्या जिसमें हम तुम ना हो

https://youtu.be/wHYBoHlKVX0

वो कहानी ही क्या जो अधूरी रह जाए

वो प्रेम ही क्या जो पूरा ना हो सके

वो फूल ही क्या जिसपे कांटे ना हो

वो जीवन ही क्या जिसमें संधर्ष ना हो

वो युग ही क्या जिसमें हम तुम ना हो

वो युग ही क्या जिसमें हम तुम ना हो

वो पवित्रता ही क्या जो हमारे प्रेम के जैसी ना हो

वो भरोसा ही क्या जो हमारे जैसा ना हो

वो हार भी क्या जिसके आगे

जीत भी बहुत छोटी ना हो

वो हि्दय ही क्या जिसमें प्रेम ना हो

वो सुंदरता ही क्या जिसमें शीतलता ना हो

वो वीरता ही क्या जिसमें दया ना हो

आपके भीतर अगर प्रेम से भरा हि्दय है तो

आप को कोई तीर्थयात्रा की आवश्यकता नहीं है

क्योंकि ईश्वर अपना तीर्थ छोड़कर स्वंय

आपके हि्दय को ही अपना स्थान बना चुके

लाख तूफान ने मेरी कश्ती को

डूबोने की कोशिश की

मगर एक मेरी कश्ती है जो डूबती ही नहीं है

हर तूफान से हमेशा लड़ती रहती है और

हर बार हर तूफान से बच कर निकल जाती है

हि्दय में बस प्रेम ही प्रेम रचा बसा है

क्योंकि इस कश्ती को चलाने वाले के

हि्दय में बस प्रेम ही प्रेम रचा बसा है

जो प्रेम जैसे भयंकर तूफान का

सामना रोज करता है

तो उसके सामने ये समंदर का

तूफान तो बच्चा है

क्या होगा अगर मै हार ही गया तो

तुम कौन सा जीतकर भी जीत जाओगो

ये तुम्हारी जीत भी मेरे

हार के सामने बौनी होगी

कहानी वही तो अच्छी होती है जिसमें असीम प्रेम होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *